POCO C61

___POCO C61

Poco launches Poco C61 in India

POCO C61: Poco ने उसकी सी सीरीज में एक नई स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है इंडियन मार्केट में यह एक बजट रेंज स्मार्टफोन है यह स्मार्टफोन 26th को फ्लिपकार्ट के अंदर लॉन्च किया है POCO C61 का रेडियंट रिंग डिज़ाइन दिखने में आकर्षक होने के साथ-साथ आपकी व्यक्तिगत शैली का एक सहज विस्तार जैसा लगता है। यह अपने उच्च-गुणवत्ता वाले ग्लास बैक वाले फ़ोन से कहीं अधिक है—यह एक फैशन स्टेटमेंट है।

POCO C61
___POCO C61

Highlights

  • 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 1 TB
  • 17.04 cm (6.71 inch) HD+ Display
  • 8MP Rear Camera | 5MP Front Camera
  • 5000 mAh Battery
  • Helio G36 Processor

Poco C61 रिंग डिजाइन

यह स्मार्टफोन की बैक साइडरिंग डिजाइन के साथ काफी बढ़िया दिखने वाला है इसका जो बैक साइड ग्लास बैक के साथ आता है और इसका जो फ्रेम है वह प्लास्टिकके फ्रेम के साथ आता है और बैक साइड में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगाऔर नीचे उसकापोको की ब्रांडिंग देखने को मिलने वाला है फ्रंट की बात करें तो पूर्ण में आपको सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा साथ ही फ्लैट डिस्प्ले आपको देखने को मिल जाएगा इसमें आपको तीन कलर देखने को मिलेगा ब्लैक ब्लू और ग्रीन कलर के साथ देखने को मिल जाएगा

Category Specification
General Android v14
Side Fingerprint Sensor
Display 6.71 inch, HD+ Screen
1650 x 770 pixels
No ppi
500nit Peak Brightness, 500nits Brightness
90Hz Refresh Rate
Notch Display
Camera 8 MP + 2 MP Dual Rear Camera
1080p @ 30 fps UHD Video Recording
5 MP Front Camera
Technical Mediatek Helio G36 Chipset
Octa Core Processor
4+4 GB RAM
128 GB Inbuilt Memory
1TB Memory Card  Supported
Connectivity 4G, VoLTE
Bluetooth v5.4, WiFi
USB-C v2.0
IR Blaster
Battery 5000 mAh Battery
10W Charging

 

Poco C61 डिस्प्ले फ्यूचर

स्मार्टफोन के अंदर आपको 6.71 इंच काएचडी प्लस डिस्पले देखने को मिलेगा जिसका रेजोल्यूशन होगा1650 * 720 पिक्सलऔर इसमें 90 हॉर्स का रिफ्रेश रेट 180 हॉर्स का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलने वाला है साथ ही आपको 500nits डिस्प्ले ब्राइटनेस मिलेगा यह स्मार्टफोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जाएगा

Poco C61 प्रोसेसर फ्यूचर

यह स्मार्टफोन में एक नॉर्मल प्रोसेसर फिक्स किया गया है जिसका नाम है मीडियाटेक Helio g36 और यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है यह प्रोसेसर को 2.2GHz का प्राइमरीक्लॉक स्पीड किया गया है इसमें आप नॉर्मल गेम वगैरा खेल सकते हो ज्यादा हाई क्वालिटी मल्टीटास्किंग आप इसमें नहीं कर पाओगे बेसिकली आप इसमें बहुत अच्छी तरह से कॉलिंग वगैरह कर सकते होऔर यह एक बजट रेंज 4G स्मार्टफोन है

Poco C61 मेमोरी और स्टोरेज फ्यूचर

स्मार्टफोन में आपको मिलेगा 4GB राम और 64GB इंटरनल स्टोरेज इसमेंआप 1tb तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज लगा सकते हो और यह स्मार्टफोन में आपको एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड स्लॉट भी देखने को मिल जाएगा इसमें आपको दो भीरियड्स देखने को मिल जाएगा जो की 4GB + 64GB और 6GB + 128GB और इसमें आपको एनएफसी का सपोर्ट देखने को नहीं मिलेगा स्मार्टफोन में आपको UFS2.1 का स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिलेगा

यह भी पढ़ें: POCO F6 कि अगले महीने होने जा रही है एंट्री, तगड़ा स्पेसिफिकेशन हुआ लीक

Poco C61 कैमरा फ्यूचर

स्मार्टफोन में आपकोबैक साइड ड्यूल कैमरा शट अप देखने को मिलेगा जिसका प्राइमरी सेंसर होगा 8 मेगापिक्सल का Ai कैमरा सेटअप होने वाला हैऔर दूसरा है 2 मेगापिक्सल का इसमेंआप 1080p30fps तक का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो सेल्फी कैमरा के बात कर तो फ्रंट में आपको 5 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगाउसमें भी आप 1080p 30fpsतक वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाओगे और रियर साइट आपकोएक फ्लैशलाइट भी देखने को मिल जाएगा इसमें आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो

Poco C61 बैटरी और पावर फ्यूचर

स्मार्टफोन में जो बैटरी दिया गया है वह है 5000mAh का एक बड़ी बैटरी इस बैटरी को चार्ज करने के लिए एक नॉर्मल 10 वाट का चार्ज दिया गया है जो सपोर्ट करता है यूएसबी टाइप सी कोऔर यह चार्ज आपको बॉक्स के अंदर देखने को मिलने वाला है

Poco C61 सिक्योरिटी सिस्टम और आदर फ्यूचर

स्मार्टफोन मेंआपको Android14 देखने को मिलने वाला है आउट ऑफ द बॉक्स इसमें 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी देखने को मि ल जाएगा और आपको सिंगल स्पीकर देखने को मिलने वाला हैब्लूटूथ v5.4 का सपोर्ट देखने को मिलने वाला हैऔर इसमें साइट माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है

और उसमें काफी सारे सेंसर भी आपको देखने को मिल जाएगा आधार फ्यूचर की बात करें तो हम यहां पर 4GB का वर्चुअल राम और जीपीएस और MIUI कार्ड डीलर भी देखने को मिलेगा बॉक्स में मिलेगा 1 ईयर का मैन्युफैक्चरिंग वारंटी और सिक्स मंथ का एसेसरीज वारंटी भी साथ में देखने को मिलने वाला है

Poco C61 प्राइस पॉइंट

स्मार्टफोन में दो अलग-अलग वेरिएंट्स का अलग-अलग प्राइस है पहले है 4GB+64GB जिसका प्राइस है 7,999 और दूसरा है 6GB+128GB का प्राइस है 8,999 प्राइस रेंज काफीअच्छा है इस बजट फोन के लिए और यह स्मार्टफोन poco के ऑफिसियल वेबसाइटऔर filpkart मेंआपको इजीली मिल जाएगा

Read Also: Realme GT Neo 6 SE Snapdrago 7+ GEN 3 के साथ डिजाइन और स्पेसिफिकेशन हुए लीक

1 thought on “POCO C61 भारत में लॉन्च कर दिया, मात्र 6,999 रुपए में 5000mAh की बैटरी, 6.71 इंच डिस्प्ले के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *