Eid Mubarak Wishes & Quotes 2024: Eid-ul-Fitr Hindi Wishes, Messages, Eid Mubarak Shayari, Poems, Quotes, SMS and Status

Eid Mubarak Wishes 2024: भारत में 10 अप्रैल को चांद दिखने के बाद 11 अप्रैल को ईद का जश्न मनाया जाएगा। यह इस साल के रमजान के समापन का प्रतीक है। रमज़ान के महीने में मुसलमान रोज़े रखते हैं। इस महीने के आखिरी दिन चांद देखने के बाद लोग ईद मनाते हैं।

इसका दूसरा नाम ईद-उल-फितर है। ईद की पूर्व संध्या पर लोग नए कपड़े पहनते हैं और मस्जिद में नमाज अदा करते हैं। घरों में, मीठी सेवई का उपयोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में किया जाता है, और लोग त्योहार की शुभकामनाएँ देते हैं। इस साल ईद की तारीख 11 अप्रैल है. इस ईद पर हमारे पास आपके लिए कुछ अनोखे बधाई संदेश हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर ईद की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Eid Mubarak Wishes 2024
Eid Mubarak Wishes 2024

Eid Mubarak Wishes 2024: ईद का चांद देखने की दुआ 

ईद के चांद का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं ईद को लेकर तैयारियां भी जोरों शोरों से चलती हैं ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि ईद का चांद देखने के बाद क्या दुआ पढ़नी चाहिए दरअसल ईद के लिए भारत समेत दुनिया भर में तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं हालांकि अभी ईद की तारीख तय नहीं हुई है

दरअसल ईद किस दिन मनाई जाएगी इस बात पर तय करता है कि चांद कब दिखाई देगा ईद का चांद देखने के बाद ही लोग अपना रोजा तोड़ते हैं कल यानी 9 अप्रैल को सऊदी अरब और बाकी गर्लफ कंट्रीज में ईद का चांद देखा गया था भारत में आज यानी 10 अप्रैल को ईद का चांद देखने की पूरी उम्मीद है ऐसे में आइए जानते हैं कि ईद का चांद देखने के बाद क्या दुआ पढ़नी चाहिए सबसे पहले बिस्मिल्लाह रहमान रहीम पढ़े फिर चांद की दुआ शुरू करें

“अल्लाहुम्मा अहिल लहू अलीना, बिल अमनी बल हमनी बास सलामती वल इस्लामी वाट तौफीक लिमा बुहिब्बु ब तरजा रब्बी ब रब्बुकल लाह’’ 

यानी इसका हिंदी में मतलब होता है अल्लाह चांद को हम पर बरकत ईमान खैरियत सलामती वाला कर दे और हमें तौफीक दे इस अमल की जो तुझे पसंद और मरगूब हो ऐ चांद मेरा और तेरा रब अल्लाह है इसके बाद आप 11 मर्तबा सूर कौसर पढ़े बिस्मिल्लाह रहमान रहीम इन्ना आना कल कौसर फसले नशाया अबतर

आपको बता दें ईद के मद्देनजर इंडिया की मस्जिदों में तैयारियां शुरू हो गई है ईद की नमाज में जुटने वाली भीड़ के लिए इंतजाम भी किए जा रहे हैं धूप से बचने के लिए शामियाने भी लगवाए जा रहे हैं इसके साथ ही खानपान के भी इंतजाम हैं

चांद का अधिकारिक तौर पर ऐलान करने वालों को इस्लामिक लॉ की मुकम्मल जानकारी होना पहली शर्त होती है शरीयत में चांद देखने के नियमों की भी जानकारी होनी चाहिए ईद बकरा ईद या बाकी 10 माह के चांद का ऐलान करने वालों की समाज में स्वीकार्यता होनी चाहिए

Eid Mubarak Wishes 2024: यहां पढ़ें खास मैसेज

  • तेरा दीदार जिसको नसीब है वह नसीब सच में खुश नसीब है 
  • तेरा दीदार जिसको नसीब है वह नसीब सच में खुश नसीब है 
  • तुझे सोचना मेरी चांद रात और तुझे देखना मेरी ईद है 
  • ईद आई और तुम ना आए फिर क्या मजा है ईद का 
  • ईद आई और तुम ना आए फिर क्या मजा है ईद का 
  • ईद ही तो नाम है एक दूसरे की डिड का 
  • आपको तहे दिल से ईद मुबारक हो!
Eid Mubarak Wishes 2024
  • साल में एक बार आती है Eid!
  • खुशियां हजार लाती है Eid
  • मोमिन के लिए तोफा है Eid
  • बच्चों के लिए ईदी है Eid
  • अल्लाह की अदा और इनाम है Eid
  • हर एक को मुबारक हो यह प्यारी सी Eid! 

 

  • हमारी ईद उस दिन होगी जिस दिन अल्लाह हमसे राजी हो 
  • फिर से अपने घर के दरवाजे हमारे लिए खोल देगा 
  • इंशाल्लाह!

  • ईद उसकी नहीं जिसने नए कपड़े पहन लिए 
  • ईद तो उसकी है जो आजावे इलाही से डर गया 

 

  • हजरत सैयदना अब्दुल्लाह इब्ने अब्बास 
  • रजी अल्लाह ताला अन्हु फरमाते हैं 
  • जब ईद उल फितर की मुबारक बाद तशरीफ़ लाती है 
  • तो इसे लैलातुल जायजा यानी इनाम की 
  • रात के नाम से पुकारा जाता है 

  • क्या आप जानते हैं 
  • हम रमजान मुबारक में खुश क्यों होते हैं 
  • क्योंकि हम वही करते हैं जो करने के 
  • लिए हमें पैदा किया गया
  • इबादत!

  • हर ख्वाहिश हो मंजूरे-ए-खुदा
  • मिले हर कदम पर राजा-ए-खुदा 
  • फना हो लव्स-ए-गम यही है दुआ 
  • बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

More Image: Bing.AI

Prompt:

[Image Description: An elegant background with a soft gradient of pastel colors, featuring a crescent moon and stars. In the center, there’s a calligraphic text that reads “Eid Mubarak 2024.” Delicate floral patterns adorn the corners of the image.]

Text Overlay:
“Eid Mubarak 2024! 
As the holy month of Ramadan comes to a close, may the blessings of Eid fill your life with peace, happiness, and prosperity. Wishing you and your family a joyous celebration full of love, unity, and gratitude. Eid Mubarak!”

यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2024 Time: सूर्य ग्रहण में रखें इन बातों का ध्यान, राशियों पर क्या होगा प्रभाव?

 

 

1 thought on “Eid Mubarak Wishes 2024: ईद के मौके पर अपने करीबि दोस्तों को इन संदेशों से दीजिए ईद मुबारकबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *