Contents
- 1 Infinix GT 20 Pro 5G बिल्ड क्वालिटी
- 2 Infinix GT 20 Pro 5G डिजाइन
- 3 Infinix GT 20 Pro 5G डिस्प्ले
- 4 Infinix GT 20 Pro 5G प्रोसेसर परफॉर्मेंस
- 5 Infinix GT 20 Pro 5G कैमरा परफॉर्मेंस
- 6 Infinix GT 20 Pro 5G बैटरी चार्जिंग और सिक्योरिटी प्राइवेसी
- 7 Infinix GT 20 Pro 5G वेरिएंट्स और प्राइस
- 8 Infinix GT 20 Pro 5G (FAQ)
Infinix के तरफ से उनके GT सीरीज के अंदर और एक स्मार्टफोन लांच होने जा रहा है जी स्मार्टफोन का नाम है Infinix GT 20 Pro 5G यह स्मार्टफोन Dimensity 8200 के साथ-साथ केवल 25000 रुपए के अंदर लांच होने वाला है यह स्मार्टफोन एक बजट गेमिंग स्माटफोन होने वाला है
और यह स्मार्टफोन बहुत जल्द इंडियन मार्केट के अंदर भी देखने को मिलने वाला है सबसे पहले 28th अप्रैल सऊदी अरब में लॉन्च किया जाएगा उसके बाद अपना इंडियन मार्केट के अंदर भी बहुत जल्द देखने को मिलेगा तो आज के इस आर्टिकल में इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और क्या कुछ प्राइस होने वाला है अपना इंडियन मार्केट के अंदर सब कुछ बात करने वाले हैं
The Infinix GT 20 Pro 5G.
Credits to Dragneel Igneel and Awei (in the comments section)https://t.co/80KQX3OwLy pic.twitter.com/unDSecZaMO
— Marc Efren Roxas (@TurboSixer9302) April 23, 2024
Infinix GT 20 Pro 5G बिल्ड क्वालिटी
बात करते हैं स्मार्टफोन के बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन से बिल्ड क्वालिटी सॉलिड और प्रीमियम यहां पर आपको मिलेगी क्योंकि फुल ग्लास बिल्ड रहेगा ग्लास फ्रंट ग्लास बैक प्लास्टिक का फ्रेम यहां पर आपको मिलेगा फ्रंट में आपको कॉर्निंग गोरला ग्लास का प्रोटेक्शन देखने के लिए मिल सकता है साथ ही साथ ip54 की रेटिंग भी यहां पर दी जा सकती है ओवरऑल बिल्ड क्वालिटी बढ़िया रहने वाली है
Infinix GT 20 Pro 5G डिजाइन
और डिजाइन की अगर बात करें तो गुड लुकिंग स्मार्टफोन है पिछले साल की तरह ही बैक पैनल में आपको ट्रांसपेरेंट ग्लास मिलेगा जिसके अंदर आपको एलईडी लाइटिंग्स देखने के लिए मिलेगी टॉप लेफ्ट में आपको कैमरा सेटअप मिलेगा जहां पर तीन कैमरा की हाउसिंग रहेगी साथ ही में एलईडी फ्लैश आपको मिलेगा
अगेन नोटिफिकेशन एलईडी लाइट्स आपको पीछे की तरफ देखने को मिल जाती है फ्रंट में सेंटर पंचोल वाला आपको डिस्प्ले मिलेगा पतले से बेजल्स होंगे पतली सी चिन्ह होगी एंड कलर्स की अगर बात करें तो ब्लैक और वाइट दो कलर्स में आपको स्मार्टफोन देखने को मिलेगा
Infinix GT 20 Pro 5G डिस्प्ले
बात करेंगे डिस्प्ले के बारे में तो 6.7 इंचे का बड़ा डिस्प्ले यहां पर आपको मिलेगा तो कंटेंट वाचिंग में आपको बहुत ही अच्छा होने वाला है वहां पर आपको मिलेगा फुल एचडी प्लस का रेजोल्यूशन और 10 बिट का एमोलेड पैनल यहां पर आपको मिलेगा तो कलर्स आपको भरपूर मिलेंगे 1 बिलियन के आसपास कलर्स रहेंगे 20:9 का स्पेक्ट रेशो यहां पर आपको मिलेगा
