Official Launch | Specifications | Price in India

Tecno Pova 6 Neo: अभी हाल ही में 29 मार्च को Tecno की तरफ से Tecno Pova 6 Pro लॉन्च किया गया था जिसकी सेल 4 अप्रैल से शुरू हो चुकी है अब इसी सीरीज में Tecno अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में 22 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है जिसका नाम है Tecno Pova 6 Neo स्मार्टफोन यह एक 4g स्मार्टफोन होगा जो देखने में बिल्कुल आपको Tecno Pova 6 Pro स्मार्टफोन जैसा ही है

स्मार्टोन को कई सारी सर्टिफाइड वेबसाइट पर स्पोट किया गया है इसके अलावा इस स्मार्टफोन के रिगार्डिंग काफी इंफॉर्मेशन हमें मिल चुकी है आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में इसकी डिजाइंस के बारे में इसके अलावा हम बात करेंगे कि यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में किस प्राइस पॉइंट पर लॉन्च किया जा सकता है

Highlight

  • 6.78″ FHD+ Dot-in Display
  • 120Hz Refresh Rate
  • Battery Capacity 7000mAh(type)
  • 50MP Camera+Light sensor
  • 8MP Front Camera with Dual Flash
  • Processor MediaTek G99 Ultimate
  • Operating System Android 14

Tecno Pova 6 Neo रोबोटिक डिजाइन

Tecno Pova 6 Neo
_____Tecno Pova 6 Neo

हम बात करते हैं स्मार्टफोन की डिजाइन के बारे में इसके बैक साइड आपको प्लास्टिक की बॉडी देखने को मिलती है हालांकि फेंसिंग काफी अच्छी है इसके अलावा आपको ड्यूल कैमरा सेटअप फ्लैश लाइट के सपोर्ट के साथ में दिया गया है

वहीं फ्रंट साइड की बात करते हैं तो फ्रंट साइड में आपको एक बड़ी फ्लैट डिस्प्ले दी गई है जो कि पंचल के कटआउट के साथ में आती है तो ओवरऑल स्मार्टफोन का डिजइन काफी स्टाइलिश है डेफिनेटली काफी कमाल की हैंड फीलिंग यहां पर आपको मिल जाएगी

यह भी पढ़ें: Realme P1 Pro 5G | 15 अप्रैल को भारत में होगी लॉन्च, 20000 के अंदर Snapdrago 6GEN1 के साथ जानिए क्या कुछ मिलेगा

Tecno Pova 6 Neo Big Display

बात करते हैं स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में तो यहां पे गाइस आपको 6.78 इंचे की एक LCD IPS डिस्प्ले देखने को मिलती है जो कि 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ में आएगी इसके साथ ही यहां पर आपको 58 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है और कलर्स वगैरह भी काफी अच्छे हैं तो व्यू एक्सपेंस काफी कमाल का यहां पर आपको देखने को मिल जाएगा

Tecno Pova 6 Neo Processor performance

बात करते हैं स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस के बारे में तो यहां पे आपको Mediatek की तरफ से Helio G99 अल्टीमेट चिपसेट देखने को मिलता है यह एक 4g चिपसेट है काफी कमाल की स्पीड के साथ में यहां पर आपको मिलेगा इसके अलावा यहां पर आप गेमिंग वगैरह भी काफी स्मूथली यहां पर कर सकते हैं

Tecno Pova 6 Neo Ram and storage

वहीं रम और स्टोरेज की बात करते हैं तो यहां पर आपको 8gb की रैम देखने को मिलेगी जो कि 128gb और 256gb तक की स्टोरेज के साथ में आएगी हालांकि यहां पर आपको SD कार्ड का सपोर्ट भी देखने को मिलता है जिसे 1TB तक आप यहां पर मेमोरी एक्सटेंड कर सकते हैं

Tecno Pova 6 Neo Dual camera setup

बात करते हैं स्मार्टफोन की कैमरा सेटअप के बारे में तो यहां पे आपको बैक साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका मेन सेंसर है 50 मेगापिक्सल का इसके अलावा यहां पर आपको एक लाइट सेंसर भी देखने को मिलता है वहीं फ्रंट साइड में यहां पर आपको 8 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे ठीक-ठाक सेल्फीज और वीडियो कॉलिंग वगैरह आप कर सकते हैं तो कैमरा भी स्मार्टफोन में काफी डिसेंट दिया गया है

Tecno Pova 6 Neo Big battery

बात करते हैं स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली बैटरी के बारे में तो 7000mAh की एक बड़ी बैटरी यहां पर आपको दी गई है है जो कि 33 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आती है तो बैटरी बैकअप भी काफी बढ़िया रहने वाला है साथ ही 33 वाट की फास्ट चार्जिंग है तो 90 मिनट्स के अंदर यहां पर आप बैटरी को फुल चार्ज कर सकते हैं

Tecno Pova 6 Neo Other feature

अब बात करते हैं स्मार्टफोन के कुछ और फीचर्स के बारे में तो यहां पे आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट साइड माउंट देखने को मिलेगा इसके साथ ही IP53 की रेटिंग और Dolby Atmos का सपोर्ट भी यहां पर स्मार्टफोन में आपको दिया जाएगा इसके अलावा ये स्मार्टफोन android14 पे वर्क करता है तो काफी कमाल की स्पीड यहां पर आपको 4g कनेक्टिविटी के साथ में देखने को मिल जाएगी

Tecno Pova 6 Neo Price and launch date

अब बात करते हैं स्मार्टफोन की प्राइजिंग की तो फोन की प्राइजिंग हो सकती है लगभग 10 से 12000 के आसपास इसके साथ ही ये स्मार्टफोन 22 अप्रैल को इंडियन मार्केट के अंदर लॉन्च किया जाएगा

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 First Look, Specs, Price, Snapdragon 8GEN4 और 5000mAh बैटरी जाने कितनी होगी कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *