POCO F6 – Exclusive India Launch with Specs. Reveal
POCO F6: poco F सीरीज के अंदर एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है नाम है poco X6 यह स्मार्टफोन किसी और फोन का रीब्रांड स्मार्टफोन है उसका नाम है Rdmi Note 13 Turbo और यह स्मार्टफोन चीन में इसी महीने लांच होने वाला है और उसका ही रीब्रांड poco F6 इंडिया में जल्दी ही लांच होने वाला है
हम आज इस आर्टिकल पर बात करेंगे क्या कुछ इसका स्पेस होने वाला हैडिस्प्ले और बैटरी क्या होने वाला है प्रोसेसर कौन सा होने वाला है और अकॉर्डिंग टू लिक्स रूमर्स सामने जो आया हुआ है मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूं सब कुछ बात करूंगा इंटरेस्टिंग फोन होने वाली है
Poco F6 के बारे में कुछ जानकारी:
- 6.72 इंच की डिस्प्ले
- 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
- 512 जीबी की स्टोरेज
- Snapdragon 8s Gen 2 प्रोसेसर
- 5000 एमएएच की बैटरी
- 1.5K OLED डिस्प्ले
- 144 हर्ट्ज़ का रिफ़्रेश रेट
- 2160 हर्ट्ज़ का PWM फ़्रीक्वेंसी
- 67W का चार्जर, केस, और सिम इजेक्टर टूल मिलेगा.
Feature | Specification |
RAM | 8 GB + 12GB |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8S GEN 2 |
Rear Camera | 64 MP + 8 MP + 2 MP |
Front Camera | 32 MP |
Battery | 5000 mAh |
Display | 6.72 inches (17.07 cm) |
Launch Date | April 16, 2024 (Unofficial) |
Operating System | Android v14 |
Chipset | Adreno |
Graphics | Adreno 735G |
Camera Setup (Rear) | Quad |
Rear Camera Resolutions | 64 MP (Primary) 8 MP, 2 MP |
Camera Setup (Front) | Single |
Front Camera Resolution | 32 MP (Primary) |
Fingerprint Sensor | Yes |
Fingerprint Sensor Position | In-display Fingerprint |
POCO F6 बिल्ड क्वालिटी
यहां बताया जा रहा है अकॉर्डिंग टू लिक्स रूमर्स की प्लास्टिक बिल्ड ही देखने को मिलेगी यानी कि प्लास्टिक का बैक होगा प्लास्टिक का फ्रेम होगा ग्लास फ्रंट देखने को मिलने वाली है लेकिन फ्रंट में कोनिंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन देखने को मिल सकती है और फोन का वेट बताया जा रहा है सम वेयर अराउंड 198 ग्रा थिकनेस 7.7 mm साथ आपको ip68 की रेटिंग देखने को मिलने वाला है
Redmi Note 13 Turbo AKA Poco F6 to launch with Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 chipset.#Redmi #Xiaomi #RedmiNote13Turbo pic.twitter.com/v6EVPoZQ0B
— Prashanth (@GadgetModeYt) March 18, 2024
POCO F6 ऑफिशियल डिजाइन
फिलहाल बता दूं अभी इसका ऑफिशियल डिजाइन सामने नहीं आया है अकॉर्डिंग टू लिक्स टमस कुछ ऐसा बताया जा रहा है कि बैक साइड में आपको टॉप में एक इंडिविजुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जहां पर ट्रिपल कैमरा की हाउसिंग होगी वहीं पर आपको एलईडी लाइट देखने को मिलेगी एलईडी फ्लैश
और नीचे आपको poco की ब्रांडिंग देखने को मिल जाएगी वहीं फ्रंट साइड की बात करें तो सेंटर पंच होल के साथ फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगा 90% के आसपास बॉडी टू रेशियो होने वाली है कलर्स की बात करें तो फिलहाल तीन कलर्स बताए जा रहे हैं ब्लैक ब्लू और एक होगा वाइट कलर अब येलो कलर भी हो सकता है
POCO F6 स्मूथ डिस्प्ले