393 पीपीआई के आसपास आपको पिक्सल डेंसिटी मिलेगी वाइड वाइन L1 का सर्टिफिकेशन मिलेगा साथ ही साथ एडीआर सर्टिफाइड डिस्प्ले भी यहां पर आपको दिया जाएगा तो डिस्प्ले क्वालिटी बहुत बढ़िया आपको मिलने वाली है ब्राइटनेस की अगर बात करेंगे 1000 nits के आसपास आपको ब्राइटनेस मिलेगी तो विजिबिलिटी का भी इशू नहीं रहेगा 120 हर्ट्ज का आपको रिफ्रेश रेट मिलेगा डिस्प्ले क्वालिटी फोन के अंदर बहुत अच्छी आपको मिलने वाली है
Infinix GT 20 Pro 5G प्रोसेसर परफॉर्मेंस
बात करते हैं परफॉर्मेंस के बारे में इस फोन के अंदर आपको मिलेगा Mediatek की तरफ से आने वाला Diensity 8200 चिपसेट है 20 से 25000 के बीच में डायमंड सटी 8200 प्रोसेसर अगर आपको मिलता है परफॉर्मेंस आपको सॉलिड निकाल के देगा सबसे अच्छी बात 4 नैनोमीटर पर बना हुआ चिपसेट है एनर्जी एफिशिएंसी भरपूर आपको मिलती है
हीटिंग का इशू बहुत कम रहता है थर्मल मैनेजमेंट फोन का बढ़िया रहेगा डेडिकेटेड कूलिंग चेंबर भी यहां पर आपको मिलेगा CPU परफॉर्मेंस की बात करेंगे 3.1 GHz की क्लॉक स्पीड मिलती है a78 वाले कोर्स मिलते हैं गेमिंग ग्राफिक्स को बात कर तो Mali g610 mp6 जीपीयू मिलता है जो कि 6 कोर का जीपीयू है साथ ही साथ lpddr5 रम यहां पर आपको मिलेगा ufs3.0 वाला स्टोरेज आपको देखने को मिलेगा Antutu स्कोर की अगर बात करें तकरीबन 9,8000 के आसपास Antutu स्कोर्स निकल के आते हैं
Infinix GT 20 Pro 5G कैमरा परफॉर्मेंस
बात करेंगे कैमरा के बारे में तो परफॉर्मेंस सेंट्रिक स्मार्टफोन है तो कैमरा पे उतना ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है क्योंकि तीन कैमरा का सेटअप आपको पीछे की तरफ देखने को मिलेगा जहां पर प्राइमरी कैमरा आपको मिल सकता है 108 मेगापिक्सल्स का साथ ही में वही 2-2 मेगापिक्सल्स के दो कैमरा देखने के लिए मिलेंगे
डेप्थ सेंसिंग और मैक्रो शॉट्स लेने के लिए रियर कैमरा आपको डिसेंट मिल जाएगा रियर कैमरा से आप 4k वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे 30fps पर और सेल्फी कैमरा की अगर बात करें तो फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है ओवरऑल अगर कैमरा सेटअप की बात करें हां कैमरा सेटअप डिसेंट आपको मिलता है
Infinix GT 20 Pro 5G बैटरी चार्जिंग और सिक्योरिटी प्राइवेसी
बात करेंगे बैटरी के बारे में 5000 mAh की बैटरी यहां पर आपको मिलेगी साथ में 70 वाट की चार्जिंग को फोन सपोर्ट करेगा 70 वाट का चार्जर आपको बॉक्स के अंदर मिलेगा ओवरऑल बैटरी मॉड्यूल आपको बढ़िया मिलने वाला है
