Contents
Nexus Electric Scooter Key Highlight
Riding Range | 136 Km |
Top Speed | 93 Kmph |
Rated Power | 3300 W |
Seat Height | 765 mm |
Max Power | 4,000 W |
Here’s a closer look at the Ampere Nexus.
6.2- or 7-inch screen (based on variant)
Three-kWh LFP battery
Four-kW motor
93 km/h top speed
3.3 hours to charge
12-inch wheels
765-mm seat height
136-km range#ampere #nexus #electric #scooter #bikeindia pic.twitter.com/qdQCjGEBFN— BikeIndia.in (@bikeindia) April 30, 2024
Ampere Nexus Electric Scooter: भारतीय बाजार में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हो गई है, इस बार ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने अपना शानदार प्रोडक्ट एम्पीयर नेक्सस लॉन्च किया है। 10 हजार किमी की रोड टेस्टिंग के बाद ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने अपना पहला हाई परफॉर्मेंस फैमिली स्कूटर एम्पीयर नेक्सस लॉन्च किया है,
जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,19,900 रुपये है। तो आज के इस आर्टिकल पर हम बात करने वाले हैं इसका डिजाइन कैसे होने वाला है और इसके अंदर क्या-क्या फ्यूचर दिया गया है और बात करने वाले हैं इसका बेस वेरिएंट से लेकर टॉप वैरियंट तक कीमत कितनी रखी गई है।
Ampere Nexus Electric Scooter डिजाइन
शुरुआत डिजाइन वाले एलिमेंट से कर लेते हैं अब एक चीज जो बेहतर पहले के जो स्कूटर्स थे एंपेयर के उनके मुकाबले यहां पर इस नए nexus में लग रही है वो है फिट और फिनिश को लेकर काफी काम किया गया है इस nexus के फ्रंट में अब देखोगे दो कलर कॉन्बिनेशन और ग्लास फिनिश के साथआने वाला है
चार कलर कॉमिनेशन इसमें दिए गए हैं रेड, वाइट, ब्लू और ग्रे कलर इस nexus मैं 12 इंच के टायर्स दिए गए हैं इसमें आपको साइड पैनल में इंडिकेटर देखने को मिल जाएगा और इसमें एलइडी हैडलाइट्स भी दिया गया है बैक साइड में एक बड़ा सा तेल लाइट्स दिया गया है जिसके दोनों साइड में इंडिकेटर देखने को मिल जाएगा और यहां पर आपको एक बड़ा 22 लेटर का बूट स्पेस मिलने वाला है
Ampere Nexus Electric Scooter बैट्री पैक और चार्जिंग
आप बात करते हैं इसके बैट्री पैक और चार्जिंग के बारे में आपको 3 किलो वाट कास्टैंडर्ड बैटरी बैक दिया गया है कंपनी इसका जो रेंज क्लेम कर रही है एक सिंगल चार्ज में 136 kmpl का और इसकी पिक पावर जो है 5.3 BHP आपको देखने को मिलेगा औरठीक-ठाक जो हैवह आपको 35 न्यूट मीटर देखने को मिलेगा
इसमें आपको 93 kmpl का टॉप स्पीड मिलने वाला है इसमें आपको इल्ट एक 3 एंपियर का चार्जर देखने को मिलने वाला है चार बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए 3.3 घंटे का टाइम लगने वाला है उसके अलावा और एक 25 एंपियर का चार्जर ऑप्शन भी है उसमें आपको 2.5 घंटे का समय लगने वाला है
Ampere Nexus Electric Scooter डाइमेंशन
अब बात करते हैं इस गाड़ी के ग्राउंड क्लीयरेंस और डाइमेंशन के बारे में इसमें आपको 170 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगा और 712mm की सीट लेंथ देखने को मिलेगा 765mm की सीट हाइट आपको मिलने वाला है और इसमें आपको 235 mm की फ्लोर बोर्ड स्पेस देखने को मिलने वाला है ओवरऑल डाइमेंशन काफी अच्छी रहने वाली है
Nexus Electric Scooter Display
अब बात करते हैं डिस्प्ले के बारे में इसमें आपको 7 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है यहां पे जो क्लस्टर ऑफ ओवरऑल देखने को मिल रहा है इसको जो आप साइड में जो बटंस दिए गए हैं उनसे भी कंट्रोल कर सकते हैं लेकिन टच से भी आप इसको कंट्रोल कर सकते हैं
इंफॉर्मेशन की बात करूं यहां पे आपको बैटरी परसेंटेज और रेंज कितना है वो इंफॉर्मेशन मिलेगा ब्लूटूथ से अपने फोन को आप इससे पेयर कर सकते हैं तो वो भी इंफॉर्मेशन यहां देखने को मिलेगा इसके अलावा जो है यहां पे ट्रिप स्टैट्स एवरेज स्पीड मैक्स स्पीड सभी इंफॉर्मेशन मिलेगी इसके अलावा मेन्यू में आपको होम सेटिंग्स पे थीम का ऑप्शन मिलेगा अपने हिसाब से थीम चेंज कर सकते हो इसके अलावा डे नाइट मोड का ऑप्शन रहेगा जिससे आप स्क्रीन को वाइट या डार्क कर सकते हैं
Nexus Electric Scooter Price
अब बात करते हैं प्राइस के बारे में उसकी जो बसे वेरिएंट देखने को मिलेगा उसकी प्राइस रखी गई है 1,19,900 रुपए एक्स शोरूम प्राइस और टॉप पीरियड में जो प्राइस रखा गया है 1,29,900 रुपए ओवरऑलस्पेस कुछ यह है अंपायर के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में
यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar NS 400Z भारत में हो गई है लॉन्च, मात्र 1.85 रुपए एक्स शोरूम प्राइस जाने क्या है फीचर्स
1 thought on “Ampere Nexus Electric Scooter: भारत में हुआ लॉन्च,136 किमी की रेंज किंमत जानकर हो जाओगे हैरान”