Realme GT 6 India Highlight Key Feature
6.78″ AMOLED 1.5K 120Hz RR 6000nits
Snapdragon 8sGen3 soc
5500mAh+ 120W
50MP LYT-600 (OIS) +8MPUW +32MP front
IP65 Gorilla Glass Victus 2
Realme इंडिया के अंदर उनके GT सीरीज को लॉन्च किया पूरे 2 साल हो चुके हैं इतने दिनों के बाद फिर से उनके GT से सीरीज के अंदर एक नया पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है स्मार्टफोन का नाम होने वाला है Ralme GT 6 और Realme ने उनके 6th Anniversary पे लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है आज हम इस आर्टिकल पर Realme GT 6 के सभी फीचर्स के बारे में जानेंगे और इंडिया में कब तक लांच किया जाएगा क्या कुछ प्राइस इसका रखा जाएगा
The future looks bright!
Ending our two-year strategic timeout soon with GT🤯
Guess the launch date and await the much-anticipated comeback of the #TopPerformer. pic.twitter.com/eJaQNzTo2F— realme (@realmeIndia) May 8, 2024
Realme GT 6 India All Specifications (Leak & rumours)
Design: सबसे पहले बात करते हैं इस स्मार्टफोन के डिजाइन के बारे में इस स्मार्टफोन के बैक ड्यूल कैमरासेटअप के साथ ग्लास बैक देखने को मिलेगा प्लास्टिक फ्रेम के साथ रैंड की बात करें तो सेंटर पंच होल के साथ कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है इस स्मार्टफोन दो कलर में अवेलेबल हो सकता है सिल्वर और पर्पल और इस स्मार्टफोन IP65 रेटिंग के साथ दिया जा सकता है
Display: अब बात करते हैं इसके डिस्प्ले के बारे में यहां पर आपको 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट 1.5k रेजोल्यूशन के साथ डिस्प्ले देखने को मिल सकता है साथ में 6000 nits पिक ब्राइटनेस देखने को मिलने वाला है
Camera: बात करते हैं कैमरा के बारे में यहां पर बैक साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअपदिया जा सकता है इसका जो में सेंसर होने वाला है 50 मेगापिक्सल का LYT-600 सेंसर होगा साथ में OIS का सपोर्ट भी दिया जाएगा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा फ्रंट कैमरा की बात करूं तो यहां पर आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा आप इसमें 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाओगे
Processor: अब बात करते हैं Realme GT6 के प्रोसेसर के बारे में यहां पर आपको Qualcomm की तरफ से Snapdragon 8s GEN 3 soc चिपसेट दिया जा सकता है यह प्रोसेसर 3nm पर बेस्ड होगा इसका Antutu स्कोर 16 लाख के आसपास आपको देखने को मिल सकता है
Battery: बात करते हैं बैटरी के बारे में इस स्मार्टफोन में 5500mAh की एक बड़ी बैटरी दिया जा सकता है इसको चार्ज करने के लिए 120 Watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भीदेखने को मिल सकता है जो कि टाइप सी सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा और यह चार्ज आपको आउट ऑफ द बॉक्स देखने को मिलने वाला है 0-100% 28 मिनट में फुल चार्ज कर पाएंगे
Security and software: अब बात करते हैं सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी के बारे में इसमें आपको आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 देखने को मिल सकता है और Realme UI लेटेस्ट UI5.0 का सपोर्ट देखने को मिलेगा इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के का प्रोटेक्शन मिल सकता है इसमें 3.5mm हेडफोन जैक देखने को नहीं मिलेगा Dolby Atoms के साथड्यूल स्पीकर सपोर्ट देखने को मिलेगा और इसमें सारे सेंसर भी देखने को मिलने वाला है
Realme GT 6 India Launch Date & Price
अब बात करते हैं इसके लॉन्च डेट और प्राइस के बारे में तो यह स्मार्टफोन Realme के 6th एनिवर्सरी 27th May को भारत के अंदर लांच किया जा सकता है और प्राइस के बारे में बात करें तो अभी तक इसकी कोई लिख और रयूमर्स बाहर निकाल कर नहीं आई है हनुमान लगाया जा रहा है की इसकी बेस वेरिएंट्स जो होगा उसके स्टार्टिंग प्राइस हो सकता है 24,999 रुपीस
यह भी पढ़ें: iQOO Z9X 5G Amazon इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म, 6000mAh बैटरी के साथ क्या कुछ मिलेगा खास
Realme GT 6 India (FAQ)
1. Realme GT 6 में कौन सा डिस्प्ले होगा?
Realme GT 6 में आपको 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5k रेजोल्यूशन होगी। इसके साथ, 6000 nits की पिक ब्राइटनेस भी मिलेगी।
2. Realme GT 6 के कैमरा कैसा होगा?
Realme GT 6 में बैक साइड पर ड्यूल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का LYT-600 सेंसर और OIS सपोर्ट हो सकता है। इसके साथ ही, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा सेटअप भी हो सकता है। फ्रंट कैमरा में आपको 32 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा।
3. Realme GT 6 में कौन सा प्रोसेसर होगा?
Realme GT 6 में Qualcomm की तरफ से Snapdragon 8s GEN 3 SoC चिपसेट हो सकता है, जो 3nm पर बेस्ड होगा। इसका Antutu स्कोर लगभग 16 लाख के आसपास हो सकता है।
4. Realme GT 6 में कितनी बैटरी होगी?
Realme GT 6 में 5500mAh की एक बड़ी बैटरी हो सकती है, जिसे 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ चार्ज किया जा सकता है।
5. Realme GT 6 का सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी कैसा होगा?
Realme GT 6 में आपको आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 और Realme UI 5.0 का सपोर्ट मिलेगा। इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन, Dolby Atmos के साथ ड्यूल स्पीकर सपोर्ट और सभी सेंसर्स भी हो सकते हैं।
6. Realme GT 6 का लॉन्च डेट और प्राइस क्या हो सकता है?
Realme GT 6 को 27 मई को Realme के 6th एनिवर्सरी के मौके पर भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी बेस वेरिएंट्स की कीमत 28,999 रुपये हो सकती है।
2 thoughts on “Realme GT 6 India 27th मई को होगी लॉन्च, जाने 120W फास्ट चार्जिंग के साथ क्या कुछ मिलेगा फीचर्स”