चार्ज करने के लिए यब टाइप सी वाला पोर्ट मिलेगा 3.5 mm हेडफोन जैक भी दिया जाएगा सिक्योरिटी प्राइवेसी और सेंसर्स की अगर बात करेंगे तो अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा फेस अनलॉक का ऑप्शन रहेगा सॉफ्टवेयर की अगर बात करेंगे android14 पर आपको फोन मिलेगा आउट ऑफ द बॉक्स तो लेटेस्ट UI वर्जन भी रहेगा साथ ही में यहां पर आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी देखने को मिलेंगे
Infinix GT 20 Pro 5G वेरिएंट्स और प्राइस
वेरिएंट्स की अगर बात करेंगे तो ये जो स्मार्टफोन है मल्टीपल सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है जहां से क्लियर होता है कि ये जो स्मार्टफोन है अप टू 12gb वाले वेरिएंट में मिलेगा तो हम मान सकते हैं कि इंडिया में 8+ 256 से स्टार्ट होगा 8+ 256 12 + 256 एंड प्रोबेबली 12 + 512 भी आपको देखने को मिल सकता है
प्राइस जैसा मैंने आपको बताया अभी कोई इंफॉर्मेशन निकल के नहीं आई है लेकिन 20 से 25000 के बीच में ये जो स्मार्टफोन है इंडिया में आपको डेफिनेटली देखने को मिलेगा ये जो स्मार्टफोन है साउदी में कब लॉन्च होता है क्या नए फीचर्स के साथ में लॉन्च होता है यहां पर जो वायरलेस चार्जिंग वगैरह के फीचर्स हैं वो भी आपको देखने को मिलेंगे
यह भी पढ़ें:
- IQOO Z9X 5G 6000mAh के साथ जल्दी हो सकता है भारत में लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन लॉन्च डेट और प्राइस
- Realme Narzo 70 5G मंत्र 15000 रुपए मैं मिलेगा एंट्री, 7050 चिपसेट के साथ जाने और क्या होगा फीचर्स
Infinix GT 20 Pro 5G (FAQ)
1. Infinix GT 20 Pro 5G क्या है?
– Infinix GT 20 Pro 5G एक बजट गेमिंग स्मार्टफोन है जो केवल 25000 रुपये के अंदर लॉन्च होने वाला है।
2. इंफिनिक्स GT 20 Pro 5G कब लॉन्च होगा?
– यह स्मार्टफोन 28 अप्रैल को सऊदी अरब में लॉन्च होगा।
3. Infinix GT 20 Pro 5G की बिल्ड क्वालिटी कैसी है?
– इसकी बिल्ड क्वालिटी बहुत ही सॉलिड और प्रीमियम है, जिसमें फुल ग्लास बॉडी है और ग्लास फ्रंट और बैक के बीच प्लास्टिक फ्रेम है।
4. Infinix GT 20 Pro 5G में कैमरा कैसा है?
– इसमें तीन कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
5. Infinix GT 20 Pro 5G में कौनसा प्रोसेसर है?
– यह फोन Mediatek के Dimensity 8200 चिपसेट के साथ आता है जो कि बहुत ही पावरफुल है।
6. Infinix GT 20 Pro 5G में कौनसा डिस्प्ले है?
– यह फोन 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले जिसमें फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है।
7. Infinix GT 20 Pro 5G में कितनी बैटरी है?
– इसमें 5000 mAh की बैटरी है जो 70 वाट की तेज चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
8. Infinix GT 20 Pro 5G की कीमत क्या होगी?
– कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन यह अनुमानित रूप से 20 से 25000 रुपये के बीच में होगी।
3 thoughts on “Infinix GT 20 Pro 5G First Look and specifications, Dimensity 8200 under Rs.25000 और मिलेगी 5000mAh की बैटरी”