Taiwan Earthquake

7.5 तीव्रता के भूकंप से ज़बरदस्त तबाही, अब तक 4 की मौत

Taiwan Earthquake: ताइवान में 25 साल बाद सबसे बड़ा भूकंप भूकंप के तेज झटको से हिल गया पूरा ताइवान 7.5 तीव्रता के भूकंप से ताइवान में भारी तबाही ताइवान में देर रात तेज भूकंप से धरती कांप उठी भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला जो जहां था वहीं अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहद करता रहा ताइवान की राजधानी ताइपे में चारों तरफ भूकंप ने तबाही मचा दी

Taiwan Earthquake
_____Taiwan Earthquake

भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही हुआलिन शहर में हुई है क्या अस्पताल क्या दफ्तर और क्या एयरपोर्ट सब तबाह हो गए 7.5 तीव्रता के भूकंप से ताइवान में सड़क से पहाड़ों तक सिर्फ तबाही ही तबाही देखने को मिली कहीं सड़कें जमीन में में समाई हुई नजर आई तो कहीं पूरा पहाड़ जमी दोज होता हुआ नजर आया 

भूकंप के झटके इतने ज्यादा तेज थे कि ताइवान के कई शहरों की बिजली गुल हो गई अस्पतालों और दफ्तरों में काम ठप हो गया कई शहरों का संपर्क एक दूसरे से टूट गया है ताइवान में रेलवे से लेकर हवाई सेवा तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं

वहीं जो लोग इमारतों में फंसे हैं उनका रेस्क्यू भी रात से जारी है वहीं ताइवान में भूकंप के तुरंत बाद पड़ोसी देश जापान फिलिपींस में भी भूकंप और सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है साथ ही लोगों से निचले इलाको से सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है 

Taiwan Earthquake: अब Tsunami की चेतावनी जारी, अंधेरे में 91 हजार घर!

Taiwan Earthquake

भूकंप का ऐसा मंजर जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा ताइवान में भूकंप के झटकों ने सबको डरा दिया देश में सुबह-सुबह ही धरती अचानक हिलने लगी भूकंप के जोरदार झटकों से लोगों की नींद खुली रिक्तर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 के आसपास मापी गई ताइवान के अलग-अलग शहरों से भूकंप की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है इन सभी तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा पाएंगे कि ताइवान में आया भूकंप कितना जोरदार था

किस तरह ताइवान की गलियों की हालात हो रखी है सभी इमारतें जमीन से या तो उखर चुकी है या फिर नीचे की ओर झुक रही है कैसे सड़कें हिल रही हैं भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सड़कों पर रुकी गाड़ियां भी जोर-जोर से हिलती दिख रही हैं जापान मौसम विज्ञान एजेंसी जेएम ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की है स्थानीय समयानुसार सुबह बजे से कुछ देर पहले यह भूकंप आया भूकंप के कारण ताइवान में बड़ी तबाही भी देखी गई है

पिडिंग धत हो गई है भूकंप के कारण दही इमारतों में लोग फंसे हुए हैं भूकंप के केंद्र के करीब ताइवान के पूर्वी तट पर स्थित हुलिन शहर में हुए नुकसान से जुड़े वीडियो सामने आए हैं एक वीडियो में दिख रहा है कि बिल्डिंग ढह गई है लेकिन वहां गिरी नहीं है झुकी हुई बिल्डिंग को देखकर लोग हैरान है अमेरिकी भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र हुलिन शहर से लगभग 18 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है

अधिकारियों के मुताबिक 25 वर्षों में यह ताइवान में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है फिलिपींस की ओर से भी सुनामी की चेतावनी दी गई है चीन के सरकारी मीडिया ने कहा कि दक्षिण पूर्वी फुजिया प्रांत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए ताइवान के भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक वु चिन फू ने कहा भूकंप जमीन के करीब है

और उथला है इसे पूरे ताइवान और अपतटीय द्वीपों पर महसूस किया गया 25 वर्षों में यह सबसे मजबूत भूकंप है सितंबर1999 में ताइवान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 2400 लोगों की मौत हुई थी ताइवान में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहते हैं क्योंकि यह द्वीप दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है ताइवान द्वीप समंदर के अंदर मौजूद एक पहाड़ी नुमा ढांचे की नोक पर टिका है

यह भी पढ़ें: POCO C61 भारत में लॉन्च कर दिया, मात्र 6,999 रुपए में 5000mAh की बैटरी, 6.71 इंच डिस्प्ले के साथ

1 thought on “Taiwan Earthquake: ताइवान में 25 साल का सबसे तगड़ा भूकंप के झटकों से दहल उठी ताइवान की धरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *