2024 Ai Whatsapp Upcoming Top Hidden Tricks & Features: Whatsapp का इस्तेमाल सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में करोड़ों लोग करते हैं। कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स भी जारी करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने वॉयस स्टेटस में चैट एडिट करने जैसे कई बेहतरीन फीचर पेश किए हैं। इसके अलावा, कंपनी ने कुछ समय पहले स्पैम कॉल से बचने के लिए साइलेंस अननोन कॉल्स नाम से एक शक्तिशाली फीचर पेश किया था।

WhatsApp यूजर्स के लिए आज हम बहुत ही कमाल के फीचर्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं जो चैटिंग का मजा दोगुना कर देंगे। 

Whatsapp Tips & Tricks: Text YourSelf

बात करते हैं सबसे पहली फीचर के बारे में जिसका नाम है Text YourSelf पहले सभीलोग व्हाट्सएप को अपने नोटपैड के जैसे इस्तेमाल करने के लिए किसी भी ब्लॉक किया हुआ कौनटेक्ट लिस्ट के अंदर सभी डिटेल्स लिखने के बाद उसको सेंड कर दिया करता था ऐसा करने पर ब्लॉक होने के वजह से उनको यह मैसेज नहीं जाता था और अनब्लॉक करने पर रिसेंट भेजा गया सभी मैसेज उनके पास पहुंच जाता था उससे बचने के लिए व्हाट्सएप ने अभी यह नया फ्यूचर लेकर आ रहा है Text YourSelf तो इसमें आप खुद को ही मैसेज करके नोटपैड के जैसा इस्तेमाल कर सकते हो 

Whatsapp Tips & Tricks: Unblock Yourself

अब बात करते हैं नेक्स्ट फ्यूचर के बारे में जिसका नाम है Unblock Yourself तो कई बार किसी रीजन के वजह से आपके दोस्त रिश्तेदार और गर्लफ्रेंड आपको ब्लॉक कर देते हैं उसे दौरान आप उनको मैसेज या कुछ फोटो वीडियो वगैरा आप उनको सेंड नहीं कर पाते हो लेकिन अब यह फीचर अपने आपको अनब्लॉक कर सकते हो 

स्टेप 1. सबसे पहले अपना व्हाट्सएप अकाउंट परमानेंट डिलीट करें

स्टेप 2. उसके बाद फिर से वही नंबर सेव्हाट्सएप अकाउंट बना ले

स्टेप 3. अब उनका व्हाट्सएप ब्लॉक अनब्लॉक हो जाएगा

Whatsapp Tips & Tricks: Screen Sharing

अब बात करते हैं नेक्स्ट फ्यूचर के बारे में जिसका नाम है Screen Sharing तो यह जोफीचर्स है अपकमिंग अपडेट के साथ मिलने वाला है आप अगर आपके फोन में किसी भी तरह काम कर रहे हो अगर आपके दोस्त आपको वीडियो कॉल करके आपको दिखाने के लिए बोले तो उसे दौरान आपको दूसरे फोन से वीडियो कॉल करके उनको स्क्रीन दिखाना पड़ेगा लेकिन इस फ्यूचर आने के बाद सेम फोन से वीडियो कॉल करके स्क्रीन शेयरिंग करके दिखा सकते हो और यह स्क्रीन शेयरिंग खाली व्हाट्सएप में ही काम करेगा

2024 Ai Whatsapp Upcoming Top Hidden Tricks & Features
2024 Ai Whatsapp Upcoming Top Hidden Tricks & Features

Whatsapp Tips & Tricks: Ai Meta

अब बात करते हैं नेक्स्ट फ्यूचर के बारे में जिसका नाम है AI Meta यह जो फीचर्स है अभी बेटा वर्जन में रोल आउट कर दिया गया है नेक्स्ट अपडेट के साथ हम सभी लोग को यह फीचर्स देखने को मिल जाएगा बेसिकली यह फीचर्स आपको चार्ट एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए बनाया गया है आप किसी को भी चार्ट करने के दौरान ChatGPT के जैसा इस्तेमाल कर सकते हो और AI Meta आपको सभी तरह का जवाबों का सवाल लिखकर आपको दे देगा AI Meta से आप कुछ भी प्रॉन्प्ट लिख सकते हो फोटो जनरेट कर सकते हो इमोजी बना सकते हो और भी बहुत सारे फीचर्स इसमें कर पाओगे

Whatsapp Tips & Tricks: Sending HD Pictures

अब बात करते हैं नेक्स्टफीचर के बारे में जिसका नाम है Sending HD Pictures यह फीचर्स ऑलमोस्ट सभी के फोन में अपडेट के साथ आ चुके हैं लेकिन अभी तक बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल नहीं करपाते अभी तक बहुत सारे लोग फोटो और वीडियो भेजने के लिए उसको डॉक्यूमेंट्री में कन्वर्ट करके भेजते हैं ताकि उन फोटो और वीडियो एचडी क्वालिटी में आप सेंड कर पाऊं लेकिन अभी वह फ्यूचर डायरेक्टली आपके स्क्रीन के ऊपर ऑप्शन दिखाईदेता है आप किसी को अभी फोटो भेजते हो तो आपको स्क्रीन के ऊपर एचडी एक सिंबल दिखाई देता उन पर क्लिक करके आप फुल एचडी क्वालिटी फोटो और वीडियो भेज सकते हो

Whatsapp Tips & Tricks: Protect IP Address

अब बात करते हैं सबसे लास्ट फीचर के बारे में जिसका नाम है Protect IP Address तो यह फ्यूचर काम कैसे करते हैं अभी तक आप जितने भी व्हाट्सएप कॉल में बातकरते थे आप सोचते हैं की आपकी कॉल कोई भी नहीं सुन सकता लेकिन ऐसा नहीं है आपके कॉल भी ट्रैक किया जा सकता है इसके लिए ही व्हाट्सएप ने एक नई फ्यूचर अपडेट कर दिए हैं उसे फ्यूचर के वजह से आपके कॉल कोई भी ट्रैक नहीं कर पाएगा उसके लिए आपकी सेटिंग्स में जाकर प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस वाला जो फ्यूचर है उसको अनेबल कर दीजिए 

ये भी पढ़ें:

  1. Realme GT 6T: भारत का पहला Snapdragon 7+ GEN 3 चिपसेट के साथ 27 May को लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन
  2. iQOO Z9X 5G Amazon इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म, 6000mAh बैटरी के साथ क्या कुछ मिलेगा खास

2024 Ai Whatsapp Upcoming Top Hidden Tricks & Features

यह था कुछ 2024 Ai Whatsapp Upcoming Top Hidden Tricks & Features के बारे में आपको अगरयह ट्रिक पसंद आए तो इसे जरूर शेयर कर दीजिएगा और ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहेगा

1 thought on “2024 Ai Whatsapp Upcoming Top Hidden Tricks & Features: जान कुछ अपकमिंग और छुपे हुए फीचर्स के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *