Haryana Bus Accident
- हरियाणा के महिंद्रा गाड़ी में बड़ा हादसा
- स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत
- हाथ से में करीब 20 स्कूली बच्चे घायल
- स्कूल बस के ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार
- लोगों का आरोप शराब के नशे में था ड्राइवर
जहां हुआ स्कूल बस हादसे का शिकार, 6 बच्चों की हुई मौत
जीएल पब्लिक स्कूल कनीना एक निजी संस्था है जिसकी स्कूल बस आज एक्सीडेंट हो गई है ओवर स्पीड और नशे की हालत में ड्राइवर को बताया गया है वहीं बस की हालात बहुत बुरी तरह से खराब हो चुकी हैं किस तरह से इस बस की क्षतिग्रस्त हुई है बस के जो नंबर है इसके ऊपर लिखे हुए है साथ ही बस आगे से पहले एक्सीडेंट हुई है
फिर उसके बाद बी पीछे से बच्चे जो इसके अंदर अटके हुए थे उनको बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया यह वोह बस है जो आगे से टकराई थी जिसके बाद बस को तोड़कर बच्चों को बाहर से निकाला गया है साथ ही जो बच्चे थे उनमें से छह बच्चों की बताया जा रहा है कि डेथ हो चुकी है और कुछ बच्चे जो है दर्जन भर से ज्यादा दो दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल है उनको हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया
हरियाणा के महिंद्रा गढ़ में स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत
Haryana Bus Accident: हरियाणा की जहां एक दर्दनाक हादसा हुआ है हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक स्कूल बस पलट गई जिसमें पांच बच्चों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में करीब 20 बच्चे घायल हैं यह हादसा कनीना कस्बे के कनीना दादरी रोड पर हुआ है जहां निजी स्कूल की बस बेकाबू होने के बाद पलट गई बस के पलटते ही मौके पर कोराम मच गया
शुरुआती खबरों के मुताबिक बस के एक गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ है महेंद्रगढ़ के एसपी के मुताबिक बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब यह कैसे हादसा हुआ और स्कूल बस जो ड्राइवर चला रहा था उसका भी पूरा बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है कि किन कारणों की वजह से हादसा हुआ है लेकिन इसमें पांच बच्चों की जान चली गई है
बहुत ही दुःखद घटना 😭😢
हरियाणा स्कूल बस हादसा:
नशे में धुत स्कूल बस ड्राइवर की गलती से छात्रों से भरी बस पेड़ से टकरा कर पलटी….
मौके पर 6 छात्रों की मौत और 15 छात्र हुएं घायल.#हरियाणा #Schoolbus #accident #Haryana #BusAccident
#RoadAccident #Haryana #Accident #SchoolBus pic.twitter.com/xLcN4msoE6— DAUSA WALA (@DAUSAWALE29) April 11, 2024
स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत शराब के नशे में था ड्राइवर
सबसे बड़ा सवाल यह है कि छुट्टी वाले दिन आखिर क्यों स्कूल खोला गया था ईद की छुट्टी अगर स्कूलों में है तो आज क्यों स्कूल खोला गया बच्चों को स्कूल बुलाया गया और जो ड्राइवर स्कूल बस चला रहा था उसके बारे में भी कई तरह की जानकारी सामने आ रही है
फिलहाल जांच की जा रही है लेकिन बस की हालत को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं हालत खराब है बस की इसमें जितने बच्चे सवार थे उनके घायल होने की जानकारी है पांच बच्चों की जान जा चुकी है
Haryana Bus Accident: ईद पर नहीं दी छुट्टी कौन है जिम्मेदार?
सुबह के वक्त जब आज ईद की छुट्टी होने के बावजूद भी महेंद्रगढ़ का कनीना गांव है वहां पर जीएल पब्लिक स्कूल है वो स्कूल जो था वोह खुला हुआ था और बताया यह जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर जो है वो अ जो है नियंत्रण खो बैठी और वो पलट गई जिसके बाद ये हादसा जो है वो सामने आया
जिसमें अभी तक छह बच्चों की मौत और 15 से ज्यादा बच्चे जो हैं वो घायल हुए हैं और दो जो है वो सीरियस जो है इसमें बताए जा रहे हैं और यही नहीं जो ड्राइवर था वो भी बताया जा रहा है कि नशे की हालत में था और बस का जो फिटनेस सर्टिफिकेट था वो भी खत हो चुका था यानी कि तमाम जो सुरक्षा मानक थे उनको भी दत्ते प रखा गया तो साथ ही ड्राइवर की लापरवाही भी इसमें पूरे हादसे के अंदर सामने आई है
यह भी पढ़ें: Eid Mubarak Wishes 2024: ईद के मौके पर अपने करीबि दोस्तों को इन संदेशों से दीजिए ईद मुबारकबाद