Taiwan Earthquake 2024

सिर्फ 2 मिनट के भूकंप ने ताइवान का देखिये क्या हाल किया

Taiwan Earthquake 2024: ताइवान अर्थक्वेक 2024 तस्वीरें सनसनीखेज आ रही हैं झूलते स्विमिंग पूल ढहती इमारतें और सैकड़ों लोग फंसे हुए खबरें आ रही हैं कि 700 से 800 लोग बुरी तरीके से जख्मी हुए हैं ताइवान के अंदर और सैकड़ों लोग सुरंगों के अंदर बिल्डिंगों के नीचे और फैक्ट्रियों में दबे हुए हैं

Taiwan Earthquake 2024
______Taiwan Earthquake 2024

जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है बचाव कार्य अपने पीक पर है क्योंकि ताइवान को 25 सालों में अब तक का सबसे बड़ा अर्थक्वेक भूकंप देखने को मिला है इतना खतरनाक भूकंप जिसकी मैग्निटिया कि मेजर भूकंप माना जाता है और ये कोई एक शॉक नहीं लगा है 

बड़ा भूकंप आने के बाद से 100 आफ्टर शॉक रिकॉर्ड किए गए हैं जिसमें साफ बताया जा रहा है ताइवान सेंट्रल ऑपरेशन सेंटर की तरफ से कि 101 आफ्टर शॉक्स 101 झटके महसूस किए गए हैं बताया जा रहा है कि जो एपी सेंटर है जहां से भूकंप की शुरुआत हुई वो ताइवान से दूर समंदर में 18 किमी दूर था

ताइवान और यह है लियन वो पहला शहर था जहां पर सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और इस शहर के अंदर जबरदस्त तबाही मची है बिल्डिंग ऑलमोस्ट तिरछी हो चुकी हैं जो कभी भी गिर सकती हैं कई रेस्टोरेंट्स में जो है खबरें आ रही हैं कि वहां पर मौतें हुई हैं 

Taiwan Earthquake 2024: ताइवान में भूकंप के बाद 9 लोगों के हुई मौत

टोटल मौतों की बात करें तो अभी तक 9 का आंकड़ा सामने आ रहा है इंजरी की बात करें तो 700 से 800 लोग इंजर बताया जा रहे हैं लेकिन सबसे खतरनाक सिचुएशन हुलिन मैं हुई है किंग शुई टनल इस क्विंग शुई जो टनल है उसकी तरफ जाने वाली जो सड़क है वो बहुत बुरी तरीके से दरक गई है खराब हो चुकी है

कोलप्पन के अंदर कई लोग जो हैं वो फंसे हुए हैं जो खबरें आ रही है वो कहती है कि 120 इंडिविजुअल जो है वो ट्रैप्ड हैं जिनमें से 70 लोग जो हैं वो जिनन और क्वें शुई सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं और 50 एक मिनी बस के अंदर फंसे हुए हैं यह मिनी बस राको नेशनल पार्क जा रही थी 

इसके अलावा दो जर्मन सिटीजंस के फसे होने की खबर आ रही है बताया यह जा रहा है कि जो एक्सटेंसिव सबसे बड़ा जो नुकसान हुआ एक्सटेंसिव डैमेज जो हुई है वो लिन में ही हुई है और इवन जैसे ही झटके झेले गए 7.5 तीव्रता के तो तुरंत सुनामी की वॉर्निंग जारी कर दी गई थी ताइवान में भी और जापान में भी लेकिन अब इस सुनामी की वॉर्निंग को वापस ले लिया गया है

सुनामी के अभी कोई जो है गतिविधि देखने को नहीं मिल रही है ताइवान का जो हुलिन प्रांत है काउंटी जो है वहां वहां पर कई सारे पहाड़ी इलाके भी है माउंटेनियर रीजन है और बताया जा रहा है कि यहां लैंड स्लाइड्स भी आए हैं ताइवान की जो राजधानी है ताई पेई वहां भी झटके बहुत बुरी तरीके से महसूस किए गए बिल्डिंग्स हिलती पाई गई सबसे बड़ी बात है कि न्यू ईपाई सिटी में एक फैक्ट्री थी और वो कोलैक्स हो गई है

जिसके अंदर कुछ लोग फसे हो सकते हैं खबरें आ रही है 125 बिल्डिंग्स डैमेज हो गई हैं और लगभग होलिन का आधा जो इलाका है वहां पर कुछ लोग फंसे होने की बात कही जा रही है एक हाई स्कूल एक वेयर हाउस जो है ताइपे में वहां भी नुकसान हुआ है

और कुछ हाउसेस सिंडियटेक्टिक कर सामने आ रही हैं ताई पाई का जो मेट्रो है और अदर ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेस हैं इन सबको टेंपररी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है और सेफ्टी के लिए चेक किया जा रहा है खबरें आ रही हैं कि ताइवान इंटरनेशनल

यह भी पढ़ें: Taiwan Earthquake: ताइवान में 25 साल का सबसे तगड़ा भूकंप के झटकों से दहल उठी ताइवान की धरती

Taiwan Earthquake 2024: में भूकंप के बाद जारी सुनामी का अलर्ट

Taiwan Earthquake 2024

एयरपोर्ट एक महत्त्वपूर्ण एयरपोर्ट ताइवान का इसकी सीलिंग जो इसकी छत थी वो कुछ-कुछ जगहों से टूट कर नीचे गिर गई है कई हाईवेज को बंद कर दिया गया है सड़क मार्गों को बंद कर दिया गया है क्योंकि लैंड स्लाइड्स हो रहे हैं और लैंड स्लाइड्स की वजह से पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं जिससे नुकसान होने का खतरा था तो हाईवेज और रोड्स को कुछ जगहों पर बंद कर दिया गया है

अर्थ क्क आने के बाद से 3 लाख घरों की बिजली चली गई है लेकिन तुरंत क्विक रिएक्शन फोर्स ने काम करते हुए 70% घरों तक बिजली की सप्लाई वापस से रीइंस्टेट कर दी गई है कई घरों में देखा गया है पानी की सप्लाई गैस की सप्लाई और इंटरनेट जो है उसकी सप्लाई खत्म हो गई है कट गई है और इसके ऊपर काम चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशंस को लेकर जो प्रेसिडेंट है ताइवान गवर्नमेंट के साई इंग वेन

और जो वाइस प्रेसिडेंट है विलियम लाई एकदम जो है कंट्रोल में है सारे रेस्क्यू मिशंस को लेकर के और इन्हें सहायता के लिए ऑफर कर दिया गया है चाइना और जापान की तरफ से बड़ी बात ये है कि सेमीकंडक्टर बनाने वाली एक कंपनी शिनसू जिसका नाम है उसने अपने काम को तुरंत रोक दिया है

टेंपरली और कई देशों की तरफ से सहायता जो है वो ऑफर की जा रही है ताइवान को डरावनी बात यह है कि सेकेंडरी क्वेक्स अभी भी आ सकते हैं इसके बारे में खबर निकल कर सामने आ रही है फोरकास्ट किया जा रहा है भविष्यवाणी की जा रही है कि और भी जो है कम तीव्रता वाले और भी झटके आ सकते हैं

यह भी पढ़ें: RCB vs LSG: RCB नहीं जीतना चाहती IPL? 16 साल में Virat Kohli के अलावा 1 Indian खिलाड़ी 1000 रन नहीं बना पाया..

1 thought on “Taiwan Earthquake 2024: ताइवान में भूकंप के बाद हर तरफ तबाही का मंजर, Japan में जारी सुनामी का अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *