Ultraviolette F77 Mach 2 अब डिजाइन में देखने में बेशक ये पुरानी f77 जैसी लग रही होगी लेकिन इन टर्म्स ऑफ कुछ टेक्नोलॉजी फीचर्स और इसके प्राइस और रेंज को लेकर भी कुछ डिफरेंस अब इस नए Ultraviolette F77 Mach 2 वर्जन ऑफर कर रही है तो क्या चेंज हुए हैं फीचर्स में क्या तब्दीलियां हुई है क्या प्राइस अब इस नए माक टू वर्जन का Ultraviolette ने रखा है बात करने वाला हूं उन सभी के बारे में आपसे इस आर्टिकल में

Ultraviolette F77 Mach 2 Key Specs

Ultraviolette Mach 2 Mach 2 Recon
Peak Power 27kw(36.2hp) 30 kW (40.2hp)
Peak Torque 90 nm 100 nm
Max Speed 155km/h 155 km/h
0-60 kmph 2.9 sec 2.8 sec
0-100 kmph 7.8 sec 7.9 sec
Battery Pack SRB7 SRB10
Energy Capacity 7.1 kWh 10.3 kWh
Charging Port IEC 62196-6 IEC 62196-6
12Kw DC FAST CHARGING 20% – 80% in 45 min 20% – 80% in 60 min
Weight 197 kg 207 kg

Ultraviolette F77 Mach 2 All Specifications Download:-

यह भी पढ़ें: Supertech Electric Bike in India 2024 भारत मे हुई Launch दमदार इलेक्ट्रिक बाइक, Features जानकर हो जाओगे हैरान

Ultraviolette F77 Mach 2 डिजाइन में हुई चेंज

Ultraviolette F77 Mach 2
Ultraviolette F77 Mach 2

बात करते हैं इसकी डिजाइन के बारे में क्या-क्या चेंज हुई है डिजाइन में हाला की कोई चेंज नहीं हुई है फ्रंट साइड रियर सब कुछ पहले जैसा ही है एलडी हेड लैंप्स हैं वही अग्रेसिव स्टाइलिंग डिजाइनिंग फुली फेड बाइक वाला और जो अल्ट्रावायलेट एक चीज क्लेम करती है कहीं भी आपको इसके एक्सटीरियर में बोल्ट्स देखने को नहीं मिलेंगे

तो वो एक चीज फिट और फिनिश को लेकर अभी भी काफी सॉर्टेड इस f77 के मार्कट वर्जन में फील होती है यहां पे अप साइड डाउन फोक्स दिए गए हैं व्हील का साइज सब कुछ सेम है कोई चेंज नहीं हुआ है एलॉय व्हील्स भी सेम है कोई चेंज नहीं हुआ है ड्यूल चैनल ABS के साथ ये बाइक आती है लेकिन इन टर्म्स ऑफ टेक्नोलॉजी या कहीं कि सेफ्टी टेक थोड़े एडिशंस इस माक 2 वर्जन में अल्ट्रा वालेट ने किए हैं इस f77 के

Ultraviolette F77 Mach 2 Extra Feature

अब चेंजेज इन टर्म्स ऑफ फीचर्स जो हैं जो एडिशन यहां देखने को मिल रहे हैं यहां पे जो इसका डिस्प्ले है वो सब सेम है कोई चेंज नहीं है यहां पे कलर डिस्प्ले आपको देखने को मिलता है अंदर जाएंगे मेन्यू में तो यहां पे आपको एक कंट्रोल्स में आपको परफॉर्मेंस मोड का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें आपको ड्यूल चैनल ABS का ऑप्शन मिलता है

उसके बाद रीजन में जाएंगे तो यहां पे आपको 10 लेवल का रीजन मिलता है यानी 10 सेटिंग्स मिलती है रीजन के लिए जो आप सेट करना चाहते हैं तो वो ऑप्शन यहां पर अब नया इसमें देखने को मिलता है इस f77 के अंदर इसके अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल का भी ऑप्शन अब दिया गया है इस पे भी आपको तीन लेवल मिलते हैं t1 t2 t3 तो ये कुछ ऑप्शन इन टर्म्स ऑफ़ ट्रैक्शन कंट्रोल भी इस f77 की मार्कट वर्जन में अल्ट्रा वायलेट ऑफर कर रही है

