क्रेडिट कार्ड के फ्रॉड से बचाने के लिए आरबीआई का बड़ा कदम
RBI Latest Credit Card Guidelines: देश भर में लाखों की संख्या में लोग क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं जो कहीं ना कहीं उस पर निर्भर भी है शॉपिंग से लेकर बाकी खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल किया जाता है जो क्रेडिट कार्ड को यूज़ करते हैं वह दो तारीखों को हमेशा ध्यान में रखकर चलते हैं एक तारीख वो जब बिल जनरेट होता है
और दूसरी ड्यू डेट अगर आप भी क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो फिक्स डेट से पहले बिल पे जरूर करते होंगे वरना आपको एक्स्ट्रा चार्ज पे करना पड़ता होगा मगर अब क्रेडिट कार्ड यूजर्स को ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब आप अपने हिसाब से बिलिंग साइकिल में बदलाव कर सकते हैं और ड्यू डेट भी अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं
RBI Latest Credit Card Guidelines
आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ी राहत दी है क्या है पूरी खबर इस वीडियो में हम आपको बताएंगे नमस्कार मैं हूं ईशा मालवी और आप देख रहे हैं बिस्क रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट कार्ड जारी करने के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंकों से कस्टमर्स को अपने क्रेडिट कार्ड बिलिंग साइकिल में एक बार बदलाव का ऑप्शन दिया है
कार्ड की बिलिंग साइकिल क्रेडिट कार्ड के इशू करने के वक्त ही फिक्स कर दी जाती है लेकिन अब आप अपने हिसाब से तारीख चुन सकते हैं अब तक क्रेडिट कार्ड कंपनीज कस्टमर्स को एक टाइम पीरियड देती आई है जिसमें कार्ड से किए गए सभी खर्चों को जोड़कर एक फिक्स्ड डेट तक बिल के तौर पर आपके पास भेज दिया जाता था बिल जनरेट होने के बाद ड्यू डेट तक आपको इसका बिल पे करना पड़ता था इसे ही बिलिंग साइकिल कहते हैं
अब तक सिर्फ क्रेडिट कार्ड कंपनियां तय करती थी कि ग्राहक के लिए बिलिंग साइकिल क्या होगा लेकिन अब यूजर्स अपनी मर्जी के मुताबिक कम से कम एक बार अपने क्रेडिट कार्ड की बिलिंग साइकिल को अपने मुताबिक बदल पाएंगे आरबीआई के इस फैसले से क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बेहद राहत मिली है
मगर अहम सवाल यह है कि बिल पेमेंट के लिए आपको कौन सी डेट चुननी चाहिए देरी या डिफॉल्ट से बचने के लिए आपके क्रेडिट कार्ड की ड्यू डेट उस पीरियड में होनी चाहिए जब आपके पास पेमेंट के लिए सफिशिएंट अमाउंट हो यानी कि आपको ड्यू डेट आपकी सैलरी आने के दो या तीन दिन बाद की रखनी चाहिए बिल पेमेंट के लिए महीने के आखिर के आसपास की कोई डेट ना चुने
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि बिल साइकिल और ड्यू डेट को कैसे बदलें तो इसके लिए हर बैंक का अपना प्रोसीजर है आप अपने ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफार्म पर जाकर खुद इस में बदलाव कर सकते हैं अपने बिलिंग साइकिल को बदलने का तरीका जानने के लिए आप अपने बैंक के कस्टमर केयर को भी कॉल कर सकते हैं
Also read: YouTube New AI Policy 2024 Ai Video बनाने से पहले करें यह काम नहीं तो Monetization होगा खत्म
RBI Updates Credit and Debit Card Rules
आरबीआई की तरफ से क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए आई है बड़ी राहत सबसे बड़ी बात है आपके लेट पेमेंट इंटरेस्ट या पेनल्टी को लेकर अब जो आपको लेट पेमेंट इंटरेस्ट या पेनल्टी देनी पड़ेगी वह सिर्फ पेंडिंग अमाउंट पर देनी पड़ेगी यानी कि आपने अगर क्रेडिट कार्ड यूज़ करा है उसमें कुछ प्रीपेमेंट आप ऑलरेडी कर चुके हैं
या फिर उसमें कुछ एडजस्टमेंट हैं क्रेडिट्स आपके यूज़ हुए हैं या रिफंड कैंसल ट्रांजैक्शंस हुए हैं उन सबको हटा के सिर्फ जो पेंडिंग अमाउंट है यानी कि अमाउंट जो बाकी बचा हुआ है सिर्फ उसी पर बैंक आपको लेट पेमेंट या फिर इंटरेस्ट चार्ज कर सकता है पूरे अमाउंट पर लेट पेमेंट इंटरेस्ट चार्ज नहीं किया जाएगा ये सबसे बड़ी राहत आई है
इसके अलावा कुछ दिन पहले हमने देखा आरबीआई ने कहा था कि अब आप अपना सर्विस प्रोवाइडर नेटवर्क चूज कर सकते हैं यानी कि वीजा है या मास्टर कार्ड है या रुपए है इनमें से जो भी कार्ड आपको यूज़ करना है एज अ सर्विस प्रोवाइडर वो विकल्प बैंक को आपको देना पड़ेगा कुछ समय पहले आरबीआई का सर्कुलर ये भी आया था कि आप अपना बिलिंग साइकिल एक बार चूज कर सकते हैं यानी कि ऐसा बिलिंग साइकिल जो आपको पसंद हो आप बैंक से बात करके
यह भी पढ़ें: Paytm Payment Bank Update: 15 मार्च के बाद Paytm के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, जानिए कौन सी सर्विस रहेगी चालू!