हाइलाइट्स 

  • Bajaj Pulsar NS400Z दिल्ली पर हुई लॉन्च शुरुआती कीमत 1.85 लाख (एक्स शोरूम कीमत)
  • यह अब तक की सबसे पावरफुल मॉडल और फूल फ्यूचर लोडेड है
  • इसमें 373.3 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन और टॉप स्पीड 155kmpl
Bajaj Pulsar NS 400Z
Bajaj Pulsar NS 400Z

फाइनली जिसका आप वेट कर रहे थे बजाज ने लॉन्च कर दिया Bajaj Pulsar NS400Z इन्होंने इस बाइक को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है इतने कम प्राइस में आपको यह 400 सीसी देखने को मिल रही है इंडियन मार्केट में आपको कोई भी बाइक इतनी कम प्राइस में देखने को नहीं मिल रही थी इस बाइक के बारे में डिटेल कुछ आपको बताने वाला हूं 

यह भी पढ़ें: Ultraviolette F77 Mach 2 323 किलोमीटर रेंज के साथ भारत में हुई है लॉन्च, जाने क्या होगी प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Bajaj Pulsar NS 400Z ex showroom and on road price

सबसे पहले आप लोगों को बता दूं यहां पे इस बाइक का जो प्राइस रखा है कंपनी ने वो ओनली 1,85,000 एक शोरूम प्राइस आपको यह बाइक 2.4 लाख से 2.5 लख रुपए के अंदर ऑन रोड देखने को मिलने वाला है यह बाइक डोमिनार 400 से भी आपको ये सस्ती देखने को मिल रही है 

Bajaj Pulsar NS 400Z Engine specification

इंजन की बात करें तो पल्सर NS400 में 373 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर मिलती है जो 8,800 आरपीएम पर 39.4 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 35 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है। मोटरसाइकिल में राइड-बाय-वायर तकनीक भी है।

Bajaj Pulsar NS 400Z special feature

फीचर्स के मामले में, यह शायद अब तक का सबसे फीचर-पैक पल्सर है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नई फुल-कलर एलसीडी स्क्रीन है। कंसोल में गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ बार-टाइप फ्यूल गेज और टैकोमीटर, स्पीड के लिए एक बड़ा डिस्प्ले और ओडोमीटर और ट्रिप मीटर के लिए एक छोटा रीडआउट मिलता है।

कंसोल के सबसे दाईं ओर एक चौकोर आकार का डॉट-मैट्रिक्स डिस्प्ले है जिसका उपयोग टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए किया जाता है। बाइक में संगीत के लिए नियंत्रण और एक लैप-टाइमर है।

Bajaj Pulsar NS 400Z Tyre size and navigation system

आप लोगों को बता दूं यहां पे आपको जो ग्लास मिल रहा है वो बॉन्डेड ग्लास कलर एलसीडी पैनल मिल रहा है 10 बाय 10 नेविगेशन सिस्टम म्यूजिक कंट्रोलर लैप टाइमर ये सारी चीजों का भी आप इसमें यूज कर सकते हैं उसके बाद यहां पे जो है कंपनी ने ट्रैक्शन कंट्रोल को स्विच ऑफ करने का भी ऑप्शन दिया है

आप डायरेक्शन कंट्रोल को ऑन और ऑफ भी कर सकते हैं ब्रेकिंग में स्पेशल फीचर में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है फ्रंट में 320 mm की प्लेट है रियर में 230 mm के आसपास की जो डिस्क प्लेट है वो आपको आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएगा और टायर साइज में फ्रंट में इस बाइक में आपको 110/70 का टायर साइज है रियर में 140/70 के आसपास का जो टायर साइज है वो आपको इस बाइक में रियर में देखने को मिल जाता है

1 thought on “Bajaj Pulsar NS 400Z भारत में हो गई है लॉन्च, मात्र 1.85 रुपए एक्स शोरूम प्राइस जाने क्या है फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2024 मैं New Mahindra Thar का Earth Edition हुआ लंच PM Kisan Samman Nidhi 16 Installment 2000 Rupees OnePlus Watch 2 ड्यूल इंजन के साथ 100 घंटे तक चलेगा यह स्मार्ट वॉच Samsung S24 Ultra 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लंच हो चुका है, snapdragon 8 GEN 3 के साथ इतने रुपए में बिकेगा