Nissan Kicks 2025 Finally Unveiled

Nissan Kicks 2025: फाइनली न्यू जेनरेशन Nissan Kicks सामने आ गई है Nissan Kicks से पर्दा उड़ गया है यहां पर देखा जाए तो जुलाई 2023 से ही ग्लोबल मार्केट से Nissan Kicks की नई जनरेशन की टेस्टिंग इमेज सामने आ रही थी और इसको देखकर के क्लियर हो गया था कि यह पहले से बड़ी रहने वाली है

Nissan Kicks 2025
____Nissan Kicks 2025

और काफी ज्यादाचेंज इसके एक्सटीरियर लुक्स में किया जा रहे हैं लेकिन अब फाइनली इसकी इमेज सामने आ गई है और यह साफ होगया है कि इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी चेंज किए गए हैं हालांकि ग्लोबल मार्केट में तो इंजन अपडेट भी इसको देखने को मिलेगा और साथ ही साथ ऑल व्हील ड्राइव वजन भी इंट्रोड्यूस किया जाएगा

It will be available in the summer Spece

  • 2.0-liter inline-four | 141hp
  • CVT
  • 8.4 inches of ground clearance 
  • Up to dual 12.3-inch displays 
  • Up to 19-inch wheels 
  • Optional 10-speaker Bose sound system 
  • Optional AWD & sunroof

Nissan Kicks को कब लांच किया गया था और कैसा सेल्स डाउन हुआ

जनवरी 2019 में निसान को इंडिया में लॉन्च किया गया था 10 लाख 85000 की एक्स शोरूम प्राइस पर और इसके टॉप वैरियंट के लिए प्राइस 14,65000 तक जाती थी इसमें आपको 1.5 लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो चार्ज डीजल इंजन मिल जाता था साथ ही साथ क्लासलीडिंग 210 ग्राउंड क्लीयरेंस में देखने को मिलती थी

इसके अलावा रोड प्रसेंस भी काफी शानदारथी और इस एसयूवी के हिसाब से बजट के हिसाब से काफी अच्छे फीचर्स मिलजाते थे लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे करके इसकी सेल्स डाउन होती रही और इसको फिर डिस्कंटीन्यू करना पड़ा साथ ही साथ BS6 नॉर्म्स के चलते पहले इसके डीजल वर्जन को डिस्कंटीन्यू किया गया था

और उसके बाद 2020 में bs6 कंप्लेंट 1.5 मी नॉर्मल पेट्रोल इंजन और एक नया 1.3 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन इंट्रोड्यूस किया गया था साथ ही साथ इस टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ CVD ट्रांसमिशन में इंट्रोड्यूस किया गया था कि पेट्रोल इंजन 156 स की मैक्सिमम पावर और 254 एमएम रेट करता था

लेकिन उसके बाद भी सेल्स पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा सेल्स डाउन होती चली गई और बाद में इस एसयूवी को डिस्कंटीन्यू करना पड़ा यहां पर इसकी सेल्स 2022 के बाद से काफी डाउन हो गई थी और उसके बाद इसको डिस्कंटीन्यू कर दिया गया 

Also Read This: BYD Seal 41लख रुपए में भारत में हुई लॉन्च | मंत्र 3.8 सेकंड में 650 km तक की रेंज

Nissan Kicks को नया लुक

लेकिन अब जो यह नया लुक सामने आया है यहां पर आप देख रहे हो कि एक्सटीरियर में काफी मेजर चेंज किए गए हैं और जो इसका सिग्नेचर भी मोशन गिर लता था पहले उसको भी हटा दिया गया है और देखा जाए तो जो भी पुराने एलिमेंट थे याजो भी पुरानी पहचान थी किसकी वहसभी तरीके से रिमूव कर दी गई है और ब्रांड न्यू लुक्स को दिए गए हैं और हो सकता है कि ग्लोबल मार्केट में इसका 2 लीटर पेट्रोल इंजन मिले आपको और यहां पर ऑल व्हील ड्राइव तो मिलनी ही वाला है इसमें काफी अपीलिंग इंटीरियर और एक्सटीरियर देखने को मिल रहा है 

लेकिन इनकी लॉन्च टाइम लाइन क्या रहेगी कब तक लांच किए जाएंगे ऐसा अनवेल्ड नहीं किया क्या और ना ही इनकी कोई कंफीग्रेशन सामने आई थी उम्मीद की जा रही थी कि साल 2023 के अंत तक कुछ किया जा सकता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ 

Nissan Kicks ग्लोबल मार्केट बड़ी अपडेट

Nissan Kicks 2025

और अब ग्लोबल मार्केट से जो बड़ी अपडेट सामने आई है नेक्स्ट जेनरेशन Nissan Kicks लेकर के यह काफी बड़ा इंपैक्ट डाल सकती है मार्केट के अंदर इंडिया में बैक टू बैक मिड साइज एसयूवी में लॉन्च हो रहे हैं होंडा ने एलीवेट को लांच किया है जो काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रही है अब मार्केट में नेक्स्ट ईयर भी काफी बड़े लॉचेस है और अपडेट से मिलने वाले हैं कुछ SUV को लास्ट ईयर Seltos और इसी साल हुंडई क्रेटा को अपडेट मिले यहां पर आप देखना यह होगा कि Nissan Kicks जब लॉन्च की जाएगी तो कितना कंपटीशन दे पाएगी 

Nissan Kicks 2025 एक्सटीरियर डिजाइन और प्राइस

निशांत किसके एक्सटीरियर की बात कर लेते हैं तो फ्रंट में आपको ब्लड ग्रिल देखने को मिल रही है लोक डिजाइन चेंज कर दिया गया है साथ ही साथ नैरो हेडलाइट देखने को मिल रही है उसके नीचे ब्लड डिजाइन की एलईडी दर्स मिल जा रही है देखा जाए तो बोर्ड लोक कर दिया गया है पहले से एक और देखा जाए तो काफी क्लीन लुक हैफ्रेंड से भी

और साइड प्रोफाइल से भी साइड प्रोफाइल आप देखोगे तो नए एलॉय व्हील स्लोपिंग रूफ लाइन देखने को मिल रही है इंटीग्रेटेड स्पॉयलर मिल जा रहे हैं और यह साइड में आपको वर्टिकल लाइट देखने को मिल जा रही है देखा जाए तो ओवरऑल लुक काफी ज्यादा फीलिंग कर दिया गया है वही ग्लोबल मार्केट की बात की जाए तो 25 से 30000 डॉलर के आसपास की प्राइस रहेगी

जो की इंडिया के बनते हैं लगभग 18 से 25 लख रुपए और इंडिया में इससे काम ही प्राइस स्पेसिफिकेशन ग्लोबल मार्केट में इसको मिलेगी एग्जिट से यहां पर नहीं मिलेगी इंडिया स्पेसिफिकेशंस यहां पर मिलने वाली है जिसकी वजह से प्राइस कम रहेंगे और यह प्राइस अगर कॉम्पिटेटिव रहते हैं मार्केट में तो यह तगड़ा प्रोडक्ट साबित हो सकता है

Nissan Kicks 2025

इंडियन मार्केट के लिए साथ ही साथ इसमें 19 इंचेज के व्हील और 213 एमएम की ग्राउंड क्लिप देखने को मिलेगी जो पहले ज्यादा है इसके अलावा क्रेटा से कंपैरिजन की बात की जाए तो पहले यहां पर एक क्रेटा से ज्यादा ही थी और यहां पर अब और भी ज्यादा चेंज यहां पर देखने को मिल रहे हैंइंटीरियर में भी मेजर चेंज किया जा रहे हैं जहां पर 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

और 12.3 इंच का ही टच स्क्रीन इनपुट एलिमेंट सिस्टम मिल जाएगा साथ ही साथ 10 स्पीकर सिस्टम यहां पर मिलेगा बहुत साउंड सिस्टम के साथ में न्यूली डिजाइन स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ भी यहां पर ऑफर की जाएगी अभी तक इसके बारे में यही जानकारियां निकाल कर के सामने आई थी

इंडिया को लेकर के निशान काफी बड़े प्लान कर रहा है मैग्नेट काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है 7 से 12 लख रुपए के बजट में काफोडिबल से 4 mtr SUV है जिसको ग्लोबल एंड कैप में भी 4 Star की सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है इसके अलावा निशान अपना जो अपकमिंग प्रोडक्ट लॉन्च करेगा वह काफी सोच समझकर काफी तगड़ी स्ट्रेटजी के साथ लॉन्च करेगा

यह भी पढ़ें: Realme GT Neo 6 SE Snapdrago 7+ GEN 3 के साथ डिजाइन और स्पेसिफिकेशन हुए लीक

2 thoughts on “Nissan Kicks 2025, 2.0 लीटर इंजन के साथ अब नए अवतार में आ रही Nissan Kicks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *