Contents
Supertech Electric Bike: Supertech एक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटी मैन्युफैक्चर कंपनी में से एक है इन्होंने अभी तक इलेक्ट्रिक स्कूटी बनाते थे लेकिन अब इन्होंने इलेक्ट्रिक सुपर रेसिंग बाइक भी मैन्युफैक्चर कर दी है यह बाइकबिल्कुल मेड इन इंडिया होने वाला है इस बाइक का पूरा पार्ट्स भी मेड इन इंडिया होने वाला है
इस बाइक का टेस्टिंग परपज फिलहाल अभी एग्जिबिशन रखा गया है की लॉन्च डेट वगैरह अभी तक रिवील नहीं हुई है तो चलिए आज के इस आर्टिकल पर हम बात करेंगे इसकी क्या कुछ खास फ्यूचर होने वाला है इसकी प्राइस क्या रखने वाले हैं और कब तक हमें इंडियन मार्केट में देखने को मिलेगा
Supertech इलेक्ट्रिक बाइक के 5 मुख्य विशेषताएँ
1. डिज़ाइन और लुक्स: यह बाइक कावासाकी निंजा की तरह सुपर और आकर्षक डिज़ाइन के साथ आती है। तीन विभिन्न रंगों में उपलब्ध होने के साथ, यह बाइक आकर्षक और मॉडर्न लुक्स के साथ आती है।
2. सुरक्षा और सस्पेंशन: इसमें 37mm का टेली स्पॉक सस्पेंशन और रियर डिस्क ब्रेक्स होते हैं, जो सुरक्षित और स्थिर राइडिंग का अनुभव प्रदान करते हैं।
3. बैटरी और प्रदर्शन: इसमें 72 वॉल्ट 60Ah की बड़ी बैटरी है, जो 1500 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। एक चार्ज पर यह बाइक 120 किलोमीटर तक चल सकती है।
4. मोटर और प्रदर्शन: इसमें 2000 वॉट का ड्यूल चैनल मोटर है, जो टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचाता है। यह बाइक 0 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड में 7-8 सेकंड में जाती है।
5. विशेषताएँ: इसमें डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ सिस्टम, LED हेडलैम्प, डुअल टेल लैंप, IP रेटिंग, और एक्स्ट्रा स्पीकर सिस्टम जैसी विशेषताएँ होती हैं।
इस बाइक की कीमत लगभग 2 लाख से 2.5 लाख रुपए हो सकती है और इसका लॉन्च अनुमानित रूप से नवंबर या दिसंबर 2024 में हो सकता है।
Supertech Electric Bike लुक्स और डिजाइन
सबसे पहले बात करते हैं इसका लुक्स और डिजाइन के बारे में दिखने में आपको बिल्कुल कावासाकी निंजा जैसे ही सुपर बाइक होने वाला है फ्रंट साइड की बात करो तो आपके यहां पर प्लास्टिक फ्रेम के साथ ही देखने को मिलेगा इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा रेड, ब्लैक और ब्लू
इसमें 37mm का टेली स्पॉक सस्पेंशन डाले गए है रियर में आपको डिस्क मिल जाती है फ्रंट में आपको ड्यूल डिस्क मिल जाती है यहां पर आपको एबीएस देखने को नहीं मिलेगा लेकिन सेफ्टी वाइज हमको ड्यूल डिस्क देखने को मिल जाती है टायर साइज की बात करूं तो 100 सेक्शन का टायर देखने को मिल जाता है
जेपर वाला जो कि एमआरएफ का आता है ट्यूबलेस टायर और रियर की बात करूं तो रियर में आपको अराउंड से 120/17 इंच का जो है ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाता है जो काफी ज्यादा बढ़िया है और डायमंड का टलर रहने वाला है
Supertech Electric Bike Battery And Charger
अब बात करते हैं इसके बैटरी के बारे में इसमें जो है 72 वॉल्ट 60Ah का एक बड़ी बैटरी दिया जाएगा जो की 1500Watt फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा एक सिंगल चार्ज पर आप तो 120Km तक आप जा सकते हो
Supertech Electric Bike Motor
अब बात करते हैं इस बाइक के मोटर के बारे में इसमें जो मोटर दिया गया है एक 2000watt की डुएल चैनल मोटर है इसमें आपको टॉप स्पीड 120Km की होने वाला है इसमें आपको 0-120 की स्पीड 7-8 सेकंड के अंदर देखने को मिलने वाला है और इस बाइक पर 3 गियर ऑप्शन देखने को मिलेगा पहले केयर में 75 तक की स्पीड जाती है दूसरा गियर में 90 तक की स्पीड आप जा सकते हो और तीसरा गियर में 120 की स्पीड अब जा सकते हो इसमें आपको रिवर्स ऑप्शन भी दिया गया है
Supertech Electric Bike Other Feature
बात करते हैं इस बाइक के कुछ और फीचर के बारे में इसमें आपको डिजिटल डिसप्ले देखने को मिल जाएगा जिसमें आपको ब्लूटूथ सिस्टम भी देखने को मिलने वाला है फ्रंट साइड में एलइडी हेडलैंप और बैक साइड में डुअल टेल लैंप भी देखने को मिलेगा कंपनी का कहना है यह बाइक IP रेटिंग के साथ आने वाली है
वाटर प्रूफ के साथ-साथ फायर प्रूफ भी आपको देखने को मिल जाएगा और इस बाइक में इंजन साउंड के तौर पर आपको एक्स्ट्रा स्पीकर सिस्टम भीदिया गया है जिसमें आपइंजन साउंड के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्ट करके म्यूजिकभी सुन सकते हो
Supertech Electric Bike Price & India Launch Date
बात करते हैं इस बाइक के प्राइसिंग के बारे में इस बाइक को इंडिया एक्स शोरूम प्राइस रखा गया है 2 लाख से 2.5 लाख रुपए तक अब बात करते हैं इसकी लॉन्च डेट के बारे में कंपनी का कहना है इस बाइक का फाइनल टेस्टिंग अभी तक कंप्लीट नहीं हुए हैं इस बाइक को लॉन्च करने वाले हैं
इस साल का नवंबर या दिसंबर महीने को लॉन्च कर दिया जाएगा अभी तक इतना ही इनफॉरमेशन बाहर निकाल कर आई है जैसे ही पूरा इनफार्मेशन निकाल कर आएगी मैं आप सभी लोग को अपडेट कर दूंगा
यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar Ns 400 टीज़र हुई रिवील, 3 मई को भारत में होगी लॉन्च, जाने फ्यूचर और कीमत
1 thought on “Supertech Electric Bike in India 2024 भारत मे हुई Launch दमदार इलेक्ट्रिक बाइक, Features जानकर हो जाओगे हैरान”