ये एक redmi note 13 turbo का ही रीब्रांडहोने वाला है डिस्प्ले जैसा रहने वाला है 1.5k 12 बिट का 6.72 इंच का AMOLED पैनल 2712 * 1220 पिक्सल की स्क्रीन रेजोल्यूशन 20.9 स्पेक रेशियो 415ppi की पिक्सल डेंसिटी 2600 नीट्स की पिक ब्राइटनेस 144hz की रिफ्रेश रेट 480hz की टच सैंपलिंग रेट HDR10+ वाइट वाइन L1 लब विजन सपोर्ट शानदार है 12 बीट का है 1.5k की डिस्प्ले स्क्रीन साइज भी अच्छी है कलर्स प्रोड्यूस आपको शानदार करने वाले हैं
POCO F6 गेमिंग प्रोसेसर
इसका जो प्रोसेसर होने वाला है Qualcomm के तरफ से Snapdragon 8S GEN 2 प्रोसेसर 4 नैनोमीटर के फैब्रिकेशन में बनाया गया है एनर्जी एफिशिएंसी मस्त रहती है हीटिंग हो काफी कम देखने को मिलता है थर्मल मैनेजमेंट का भी सपोर्ट आपको अच्छा खासा मिलेगा यहां मिलेगा 1 Cortex- x4 जो कि 3.0GHz तक क्लॉककिया गया वहीं 4Cortex- a720 जो कि 2.8GHz तक क्लॉक किया गया है
वहीं 3Cortex- a520 जो कि 2 GHz तक क्लॉक किया गया यानी कि परफॉर्मेंस कोई प्रॉब्लम नहीं आने वाली है यहां पर गेमिंग आप 90fps तक आराम से कर सकते हैं यहां मिलता है Adreno 735 g साथ LPDDR5X RAM और UFS 4.0 वाला स्टोरेज और बात Antutu स्कोर की तो 15 से 18 लाख के बीच देखने को मिलने वाला है
POCO F6 लेटेस्ट डिजाइन कैमरा
बात कर लेते हैं कैमरा की अकॉर्डिंग टू लिक्स रूमर्स बताया जा रहा है कि ट्रिपल कैमरा का सेटअप है पहला होगा 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर OIS सपोर्ट के साथ वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड वहीं 2 मेगापिक्सल का यूजलेस मैक्रो सेंसर हैं लेकिन 4k 30 नहीं 60fps तक और 1080 आप 240fps रिकॉर्ड कर सकते हैं
क्वालिटी अच्छी होने वाली है लेकिन फ्रंट की बात करें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा प्रोवाइड किया जा सकता है जहां से 4k 1080 दोनों ही 603 दोनों का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा यानी कि देखा जाए कैमरा क्वालिटी अच्छी होगी
POCO F6 पावरफुल बैटरी
इस स्मार्टफोन को क्या जा रहा है 5000mAh की बैटरी 67 वाट की चार्जिंग सपोर्ट चार्जर बॉक्स में डेफिनेटली मिलेगा बैकअप शानदार करके देगा डिपेंड करता है आपके ऊपर कैसे आप यूज़ करते हैं अब यहां पर आपको कंपनी की तरफ से एक नया अपडेट देखने को मिलेगा जो बैटरी में हीटिंग इशू आता था उसमें हीटिंग इश्यू देखने को नहीं मिलने वाला है बैटरी के ऊपर बहुत अच्छी तरह से काम किया गया है
POCO F6 सेंसर सिक्योरिटी प्राइवेसी
अब बात करते हैं इसके सेंसर सिक्योरिटी प्राइवेसी की नो डाउट अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट देखने को मिल सकता है mmc IR ब्लास्टर सब मिलेगा यहां पर टाइप सी का पोर्ट मिलेगा लेकिन सिंगल स्पीकर देखने को मिल सकती है अपडेट यही है 3.5 mm ऑडियो जैक भी देखने को मिल जाएगा
लेकिन काड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा अब बात करते हैं इसके सॉफ्टवेयर की यहां पर आपको लेटेस्ट android14 के ऊपर आउट ऑफबॉक्स बॉक्स देखने को मिलेगा साथ ही आपको Funtouch OS के सपोर्ट देखने को मिलेगा
POCO F6 मल्टीपल वैरियेंस
इस स्मार्टफोन में मल्टीपल वैरियेंस देखने को मिलने वाली है पहले होगा 8+ 256 12 + 256 12 + 256 16 + 512 यह ऑप्शन अच्छे हैं हो सकता है 1TB का ऑप्शन देखने को मिल सकता है लेकिन अभी कुछ अपडेट नहीं है
यह भी पड़े: Xiaomi Civi 4 Pro Officially Launched 32 मेगापिक्सल का ड्यूल सेल्फी कैमरा के साथ आ गया सबसे तगड़ा फोन
2 thoughts on “POCO F6 कि अगले महीने होने जा रही है एंट्री, तगड़ा स्पेसिफिकेशन हुआ लीक”