मदर्स डे कब है? 

2024, 12 मई 

Mothers Day 2024: आज हम इस आपको बताएंगे साल 2024 में मदर्स डे कब है मदर्स डे की शुरुआत कब हुई मदर्स डे क्यों मनाया जाता है और इसका महत्व क्या है 

भारतीय संस्कृति में माता की पूजा और उपासना की परंपरा प्राचीन काल से ही चली आ रही है मदर्स डे एक ऐसा दिन है जिस दिन मां के सम्मान के लिए उन्हें स्पेशल फील कराया जाता है हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे यानी कि मातृ दिवस मनाया जाता है कहते हैं कि दुनिया में सबसे खूबसूरत और प्यार भरा रिश्ता कोई है तो वह है मां

और बच्चे का रिश्ता यह एक ऐसा अटूट रिश्ता होता है जो बिना किसी शर्त और स्वार्थ के जिया जाता है मां के त्याग और बलिदान को याद करने और सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है आइए जानते हैं साल 2024 में मदर्स डे कब है इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई इसे क्यों मनाते हैं और इसका महत्व क्या है 

मदर्स डे की शुरुआत कैसे हुई 

मदर्स डे की शुरुआत का श्री अमेरिका की एना एम जार्विस को जाता है एना का जन्म अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में हुआ अपनी मां की याद में उन्होंने इस दिन को सेलिब्रेट करना शुरू किया सबसे पहले मदर्स डे 8 मई 1914 को अमेरिका में ही मनाया गया तब से आज तक मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है 

मदर्स डे क्यों मनाते हैं 

मां के त्याग और बलिदान को याद करने और इन्हें सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है इस दिन हर कोई अपनी मां को सम्मान देता है और उनके साथ समय बिताता है सभी अपने प्रेम को अलग-अलग तरीके से प्रदर्शित करते हैं बहुत से लोग इस दिन मां को स्पेशल फील करवाने के लिए स्पेशल गिफ्ट भी देते हैं 

मदर्स डे 2024 में कब है 

साल 204 में मदर्स डे 12 मई रविवार को है हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है यह दिन मा को समर्पित होता है मदर्स डे का महत्व हर मां को समर्पित मदर्स डे उनके योगदान और समाज में आपकी भूमिका को सेलिब्रेट करने के लिए मनाया जाता है

\इस दिन की शुरुआत एना जार्विस ने की थी करीब 111 साल से यह परंपरा चली आ रही है मां के समर्पण और त्याग को सम्मान देने के लिए यह दिन मनाया जाता है कहते हैं कि भगवान हर जगह नहीं हो सकता इसीलिए उसने माप बनाया मातृत्व शक्ति और समाज में माताओं के प्रभाव को बढ़ाने के रूप में इस दिन का खास महत्व है 

Mother’s Day Image

Mothers Day 2024
Mothers Day 2024

Mother’s Day Gift Ideas 2024

आज हम आपके लिए इस मदर्स डे पर मां को देने के लिए कुछ जबरदस्त गिफ्ट आईडियाज लेकर आए हैं तो चलिए जानते हैं वह कौन से गिफ्ट है जो मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी लेकर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं

उनकी पसंदीदा मूवी देखें 

अगर आपके मन में कोई खास मूवी टीवी शो पसंद करती हैं तो आप उनकी पसंद की मूवी या कोई अन्य टीवी शो उनके साथ बैठकर देख सकते हैं और साथ में समय बिता सकते हैं 

केक बना सकते हैं 

मदर्स डे पर आप अपनी मॉम के लिए अपने हाथों से केक बना सकते हैं अगर आपको एक बनाना नहीं आता तो आप ऑनलाइन वीडियोस देख कर भी बना सकते हैं को आप चाहे तो आप मां का फोटो लगाकर अपनी मां को और भी अधिक स्पेशल फील करा सकते हैं 

फूल का बुके 

कहा जाता है कि फूलों से अच्छा गिफ्ट कुछ हो ही नहीं सकता बाहर से फूल लाने के बजाय अपनी मां को गार्डन से कुछ फूल चुनकर एक खूबसूरत सा बुके बनाकर दे सकते हैं आपके द्वारा बनाए गए तोफे को देखकर उनका चेहरा खिल उठेगा 

Mother’s Day Status

मां के हाथ की व रोटियां कहीं बिकती नहीं 

महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं 

मां के रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होता 

दुनिया साथ दे या ना दे मां का प्यार कम नहीं होता 

मां की एक आदत खुदा से बहुत मिलती है 

दोनों बड़ी से बड़ी गलती पर भी माफ कर देते हैं 

मांग लो यह दुआ कि फिर यही जहां मिले 

फिर यही गोद मिले फिर यही मां मिले 

प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज है 

कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी मां गुजर जाती है

Happy Mother’s Day

 

स्याही खत्म हो गई मां लिखते लिखते 

उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी 

घर अपना ही होता है मगर अनजान लगता है 

घर में मां ना हो तो घर नहीं खाली मकान लगता है 

मुझे मालूम है मां की द साथ चलती हैं 

सफर की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है 

मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती है 

मां के कदमों में ही तो वह जन्नत होती है 

एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती 

एक मां है जो बिना बोले सब समझ जाती है

Happy Mother’s Day

Read Also:  2024 Ai Whatsapp Upcoming Top Hidden Tricks & Features: जान कुछ अपकमिंग और छुपे हुए फीचर्स के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *