Maruti Dzire 2024: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान में से एक मारुति डिजायर है डिज़ायर को आखिरी बार 2020 में मेकओवर के साथ अपडेट किया गया था जिसमें एक बेहतर इंजन और नया डिज़ाइन शामिल था। फिर भी, डिजायर के लिए जल्द ही एक जेनरेशनल अपग्रेड की उम्मीद है।

मैं बात कर रहा हूं Maruti Dzire 2024 के बारे में यह जो है 4th जेनरेशन Dzire तो बात करते हैं इंटीरियर और एक्सटीरियर डिज़ाइन कैसी होगी क्या प्राइस रहने वाली है कब तक इस इंडियन मार्केट के अंदर देखने को मिलेगा इसकी फ्यूचर क्या रहने वाली है इंजन ऑप्शन क्या दिया जा रहा है सब कुछ बात करेंगे आज के इस आर्टिकल पर 

Maruti Dzire 2024 Highlight

  • बड़ी टचस्क्रीन: मौजूदा मॉडल में 7-इंच यूनिट की जगह 9-इंच टचस्क्रीन आने की उम्मीद है और इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ-साथ कनेक्टेड कार तकनीक भी शामिल होगी।
  • सनरूफ़: 2024 डिजायर में सनरूफ होने की उम्मीद है, जो अपने सेगमेंट में पहली बार है
    आंतरिक विशेषताएँ: डिजायर में फ्लोटिंग 9-इंच टचस्क्रीन, स्टीयरिंग-माउंटेड क्रूज़ कंट्रोल और इंफोटेनमेंट बटन, एक बड़ा डिजिटल एमआईडी (मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले), ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और बिना चाबी के एंट्री और गो होने की उम्मीद है।
  • इंजन: डिजायर अपने 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन को स्विफ्ट के साथ साझा करेगी, जो जापानी बाजार में 82hp और 108Nm का टॉर्क पैदा करता है।
  • कीमत: 2024 डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख से 10 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

Maruti Dzire 2024 exterior Design

Maruti Dzire 2024
Maruti Dzire 2024

सबसे पहले बात करते हैं एक्सटीरियर डिजाइन के बारे में तो एक्सटीरियर यहां पे आपको बिल्कुल नई वाली स्विफ जैसा ही मिलेगा यानी कि बिग साइज के यहां पे हेड लैंप अवेलेबल रहेंगे बड़े साइज में आपको डे टाइम रनिंग लाइट्स मिल जाएंगी

साथ ही में नई डिजाइन की यहां पे ग्रिल देखने को मिलेंगे फ्रंट ग्रिल काफी ज्यादा स्पोर्टी लगने वाली है पहले के कंपैरिजन में साथ में यहां पे जो फॉग लैम हाउज है वो भी आपको ऑल न्यू मिलेगी नए डिजाइन की ग्रिल में आपको पियानो ब्लैक फिनिश मिल जाएगी थिक सराउंड्स के साथ और  पियानो ब्लैक फिनिश फॉग लैंप हाउसिंग के पास भी अवेलेबल रहेगी

साइड की तरफ आप देखेंगे तो ज्यादा कुछ चेंजेज नहीं करेगी एलॉय व्हील्स यहां पे न्यू डिजाइन के 16 इंच के एलॉय व्हील्स आपको मिलल जाएंगे ORBM और डोर हैंडल में यहां पे कोई भी चेंजेज नहीं करेगा और यहां पे फर्स्ट इन सेगमेंट आपको सनरूफ अब मिल जाएगी

साथ ही में रियर डिजाइन भी थोड़ा बहुत चेंज करा जा रहा है रियर का बंपर न्यू डिजाइन का आपको मिलेगा और जो आपको टेला मिलेंगे वो भी पहले से ज्यादा थिक यानी कि ब्रॉड मिलेंगे 

Maruti Dzire 2024-interior

 

अब बात करते हैं इंटीरियर्स के बारे में कुछ नई वाली स्विफ्ट की तरह इंटीरियर आपको देखने को मिल जाएंगे डुएल टोन इंटीरियर थीम मिलेगा सिमिलर वुडन फिनिश के साथ देखने को मिलेगा लेआउट आपको ऐसे ही मिलेगा जैसे बाकी मारुति कार में देखने को मिलता है

मटेरियल क्वालिटी थोड़ी आपको यहां पे बेटर मिलने वाली है स्टेयरिंग व्हील का डिजाइन एगजैक्टली सेम मिलने वाला है यहां पे क्योंकि ये न्यू जनरेशन है तो हो सकता है यहां पे आपको कंफर्ट ज्यादा मिले और रियर सीट पैसेंजर्स के लिए स्पेस भी ज्यादा मिले और यहां पे इवन जो कशनिंग है वो भी पहले से ज्यादा इंप्रूव करी जाएगी

जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है वो बिल्कुल नए डिजाइन का है एनालॉग ही मिलता है डिजिटल नहीं दिया गया है लेकिन नए डिजाइन का आपको क्लस्टर मिलेगा साथ में बिग साइज की 9 इंचे का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाएगा जिसमें वालेस apple कार प्ले एंड्राइड ऑटो गाड़ी की माइलेज इंफॉर्मेशन सब कुछ आपको इंफॉर्मेशन वहां पे मिल जाएगी और यह स्क्रीन वही सेम रहेगी जैसे कि बाकी maruti कर में दी गई है 

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Swift 2024 भारत में लॉन्च डेट हुई कंफर्म, मात्र 6 लख रुपए से शुरू जाने फीचर्स इंजन और कीमत के बारे में

features

Maruti Dzire 2024

अब बात करते हैं हम यहां पे नए फीचर्स के बारे में क्या-क्या आपको नए फीचर्स मिलने वाले हैं तो यहां पे आपको सनरूफ मिल जाएगी सिक्स एयर बैग्स 9 इंचे का इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस apple कार प्ले एंड्राइड ऑटो

और अरकोनिक साउंड के साथ 360 डिग्री कैमरा भी अवेलेबल रहेगी वायरलेस चार्जिंग कनेक्ट कर टेक्नोलॉजी टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम फ्रंट फुटवेल लाइट और ऑल न्यू डिजाइन के 16 इंच के एलॉय व्हील्स आपको मिल जाएंगे 

Maruti Dzire 2024-update engine

अब बात करते हैं इंजन ऑप्शन के बारे में तो जो पहले आपको मिलता था वो था 1.2 लीटर 4 सिलेंडर k12c पेट्रोल इंजन अब यहां पे अवेलेबल है न्यू इंजन जो है z12E लेकिन ये आपको मिलेगा 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन फोर सिलेंडर से थ्री सिलेंडर है और ये नेचुरली एस्पिरेटर ही है टर्बो चार्ज नहीं है

तो आपको इंजन में नॉइस फील होगा ओवरऑल आपको यहां पे माइलेज बेटर मिल जाएगी यहां पे आपको मिलेगा 81 बीएप टॉर्क 108 NM का ट्रांसमिशन फाइव स्पीड मैनुअल और AMT गियर बॉक्स अवेलेबल रहेगा माइलेज पहले से बहुत बेटर है 24.5 kmpl का माइलेज देखने को मिलेगा और Dzire में आपको सीएनजी का ऑप्शन भी मिलेगा 

Maruti Dzire 2024- Price & Launch Timeline

बात करते हैं प्राइस और लॉन्च डेट के बारे में तो हम नई डिजायर की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं। वर्तमान में, डिजायर की कीमत 7.64 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.93 लाख रुपये (ऑन-रोड) तक जाती है।जो इसका प्राइस है वो 20 से 30000 इंक्रीज करा जाएगा

साथ में जो इसकी लॉन्च डेट है वो है एक्सपेक्टेड अगस्त सितंबर तो इन दोनों महीनों के बीच में गाड़ी लॉन्च कर दी जाएगी और अभी कुछ टाइम बाद और भी इसकी डिटेल्स आने वाली है जैसे ही डिटेल्स आती है मैं अपडेटकर दूंगा

यह भी पढ़ें: Ampere Nexus Electric Scooter: भारत में हुआ लॉन्च,136 किमी की रेंज किंमत जानकर हो जाओगे हैरान

 

1 thought on “Maruti Dzire 2024 मार्केट में धूम मचाने आ रही है नई मारुति डिजायर, नया लुक और डिजाइनके साथ होगा एंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2024 मैं New Mahindra Thar का Earth Edition हुआ लंच PM Kisan Samman Nidhi 16 Installment 2000 Rupees OnePlus Watch 2 ड्यूल इंजन के साथ 100 घंटे तक चलेगा यह स्मार्ट वॉच Samsung S24 Ultra 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लंच हो चुका है, snapdragon 8 GEN 3 के साथ इतने रुपए में बिकेगा