Rolls Royce Arcadia Droptail

_____Rolls Royce Arcadia Droptail

Arcadia Droptail लाई 250 करोड़ की कार

Rolls Royce: कार तो आपने बहुत देखी होंगी इसलिए अगर आपसे पूछा जाए कि एक लग्जरी कार की डेफिनेशन आपकी नजर में क्या होगी तो शायद आप कहेंगे मर्सिडीज़ BMW गाड़ियां हो सकता है या फिर हो सकता है कि 8 से 10 करोड़ में आने वाली रोल्स-रॉयस अल्ट्रा लग्जरी करें

Rolls Royce Arcadia Droptail
_____Rolls Royce Arcadia Droptail

बाकी यह बेहद शानदार और लक्जरी गाड़ियां हैं जिनको दुनिया की बहुत बड़ी आबादी शायद असल में कभी-कभी ही देख पाती लेकिन अगर हम आपको कहें कि एक कार अब दुनिया में ऐसी है जिसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता ना ही लग्जरी में और ना ही कीमत में 

Rolls Royce दुनिया की सबसे महंगी कार

आज आपको दुनिया की सबसे महंगी कार के बारे में बताते हैं Rolls Royce ने दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी Arcadia Droptail पेश की है इसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी इसकी कीमत है 31 मिलियन डॉलर यानी करीबन 257 करोड़ रुपए इससे पहले भी रोल्स रॉय की ही एक कार

दुनिया की सबसे महंगी कार थी जिसका नाम था LA ROSE NOIRE DROPTAIL और इसकी कीमत थी 249 करोड़ रुपए लेकिन अब जो सबसे लग्जरी कार है इसका नाम ग्रीक शहर आर्काडिया के नाम से इंस्पायर्ड है जिसका अर्थ होता है पृथ्वी पर स्वर्ग इस अल्ट्रा कस्टमाइज कार का जबरदस्त लुक और प्रीमियम फीचर्स इसके नाम को सही मायने में साबित करते हैं 

Rolls Royce जाने कौन सी मटेरियल इस्तेमाल किया गया है 

Rolls Royce Arcadia Droptail

इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बनाने में इस्तेमाल किया गया मटीरियल अपने आप में यूनिक है Rolls Royce की इस कार में सेंटोस स्ट्रेट ग्रीन शीशम हाईवुड के 233 टुकड़ों को इस्तेमाल किया गया है जिनमें से 76 टुकड़े रियर डेक में लगाए गए हैं यानी फ्रंट में जो Rolls Royce के उपयोग की जाने वाली लकड़ी की सभी प्रजातियों में सबसे बेहतरीन में से एक है

शायद आपको यकीन ना हो लेकिन इस लकड़ी से इंटीरियर को तैयार करने में 8000 घंटे से भी ज्यादा का समय लगाए वहीं डैशबोर्ड में रोल्स रइस की अपनी डिजाइन की गई एक घड़ी भी लगी है जिसे कंपनी की किसी भी कार में डेवलप किया गया अब तक का सबसे जटिल हिस्सा माना गया है इसके लिए 2 साल के रिसर्च और पा महीने में कार के डैशबोर्ड पर असेंबल किया गया

आपको बता दें Rolls Royce Arcadia Droptail को एक कस्टमर की इच्छा के अनुसार कस्टमाइज किया गया है जिसकी डिलीवरी सिंगापुर में एक इवेंट के दौरान की गई कार मोनो कॉक चेसे के साथ कंपनी के AOL प्लेटफार्म पर बेस्ड है रोल स्टार बॉडी स्टाइल वाली यह कंपनी की एक पहली कार है और इसका डिजाइन फार्मूला व रेसिंग कारों से इंस्पायर्ड है

इसके अलावा Rolls Royce के कोच बिल डिजाइनरों ने लग्जरी कार को पेंट करने के लिए एक नेचुरल डीयू टोन कलर वे डेवलप किया इसकी मेन बॉडी का कलर सॉलिड वाइट है जिसमें एलुमिनियम और कांच के कणों का का इस्तेमाल किया गया है रोल्स रॉय के एक्सपर्ट ने कार में बॉडी वक के लिए एलुमिनियम पार्टिकल्स का उपयोग कर एक अट्रैक्टिव मैटल डेवलप किया है जो इसको एक शानदार लुक देते हैं 

Rolls Royce Arcadia Droptail कितनी दमदार 

अब बात कार की ताकत और इसके लुक की कर लेते हैं कार के फ्रंट में मिरर फिनिश्ड एक्सटीरियर ग्रिल और कंपनी के सिग्नेचर फ्लोटिंग आर आर लोगों के साथ 22 इंच के लॉय व्हील आपको दिखेंगे जो बेहद शानदार लुक देते हैं गाड़ी को यह कार टू डोर है और टू सीटर कंफीग्रेशन के साथ आती है इसमें परफॉर्मेंस के लिए 6.75 लीटर का ट्विन टर्बो चार्ज v12 पेट्रोल इंजन दिया गया है

जो 593 बीएचपी की पावर और 840 nm का मैक्सिमम टॉक जनरेट करता है यह इंजन लगभग 5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती यानी कार दमदार है शानदार है और लग्जरी से भरमार है कुल मिलाकर यह कार आप और हम केवल वीडियो और फोटोस में ही देख सकते हैं 

यह भी पढ़ें: Nissan Kicks 2025, 2.0 लीटर इंजन के साथ अब नए अवतार में आ रही Nissan Kicks

2 thoughts on “Rolls Royce की एक ऐसी कार जिसका कीमत है 250 करोड़, जाने क्या खास है इसमें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *