Toyota Fortuner Car Specifications

Price Rs. 33.43 Lakh onwards
Mileage 10 to 14.4 kmpl
Engine 2694 cc & 2755 cc
Safety 5 Star (ANCAP)
Fuel Type Petrol & Diesel
Transmission Manual & Automatic
Seating Capacity 7 Seater

अगर आप Toyota Fortuner 2024 लेने की प्लान कर रही हो तो इस आर्टिकल आपको काफी हेल्प करने वाला है Toyota ने अपना फॉर्च्यूनर के लाइनअप में एक और कर लॉन्च कर दिया है Leader Edition नाम से तो यह जो Fortuner है इसको इंडिया में बहुत ही ज्यादा लोग पसंद करते हैं

इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हो कि इस लीडर एडिशन के लॉन्च के टाइम पर टोयोटा के ऑफिशल्स ने कहा कि 2009 से लेकर यानी कि जब इस फॉर्च्यूनर को लांच किया था तब से लेकर के आज तक वह लगभग 2.5 लाख यूनिट्स इस फॉर्च्यूनर की बेच चुके हैं यानी कि इतनी कॉस्टली होने के बाद भी इतना बढ़िया सेल्स रिकॉर्ड

तो बाकी इंडिया में इस फॉर्च्यूनर का अलग ही क्रेज है और इस नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की जो बुकिंग है वह ऑलरेडी स्टार्ट हो चुकी है तो आप ऑनलाइन या फिर डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग करवा सकते हो लेकिन आपको इसकी बुकिंग करवानी चाहिए या नहीं उसके लिए आपको इस लेटर एडिशन के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए तो क्या है वह फीचर बिट्स एंड कॉस्मेटिक चेंज तो चलिए पहले उनको जानते हैं

Toyota Fortuner Key Features

  • 4WD capability
  • Vehicle stability control
  • Brake assist
  • Traction control system
  • Seven Airbags
  • Puddle lamps under the door mirror
  • Leather, ventilated front seats
  • Power adjust driver and front passenger seats
  • Cruise control
  • climate control
  • Electrochromic IRVM
  • Touchscreen infotainment with BT, USB, Android Auto and Apple CarPlay
  • Connected car technology
  • Automatic power boot lid with memory

Toyota Fortuner 2024 कॉस्मेटिक चेंज

तो उसमें हम सबसे पहले बात करेंगे इसके कॉस्मेटिक चेंज की तो सबसे पहले तो इसमें हमको कुछ नए एक्सटीरियर कलर शेड्स ऑफर किया जा रहे हैं तो इसमें तीन नए ड्यूल टोन एक्सटीरियर प्रिंट हमको मिल जाते हैं जैसे सुपर व्हाइट प्लैटिनम पाल और सिल्वर मैटेलिक और जैसा कि मैंने कहा कि ये डुएल टोन है

तो इन तीनों एक कलर के साथ यहां पर हमारे को ब्लैक कलर के रूप देखने को मिल जाती है उसके अलावा इसमें हमारे को 17 इंच के ब्लैकदेखने को मिल जाते हैं और साथी इसमें ग्लास ब्लैक कलर के स्पॉइलर्स देखने को मिल जाता है इसके फ्रंट एंड रियर बंपर पे और ये एसेसरीज डीलर के लेवल पर फिट की जाएगी और इसके अलावाएक्सटीरियर में कोई भी चेंज देखने को नहीं मिलेगी

Toyota Fortuner 2024 Diesel Power & Dual-Tone Elegance

Toyota Fortuner 2024: Unveiling the Leader Edition
Toyota Fortuner 2024: Unveiling the Leader Edition

लेकिन इसमें हमको कुछ फीचर्स अपडेट देखने को मिलते हैं तो इस नई लीडर एडिशन में सबसे पहले तो हमको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ऑफर किया जा रहा है ऐसा सेफ्टी पिक्चर साथी कन्वीनियंस को ध्यान रखते हुए यहां पर हमारे को वायरलेस चार्जर ऑफर किया जा रहा है

और उसके अलावा इसमें अब हमको ऑटो फोल्डिंग IRVM भी मिल जाते हैं और जैसा कि मैंने कहा कि यह स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर के ऊपर बेस्ट है तो इसमें हमको सेम वही 2.8 लीटर वाला डीजल इंजन मिल जाएगा और समिशन इसमें हमको मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑफर किया जा रहे हैं

Toyota Fortuner 2024 Ex-showroom Price

अब बात करते हैं प्राइस की तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत है 33,43000 रुपए और उसके टॉप मॉडल का जो प्राइस है 51,44000 रुपए है स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर के ऊपर बेस्ड है एप्रोक्सीमेटली 50000 रुपए एक्स शोरूम के आसपास एडीशनली टोयोटा चार्ज कर सकती है बाकी जो मैंने फ्रंट एंड रियर बंपर पे स्पॉयलर वाला बताया

ऐसा एसेसरीज वह आपको डीलरशिप लेवल पर मिलेगी तो यहां पर टोयोटा ने इसकी जो प्राइसेज है वो एक्जेक्टली अनाउंस नहीं की है तो इसको लॉन्च करते हुए टोयोटा ने कहा कि यह एक डीलरशिप लेवल मॉडल है तो यहां पर जो डीलर है आप वहां पर कैसे एसेसरीज लग रहे हो उसको फिटमेंट के बाद ही हर एक मॉडल तो मॉडल प्राइसेज वेरी करेंगे

ये भी पढ़ें: Indian G-WAGON | Force Gurkha 5 door teaser out शानदार लुक और फीचर के साथ थार को टक्कर देगी फोर्स की यह कर

Toyota Fortuner 2024 सामान्य प्रश्नों का उत्तर

कीमत: Toyota Fortuner 2024 की शुरुआती कीमत रुपए 33.43 लाख से शुरू होती है।

माइलेज: इसकी माइलेज 10 से 14.4 किलोमीटर प्रति लीटर है।

इंजन: Toyota Fortuner 2024 में 2694 सीसी और 2755 सीसी के इंजन हैं।

सुरक्षा: इसकी सुरक्षा रेटिंग 5 स्टार (ANCAP) है।

ईंधन प्रकार: यह पेट्रोल और डीजल दोनों ईंधन प्रकार के लिए उपलब्ध है।

ट्रांसमिशन: इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों होते हैं।

सीटिंग क्षमता: यह 7 सीटर गाड़ी है।

अगर आप टोयोटा फोरट्यूनर 2024 को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके कुछ सामान्य प्रश्नों के उत्तर यहाँ दिए गए हैं। अगर आपका कोई अधिक प्रश्न है, तो आप निकटतम डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2024 मैं New Mahindra Thar का Earth Edition हुआ लंच PM Kisan Samman Nidhi 16 Installment 2000 Rupees OnePlus Watch 2 ड्यूल इंजन के साथ 100 घंटे तक चलेगा यह स्मार्ट वॉच Samsung S24 Ultra 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लंच हो चुका है, snapdragon 8 GEN 3 के साथ इतने रुपए में बिकेगा