Contents
Highlight Key Specs
- iQOO Z9x 5G भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है
- स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन 6 गन 1 चिपसेट दिया गया है
- 44 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी मिल सकता है
- 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 1000 nits का पिक ब्राइटनेस आने की उम्मीद है
- 8GB राम और 128GB स्टोरेज मिलने की संभावना है
iQoo की z9 सीरीज में उनका एक नया स्मार्टफोन IQOO Z9X 5G स्मार्टफोन काफी अच्छी स्पेसिफिकेशंस के साथ इंडियन मार्केट में देखने को मिल सकता है क्योंकि इस स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ लीक्स एंड रूमर्स बाहर निकल कर आ रहे हैं और वैसे भी आप सभी लोग को पता है कि IQOO के स्मार्टफोंस गेमिंग स्मार्टफोंस होते हैं
यहां पर हमें परफॉर्मेंस काफी तगड़ी देखने को मिलती है आज के इस आर्टिकल में हम स्मार्टफोन के बारे में बात करने वाले हैं और आप लोगों को बताएंगे कि इस स्मार्टफोन के साथ क्या-क्या फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे और आप लोगों को इस स्मार्टफोन के लिए वेट करना चाहिए या नहीं
iQOO Z9x 5G renders & specs:
– Snapdragon 6 Gen 1
– LPDDR4X + UFS 2.2
– 6.72″ LCD, FHD+, 120Hz, 1000nits
– 50MP + 2MP
– 8MP Selfie
– 6000mAh, 44W
– Side FPS
– Dual Speakers
– IP64
– 165.7 x 76 x 7.99mm | 199g
– Android 14 pic.twitter.com/gGRWil4TXx— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) April 22, 2024
IQOO Z9X 5G डिजाइन
हम बात करें स्मार्टफोन की डिजाइन के बारे में तो यहां पर आप लोगों को बैक साइड में ग्लास बैग के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो कि सिंगल फ्लैशलाइट की सपोर्ट के साथ आएगा और वहीं फ्रंट साइड की बात करें तो फ्रंट साइड में सेंटर पंच होल कटआउट के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है
और वहीं डिस्प्ले पर पांडा ग्लास की प्रोटेक्शन भी देखने के लिए मिलेगी और मिडिल फ्रेम जो है पॉलीकार्बोनेट की प्रोवाइड कराई जाएंगी और वहीं ये स्मार्टफोन काफी लाइट वेट 199g रहने वाला है तो यहां पर आप लोगों को इन एंड फीलिंग काफी अच्छी देखने के लिए मिलेगी तो ओवरऑल प्राइस के अकॉर्डिंग यहां पर हमें डिजाइन काफी अच्छी प्रोवाइड करा ई गई है
IQOO Z9X 5G LCD Display
डिस्प्ले डिपार्टमेंट की बात करें तो 6.72 इंचे की एक आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले जो कि फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज के फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ 1000 nits के पिक ब्राइटनेस भी देखने को मिलेगी तो यहां पर लिक्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले प्रोवाइड कराई जाएगी तो यहां पर आइक ने इस स्मार्टफोन के साथ डिस्प्ले में थोड़ी कॉस्ट कटिंग करी है
IQOO Z9X 5G हाइलाइट प्रोसेसर
परफॉर्मेंस डिपार्टमेंट की बात करें जो कि iQOO के स्मार्टफोंस का मेन हाइलाइटिंग पॉइंट होता है तो यहां पर भी स्मार्टफोन के साथ एक अच्छा प्रोसेसर आने वाला है यहां पर Qualcomm की तरफ से आने वाला Qualcomm Snapdragon 6 GEN 1 5g प्रोसेसर देखने के लिए मिलेगा जो कि एक काफी अच्छा प्रोसेसर है यहां पर आप लोग काफी अच्छी गेमिंग स्मूथली रन कर पाएंगे कोई भी आप लोगों को लगिंग और हीटिंग इशू जैसी प्रॉब्लम फेस करने को नहीं मिलेगी और वहीं 12gb तक की रैम वेरिएंट और 256gb तक के स्टोरेज वेरिएंट भी प्रोवाइड कराए जाएंगे जो कि इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बूस्ट करेंगे
IQOO Z9X 5G कैमरा डिपार्टमेंट
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो यहां पर रियर साइड में मेन कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का देखने को मिलने वाला है जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की टेक्नोलॉजी के साथ आएगा और वहीं फ्रंट साइड की बात करें तो फ्रंट साइड में सेंट्रल पंक्चुअल कटआउट के साथ 16 मेगापिक्सल की सेल्फी देखने को मिलने वाली ली है तो ओवरऑल प्राइस के अकॉर्डिंग यहां पर कैमरा सेटअप काफी अच्छे देखने के लिए मिलेंगे तो यहां पर आप लोग स्मार्टफोन के साथ काफी अच्छी फोटो और वीडियो ले पाएंगे
IQOO Z9X 5G Battery And Charger
बैटरी डिपार्टमेंट की बात करें तो 6000mAh की एक बड़ी बैटरी जो कि 44 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी तो यहां पर बैटरी भी काफी अच्छी प्रोवाइड कराई गई है और वहीं 44 वाट की फास्ट चार्जिंग है तो यहां पर आप लोग इस स्मार्टफोन को काफी जल्दी भी फास्ट चार्ज कर पाओगे
IQOO Z9X 5G Security software and other feature
कुछ अदर फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर टाइप सी का सपोर्ट और NFC का सपोर्ट भी देखने के लिए मिलेगा और वहीं स्मार्टफोन अपने लेटेस्ट OS और Android14 पर रन करेगा तो यहां पर आप लोगों को 5g कनेक्टिविटी के साथ सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा देखने के लिए मिलेगा
IQOO Z9X 5G Price And India launch Date
फाइनली हम बात कर लेते हैं इस स्मार्टफोन की प्राइजिंग और लॉन्च डेट के बारे में तो ये स्मार्टफोन हमें मई के फास्ट वीक के अराउंड इंडियन मार्केट में देखने को मिल सकता है और वहीं इस स्मार्टफोन की प्राइसिंग इंडियन मार्केट में 17,000 रुपीस के अराउंड दे देखने को मिलने वाली है
यह भी पढ़ें:
- Realme Narzo 70 5G मंत्र 15000 रुपए मैं मिलेगा एंट्री, 7050 चिपसेट के साथ जाने और क्या होगा फीचर्स
- Realme C65 5G 50 मेगापिक्सल का धांसू बजट स्मार्टफोन, मात्र ₹10000 के अंदर, जाने क्या कुछ मिलेगा फीचर्स
- Realme Narzo 70x 5G 120Hz अमोलेड डिस्पले 45 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ होने जा रहा है लॉन्च जाने फीचर्स
IQOO Z9X 5G स्मार्टफोन FAQ
1. इसमें कौन सा डिस्प्ले है?
– यह 6.74 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज के फास्ट रिफ्रेश रेट और 1000 nits के पिक ब्राइटनेस के साथ आता है।
2. कौन सा प्रोसेसर इसमें है?
– इसमें Qualcomm Snapdragon 6 GEN 1 5G प्रोसेसर है, जो कि काफी शक्तिशाली है और गेमिंग में सुधार करता है।
3. कैमरा सेटअप कैसा है?
– रियर में, आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है। फ्रंट में, 16 मेगापिक्सल का सेंट्रल पंक्चुअल कटआउट सेल्फी कैमरा है।
4. इसकी बैटरी कैसी है?
– इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो 44 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
5. क्या अन्य फीचर्स हैं?
– इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर टाइप सी और NFC सपोर्ट है, और यह लेटेस्ट OS और Android 14 पर चलता है।
6.इसकी कीमत और लॉन्च डेट क्या है?
– यह मई के पहले हफ्ते के आसपास भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है और कीमत लगभग 17,000 रुपये होगी।