iQOO Z9X 5G Amazon

iQOO Z9X 5G Amazon

iQOO Z9X 5G Amazon Highlight Key Feature

  • iQOO Z9X 5Gटेक में एक आकर्षक डिज़ाइन, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच IPS डिस्प्ले और एक स्नैपड्रैगन 6 GEN 1 चिपसेट है,
  • जो 16 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है।
  • 4+128GB, 6+128GB और 8+128GB वैरिएंट के विकल्पों के साथ, इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट, UFS 2.2 स्टोरेज और LPDDR4X रैम की सुविधा है।
  • मुख्य आकर्षण इसकी 6000mAh बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • प्रतिस्पर्धी कीमत लगभग 13,499 होने की उम्मीद है, यह अपने सेगमेंट में एक ठोस ऑल-राउंडर होने का वादा करता है।

iQOO तैयार है एक और स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च करने के लिए स्मार्टफोन का नाम है iQOO Z9X 5G यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट के अंदर16th मई को लॉन्च करने वाला है ऑफीशियली इसका इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर जा चुका है अमेजॉन के ऊपर स्मार्टफोन को लिस्ट कर जा चुका है तो आज के इस आर्टिकल में इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में बात करेंगे 

iQOO Z9X 5G Amazon India Launch Date

सबसे पहले बात कर लेते हैं यहां पर iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट के बारे में तो 16 मई को ये ऑफिशियल इंडियन मार्केट के लिए लॉन्च करा जाएगा आईक्यू इंडिया ने ऑफिशियल यहां पर कंफर्म कर दिया है 

iQOO Z9X 5G Amazon full Specifications

iQOO Z9X 5G Amazon
iQOO Z9X 5G Amazon

Design: बिल्ड क्वालिटी डिजाइन और फर्स्ट लुक की अगर हम बात करें यहां पर फिर से आपको बॉक्सी टाइप का डिज़ाइन देखने को मिलेगा बैक में ड्यूल कैमरे का सेटअप है यह बार कैमरा मॉड्यूल को थोड़ा बहुत यहां पर चेंज करा गया है दिखने में वही टिपिकल iQOO कर रेगुलर मॉडल जैसा दिया गया है 

Display: डिस्प्ले का अगर हम बात करें यहां पर आपको 6.78 इंच का एक सेंटर पंचल के साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ में एक आईपीएस डिस्प्ले दिया जाएगा साथ में 1000 nits की पिक ब्राइटनेसभी मिलने वाला है

RAM And ROM: Ram और Rom की अगर हम बात करें इंडियन मार्केट में टोटल ये तीन विरट में लॉन्च करा जाएगा 4+128 से बेस वेरिएंट स्टार्ट होगा उसके बाद आपको 6+128 और 8+128 वाला वेरिएंट भी दिया जाएगा हाइब्रिड सिम स्लॉट आपको देखने को मिलेगा साथ ही में ufs2.2 का स्टोरेज टाइप और lpddr4x वाला रम टाइप भी यहां पर दिया जाएगा 

Processor: परफॉर्मेंस की अगर हम बात करें जो कि स्मार्टफोन का हाइलाइटिंग फीचर रहेगा क्योंकि यहां पर आपको Snapdragon 6 GEN 1 वाला एक 5g चिपसेट मिलेगा जो कि 4nm टेक्नोलॉजी पे बेस्ड रहेगा 

Camera: कैमरा की बात करें तो यहां पर आपको बैक में ड्यूल कैमरे का सेटअप मिलेगा 50 + 2 मेगापिक्सल का जबकि 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा 

Software and security: एंड्राइड वर्जन और UI कि अगर हमबात करें Android 14 ऑटो द बॉक्स आपको देखने को मिलेगा साथ में Funtoch OS का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा सेंसर आपके यहां पर सारे देखने को मिल जाएंगे  साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर फेस अनलॉक का फीचर 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट भी मिलेगा और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट भी इस बार दिया जाएगा 

Battery: बैटरी लाइफ की अगर हम बात करें जो कि फिर से ये स्मार्टफोन का हाइलाइटिंग फीचर है क्योंकि यहां पर आपको 6000mAh की एक बड़ी सी बैटरी मिलेगी टाइप सी पोर्ट के साथ में डिवाइस सपोर्ट करेगा 44 वाट की फास्ट चार्जिंग को और आउट ऑफ द बॉक्स आपको फास्ट चार्जर भी देखने को मिलने वाला है 

ये ओवरऑल यहां पर आपको कंप्लीट स्पेक्स देखने को मिलेंगे अपकमिंग iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन के इंडियन रिटेल यूनिट में 

यह भी पढ़ें:

iQOO Z9X 5G Amazon Indian Price

अब बात कर लेते हैं सबसे इंपॉर्टेंट चीज के बारे में क्या कुछ प्राइस पॉइंट पर iQOO इससे इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाला है जो 4+128 GB वाला वेरिएंट्स है बताया जा रहा है इंडियन मार्केट में लॉच होगा 13,499 में और पहले फ्लैश सेल में आपको 1000 रुपए का बैंक डिस्काउंट मिलेगा और पहले फ्लैश सेल में विद बैंक ऑफर के साथ में बताया जा रहा है 12,500 रुपए के हो सकता है तो अगर आपका बजट है अराउंड 12,500 रुपए 

आपको एक सॉलिड ऑल राउंडर स्मार्टफोन चाहिए डेफिनेटली ये स्मार्टफोन का वेट करना तो बनता है आप मुझे कमेंट करके बताना अपकमिंग iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन के ओवरऑल फास्ट लुक आपको कैसे लगे स्पेक्स कैसे लगे आपके हिसाब से इसकी इंडिया प्राइस पॉइंट क्या होनी चाहिए

iQOO Z9X 5G Amazon FAQ

प्रश्न: iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन का भारत में लॉन्च डेट क्या है?

उत्तर: iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन का भारत में आधिकारिक लॉन्च डेट 16 मई है।

प्रश्न: iQOO Z9X 5G में कौन-कौन से वेरिएंट्स उपलब्ध हैं?

उत्तर: iQOO Z9X 5G में तीन वेरिएंट्स हैं: 4+128GB, 6+128GB, और 8+128GB।

प्रश्न: क्या iQOO Z9X 5G में हेडफोन जैक है?

उत्तर: हां, iQOO Z9X 5G में 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट है।

प्रश्न: iQOO Z9X 5G की बैटरी कितने मिलीएम्पीअयट वाली है?

उत्तर: iQOO Z9X 5G में 6000mAh की बड़ी सी बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

प्रश्न: iQOO Z9X 5G के कैमरे कितने मेगापिक्सल के हैं?

उत्तर: iQOO Z9X 5G में ड्यूल बैक कैमरा है जिसमें 50 + 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

1 thought on “iQOO Z9X 5G Amazon इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म, 6000mAh बैटरी के साथ क्या कुछ मिलेगा खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2024 मैं New Mahindra Thar का Earth Edition हुआ लंच PM Kisan Samman Nidhi 16 Installment 2000 Rupees OnePlus Watch 2 ड्यूल इंजन के साथ 100 घंटे तक चलेगा यह स्मार्ट वॉच Samsung S24 Ultra 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लंच हो चुका है, snapdragon 8 GEN 3 के साथ इतने रुपए में बिकेगा