अब इसके सेफ्टी फीचर जो है डीएससी यानी कि डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल को लेके अब ड्यूल चैनल ABS ट्रैक्शन कंट्रोल ऑलरेडी है लेकिन उन दोनों को कंबाइन करके जब रिक्वायरमेंट है तो वहां पर वो डीएससी एक्टिव होगा तो ये कुछ कॉमिनेशन इन टर्म्स ऑफ फीचर या कहे कि एडिशन इन टर्म्स ऑफ सेफ्टी फीचर इस f77 के मार्कट वर्जन में देखने को मिल रहा है

Ultraviolette F77 Mach 2 वेरिएंट्स का ऑप्शन

इसके अलावा बात करें जो इसमें वेरिएंट्स ऑफर करे जा रहे हैं दो वेरिएंट्स का ऑप्शन रहने वाला है एक है इसका रेकोंन वेरिएंट माक 2 का और इसमें और एक ओरिजिनल वेरिएंट का ऑप्शन रहेगा वहां पर 9 कलर का ऑप्शन रहने वाला है जिनको तीन कैटेगरी में या तीन वेरिएंट्स में कहीं कि डिवाइड करा गया है एस्ट्राइक, लेजर और शैडो वहां पर अलग-अलग कलर के ऑप्शंस रखे गए हैं

Ultraviolette F77 Mach 2 Motor Power Increase

अब चेंज जो हुआ है वह पावर को लेके हुआ है टॉक को लेके हुआ है तकरीबन 2 बीएचपी के आसपास पावर इसका इंक्रीज हुआ है और अराउंड 5 न्यूटन मीटर के आसपास इसका टॉक इंक्रीज हुआ है हालांकि बैटरी पैक का जो साइज है वहां पर कोई चेंज नहीं हुआ है फिर इसके अलावा 10.5 किलोवाट आर का भी बैटरी पैक दिया जाएगा

जिसमें आपको 323 किमी का आईडीसी रेंज ऑफर करा जा रहा है अब रेंज में भी कुछ हद तक बढ़ोतरी हुई है तकरीबन 10 से 15 किमी के आसपास अगर कहें जो रिकन वाला वेरिएंट है उसमें ज्यादा हुई है और जो ओरिजिनल वाला वेरिएंट है वहां भी 5 से 7 किमी के आसपास रेंज में ज्यादा हुई है

Ultraviolette F77 Mach 2 कीमत में हुई बढ़ोतरी

अब प्राइस की बात आती है तो प्राइस जो इसका बेस वेरिएंट है ओरिजिनल वाला वेरिएंट है उसका प्राइस स्टार्टिंग प्राइस रखा गया है अभी फिलहाल इंट्रोडक्टरी प्राइस रखा गया है वो है 2,99,000 एक् शोरूम उसका प्राइस रखा गया है एंड जो इसका रिकॉन वेरिएंट है यानी कि टॉप वेरिएंट है इसकी रेंज 323 किमी है उसका प्राइस 4 लाख एक् शोरूम उसका रखा गया है तो ये चीजें इन टर्म्स ऑफ रेंज इन टर्म्स ऑफ फीचर्स इन टर्म्स ऑफ प्राइस इस अल्ट्रा वॉलेट के F77 में ऑफर कर रही है

Ultraviolette F77 Mach 2 Top Speed

डिज़ाइन में कुछ चेंज नहीं हुआ है कुछ एडिशंस फीचर्स को लेकर रेंज को लेकर प्राइस में चेंज हुआ है और एक चेंज जो हुआ है वो इसकी वारंटी को लेकर हुआ है 8 लाख किमी की वारंटी अब अल्ट्रा वायलेट इस f77 के नए माक 2 के साथ दे रही है स्पीड अल्ट्रा वायलेट इसके रिकॉन वर्जन क्लेम कर रही है माक 2 जो नया वर्जन आया है इसमें 0 टू 60 टच करती है 2.8 सेकंड्स में और टॉप स्पीड है इसकी 155 किमी पर हाउआर की

यह भी पढ़ें: Toyota Fortuner 2024: Unveiling the Leader Edition कम क़ीमत में ज़्यादा Features

1 thought on “Ultraviolette F77 Mach 2 323 किलोमीटर रेंज के साथ भारत में हुई है लॉन्च, जाने क्या होगी प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2024 मैं New Mahindra Thar का Earth Edition हुआ लंच PM Kisan Samman Nidhi 16 Installment 2000 Rupees OnePlus Watch 2 ड्यूल इंजन के साथ 100 घंटे तक चलेगा यह स्मार्ट वॉच Samsung S24 Ultra 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लंच हो चुका है, snapdragon 8 GEN 3 के साथ इतने रुपए में बिकेगा