VinFast to set up $1 billion EV manufacturing plant in Tamil Nadu, इंडिया में राज करने के लिए आ रहा है नया ई.वी कर बिन फास्ट।
VinFast to set up $1 billion EV manufacturing plant in Tamil Nadu:भारत तेजी से ईवी विनिर्माण के लिए पसंदीदा केंद्र बन रहा है, कुछ दिनों पहले रिपोर्ट में कहा गया था कि टेस्ला भारतीय राज्य गुजरात में एक संयंत्र स्थापित कर सकता है, वियतनाम का इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता फास्ट तमिल राज्य में विनिर्माण संयंत्र में $1 बिलियन का निवेश करने के लिए तैयार है।
ईवी निर्माता नाडु दक्षिणी राज्य में एक एकीकृत इलेक्ट्रिक वाहन सुविधा स्थापित करेगा, जो पहले से ही एक प्रमुख ऑटोमोबाइल विनिर्माण केंद्र है, जिसकी राजधानी चेन्नई को भारत का डेट्रॉइट कहा जाता है, प्रारंभिक निवेश 500 मिलियन डॉलर होगा और निर्माण इस साल शुरू हो सकता है, परियोजना का वार्षिक कार्य होगा 150,000 इकाइयों तक की क्षमता वाला यह कदम विन फास्ट को तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में पैर जमाने में मदद करेगा,
इस बीच जब फास्ट ने नेतृत्व के एक नए युग में प्रवेश किया है, तो संस्थापक पाहम नट योंग नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे, जबकि वर्तमान सीईओ लियो बनेंगे। डी के बोर्ड के प्रमुख क्या कंपनी इंडोनेशिया जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में जाना चाहती है और अपने वैश्विक विस्तार को बढ़ावा देने के लिए पूंजी जुटाना चाहती है, ऑटोमेकर ने अंततः 2023 में अमेरिका में इलेक्ट्रिक वाहन बेचना भी शुरू कर दिया और अपनी पहली यूरोपीय डिलीवरी की योजना बनाई है
Making EV In India’s Tamil Nadu:
विन फास्ट के बारे में बात करते हैं तो जो विन फास्ट है जो वियतनाम का सबसे रिचेस्ट पर्सन है उसी रिचेस्ट पर्सन की जो कंग्लोमेरेट कंपनी है जिसका नाम है विन ग्रुप उसी विन ग्रुप की ऑटोमोटिव कंपनी है जिसका नाम है विन फास्ट ऑटो तो ये एक मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव कंपनी है अब जो है ये बहुत देशों में एक्सपेंड कर चुकी है इसका जो रिसेंट एक्सपेंशन जो कि बहुत ही नोटे बल एक्सपेंशन माना जाता है वो अमेरिका में हमें एक्सपेंशन देखने को मिला है
जहां पर कि इन्होंने 1800 एकड़ में जाकर के एक बहुत ही बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ओपन अप किया है जिसके चलते ये टेस्ला को डायरेक्टली राइवल करने वाले हैं तो ये एक ऐसी कंपनी है जो कि बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है कंपनी बहुत पुरानी नहीं है इस कंपनी कंपनी का जो चयन था वो 2017 या 18 में ही हुआ था
लेकिन अगर आप इसकी जो ग्रोथ को देखेंगे तो आपके सामने है कि यह मोस्ट वैल्यूड ऑटो कंपनीज वाली जो वो सीक्वेंस होता है उसमें नंबर थ्री पे आ चुकी है वो भी बहुत ही जल्दी जी हां टेस्ला तो ओबवियसली नंबर 1 पर है ही नंबर 2 पे टोयोटा हैऔर नंबर तीन पर हमें पी फास्ट ऑटो ग्रुपदेखने को मिल जाता है यह जो कंपनी है दुनिया भर में एक्सपेंड कर रही है और यही कंपनी अब भारत में भी अपना फुटप्रिंट लेकर आना चाहती है
इन्वेस्टमेंट के बारे में बात करते हैं तो इन्होंने यहां पर बोला है कि टोटल इन्वेस्टमेंट जो कि यहां पर ये लोग प्लान कर रहे हैं 400 एकड़ की फैसिलिटी होने वाली है और जो इन्वेस्टमेंट है यह $1 बिलियन डॉलर या फिर उससे भी ज्यादा होने वाली है इन्होंने बोला है कि ये लोग पहले चरण में 1.5 लाख गाड़ियों को मैन्युफैक्चर करेंगे
$1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का निवेश करने वाले हैं:
