Samsung Galaxy F55 5G: Samsung बहुत जल्दी भारत में Samsung Galaxy F55 5G को लॉन्च करने वाला है जिसमें आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एसओसी, 50 एमपी सेल्फी कैमरा, 50 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा, 5000 एमएएच बैटरी, 45 वॉट फास्ट चार्जिंग, 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले
और भी बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है और साथ ही मैंने आपको इसी स्मार्टफोन की कंप्लीट स्पेसिफिकेशन बताने वाला हूं साथ इसकी क्या प्राइसिंग देखने को मिल सकती है और यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में कब लांच होने वाला है आज की आर्टिकल मैं आप लोगों को कंपलीट डीटेल्स देने वाला हूं
Samsung Galaxy F55 5G के शीर्ष 5 हाइलाइट फीचर:
- 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
- 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा
- 120Hz एमोलेड डिस्प्ले
- 5000mAh बैटरी और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग
- स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर
Samsung Galaxy F55 5G teased in India, coming soon#Samsung #GalaxyF55 #SamsungGalaxyF55 pic.twitter.com/yj8c7ryVaT
— Anvin (@ZionsAnvin) April 29, 2024
Samsung Galaxy F55 5G Full Specifications
Display: बात करें डिस्प्ले के बारे में तो इसमें आप लोग को 6.7 इंच का एक सेंटर पंच होल वाला FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz वाला फ्लैट AMOLED डिस्पले मिलने वाला है तो डिस्प्ले यहां पर आप लोग को काफी अच्छा मिलने वाला है
design: बात करें इसके डिजाइन के बारे में तो सैमसंग के हिस्ट्री में पहली बार आप लोग को लेदर बैग देखने को मिलेगा साथ ही पॉलीकार्बोनेट फ्रेम होने वाला है ट्रिपल कैमरा की हाउसिंग होगी एलईडी क्लास होगा साथ ही सैमसंग का ब्रांडिंग देखने को मिलेगा इस स्मार्टफोन का डिजाइन तो काफी टॉप लेवल का होने वाला है
Battery & Charger: बात करें इसकी बैटरी के बारे में तो यार इसमें आप लोग को 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है जिसको चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट होने वाला है और डिवाइस सपोर्ट करेगा 45watt फास्ट चार्जिंग के साथ हो सकता है कि इसमें भी आप लोग को बॉक्स के अंदर एडेप्टर नहीं मिलने वाला है
Camera: बात करें इसकी कैमरा की बारे में तो यहां पर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप की हाउसिंग मिलने वाली है जिसमें प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का OIS कैमरा होने वाला है सेकेंडरी सेंसर एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट सेंसर होगा और एक 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर देखने को मिलने वाला है
और फ्रंट कैमरे की बात करें तो फ्रंट में आप लोग को 50 मेगापिक्सल का सेंटर पंचोल वाला सेल्फी कैमरा मिलने वाला है तो यहां पे आप लोग को ऑन पेपर तो कैमरा सेटअप काफी अच्छा मिलने वाला है लेकिन यार अगर ऑप्टिमाइजेशन वगैरह भी अच्छा होगा तो कैमरा सेटअप में तो काफी मजा आने वाला है
Security and other feature: बात करें इसकी सिक्योरिटी फ्यूचर के बारे में तो इसमें आप लोग को इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का फीचर तो मिलेगा ही लेकिन 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट तो कह नहीं सकते कि मिलेगा या फिर नहीं मिलेगा लेकिन डुअल स्पीकर का सपोर्ट तो डेफिनेटली होगा और स्मार्टफोन आप लोग को आउट ऑफ द बॉक्स android14 देखने को मिलेगा जिसमें हो सकता है कि आप लोग को 4+5 वर्ष का अपडेट भी देखने को मिलेगा
Processor: बात करें प्रोसेसर के बारे में तो इसमें आप लोग को Snapdragon 7 GEN 1 का एक 4 नमीर वाला 5g प्रोसेसर मिलने वाला है जिसकी Antutu स्कोर आप लोग को अराउंड 6 लाख से 7 लाख के बीच में ही देखने को मिलेगी तो यहां पे आप लोग को प्रोसेसर भी काफी तगड़ा मिलने वाला है तो ये रहे इसकी ओवरऑल कंप्लीट स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy F55 5G Price And India Launch Date
अब बात करते हैं कि ये स्मार्टफोन की प्राइसिंग क्या देखने को मिल सकती है और ये स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च कब होगा तो लीक्स ये निकल कर आ रही है कि जो इसका बेस वेरिएंट होने वाला है उसकी प्राइसिंग आप लोग को 25,000 रुपए के अंदर देखने को मिलेगी
अब ये प्राइसिंग विदाउट बैंक ऑफर या फिर बैंक ऑफर के साथ है अभी तक तो कोई कंफर्मेशन नहीं हुआ है और ये पता चलेगा भी नहीं लॉन्च होने के बाद ही ये पता चलेगा और इंडिया लच के बारे में बात करें तो ये स्मार्टफोन गीक बेंच पे लिस्ट हो गया तो ये स्मार्टफोन आप लोग को मई के एंड में देखने को मिलेगा और अगर मई के एंड में मान लो कि नहीं लॉन्च हुआ तो जून में तो डेफिनेटली है कि ये स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा
यह भी पढ़ें: Infinix GT 20 Pro 5G First Look and specifications, Dimensity 8200 under Rs.25000 और मिलेगी 5000mAh की बैटरी
Samsung Galaxy F55 5G के बारे में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब:
1. सैमसंग गैलेक्सी F55 5जी के डिस्प्ले का आकार और रिज़ोल्यूशन क्या है?
– इसमें 6.7 इंच का FHD+ रेज़ोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
2. सैमसंग गैलेक्सी F55 5जी का डिज़ाइन कैसा है?
– इसमें लेदर बैक पैनल और पॉलीकार्बोनेट फ्रेम है, जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है।
3. इस फोन की बैटरी कितने मिलिए अहै और फास्ट चार्जिंग का समर्थन है?
– इसमें 5000mAh की बैटरी है और 45W तेज़ चार्जिंग का समर्थन है।
4. कैमरा सेटअप क्या है?
– यहां पर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी 50MP का सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का माइक्रो सेंसर है। फ्रंट में 50MP का सेंटर पंचहोल सेल्फी कैमरा है।
5. सिक्योरिटी फीचर्स में क्या है?
– इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक है, और डुअल स्पीकर सपोर्ट भी है।
6. प्रोसेसर क्या है और उसकी प्रारंभिक कीमत क्या हो सकती है?
– इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर है, जिसका अंदर अंटुटु स्कोर 6 लाख से 7 लाख के बीच होगा। प्रारंभिक कीमत के आसपास 25,000 रुपए की हो सकती है।
7. इसका भारत में लॉन्च कब हो सकता है?
– इसे मई के अंत या जून में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।