और साथ में इट इज अ इट इज आल्सो टारगेटिंग मैन्युफैक्चरिंग 50000 यूनिट्स एट द प्लांट इन द फर्स्ट ईयर मतलब पहले साल के ही अंदर 50000 यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग को ये लोग प्लान कर रहे हैं बताना चाहूंगा कि यह वाली जो खबर है असल में आज से 3 महीने पहले अक्टूबर में भी सामने आई थी उस टाइम पर इन्होंने जो सोचा था वो इतना बड़ा एक्सपेंडिचर नहीं सोचा था इन्होंने तब ऐलान किया था कि यह सोच रहे हैं कि इंडिया और इंडोनेशिया दोनों में ही यह 50000 गाड़ियों को मैन्युफैक्चर करेंगे
और एक् एक्सपेक्टेड इन्होंने सोचा था कि 200 मिलियन डॉलर के आसपास का कैपिटल एक्सपेंडिचर करने वाले हैं दोनों ही देशों में लेकिन अब जो ये कह रहे हैं कि अब हम लोग $1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का निवेश करने वाले हैं और इसके पीछे रीजन बड़ा क्लियर है इनके जो प्रवक्ता है इनका कहना है कि विन फास्ट बेसिकली इंडिया में ट्रिमेंडस पोटेंशियल देखता है सेकंड रिसेंटली रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं
जो कि बताती है कि EV सेल्स जो है वो इंडिया में बहुत तेजी से बढ़ने वाली है एट अ सीएजीआर ऑफ 35% मतलब कि एनुअल ग्रोथ रेट कम से कम 35% का देखने को मिलने वाला है और सरकार भी इस पूरे सेक्टर को प्रमोट करने के लिए बहुत बड़े लेवल पे प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम्स को लेकर आ रही है फॉर द मैन्युफैक्चरिंग ऑफ ऑटोमोबिल एंड ऑटो कंपोनेंट्स
ऑल इंडिया के लिए बहुत बड़ी डील होने वाली है:
जो कि अल्टीमेटली ईवी सप्लाई चेन में एक बड़ा रोल प्ले करने वाली हैं क्योंकि गवर्नमेंट भी यहां पे काफी अच्छा इंसेंटिव दे रही है क्योंकि यहां पे ग्रोथ बहुत अच्छी होने वाली है इसीलिए विन फास्ट के द्वारा भी जो अपनी इन्वेस्टमेंट है उसको ऑलमोस्ट फाइव फोल्ड बढ़ा दिया गया है 200 मिलियन डॉलर से अब ये लोग अनुमान लगा रहे हैं कि $1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का निवेश हमें देखने को मिलने वाला है
ऑल इंडिया के लिए बहुत बड़ी डील होने वाली है क्योंकि अगर आप देखें मैंने आपको पहले ही बताया कि विन फास जो है बहुत ही ट्रिमेंडस ग्रोथ दिखाने वाली कंपनी साबित हुई है पिछले कुछ ही सालों में इवन दो साइज बहुत छोटा है लेकिन जितनी तेजी से यह बढ़ रही है यह दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनीज को सीधा-सीधा टक्कर यहां पे दे रही है
VinFast to set up $1 billion EV manufacturing plant in Tamil Nadu:
विन फास्ट यहां पे अपने प्रोसेस को फास्ट ट्रैक करने के लिए सीकेडी का इस्तेमाल करने वाली है दैट इज योर कंपलीटली नॉक्ड डाउन किट्स ये जो सीके डीज होती हैं इसमें क्या खास बात होती है कि यह बना बनाया जो कंपोनेंट्स है इनको बाहर देश से लेकर आएंगे यानी कि वियतनाम से ही लेकर आएंगे
और उनको डायरेक्टली असेंबली उनकी इंडिया में करने वाले हैं नाउ ये आप सोच रहे होंगे कि इसमें इंडिया का फायदा क्या है फायदा इसमें ऐसे बन जाता है बिकॉज़ गवर्नमेंट जो इंसेंटिव दे रही है वह लोकल मैन्युफैक्चरिंग के लिए दे रही है यानी कि अगर आप असेंबली भी करेंगे तो भी उस केस में भी आपको इंसेंटिव मिल जाएगा
इसका फायदा इंडिया को यह है कि क्योंकि अभी जो छोटे छोटे कंपोनेंट्स जो इंडिया में नहीं मिलते हैं या फिर जिनकी अभी मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में नहीं हो पा रही है तो वियतनाम उसको डायरेक्टली वहीं से ले आएगी और बड़ी जल्दी से अपने यहां पर जो गाड़ियां हैं उनको रिलीज कर पाएगी तो इससे बहुत जो है प्रोसेस बहुत फास्ट ट्रैक हो जाएगा जो कि शायद किसी और केस में नहीं हो पा रहा था
यह भी पढ़ें:
3 thoughts on “VinFast to set up $1 billion EV manufacturing plant in Tamil Nadu, इंडिया में राज करने के लिए आ रहा है नया ई.वी कर बिन फास्ट।”