YouTube New AI Policy 2024

________YouTube New AI Policy 2024

YouTube New Update 2024

 

YouTube New AI Policy 2024: का एक नया अपडेट आ गया है बल्कि एक यूट्यूब की नई आई की पॉलिसी आ गई है और इस पॉलिसी का ध्यान रखना अगर आप ध्यान नहीं रखेंगे आपके चलते पेनल्टी लग सकती है

YouTube New AI Policy 2024
________YouTube New AI Policy 2024

आपका मोनेटाइजेशन डिसेबल्ड है सकता है यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम आपका रिमूव हो सकता है या फिर आपकी वीडियो डिलीट हो सकती है यह पॉलिसी क्या कहती है और यह रोल आउट भी कर दी गई है इसके बारे में बात करेंगे आज की इस आर्टिकल में 

YouTube New AI Policy 2024 शॉर्ट्स वीडियो और लॉन्ग वीडियो इफैक्ट्स 

ये जो पॉलिसी है यह शॉर्ट्स पे भी है और लॉन्ग वीडियो पर भी है पर दोनों में कंडीशंस अलग-अलग है ये जो पॉलिसी है उनको इफेक्ट करेगी जो अपनी वीडियोस को बनाने के लिए एआई टूल्स का इस्तेमाल करते हैं जिनको हम जनरेटिंग टूल्स बोलते हैं शॉर्ट्स पे भी ये लागू होगी और लॉन्ग वीडियो पे भी लागू होगी बट दोनों की थोड़ी सी कंडीशन अलग-अलग है 

अगर आप कोई लॉन्ग वीडियो बना रहे हो और उसके अंदर अगर आप एआई का इस्तेमाल करते हो तो आपका जो यूट्यूब स्टूडियो है उसमें आपको एक ऑप्शन मिलेगा अल्टर्ड कंटेंट का इस पे आपको यस करना पड़ेगा 

अगर आप इस पर यश नहीं करते होतो क्या होगा कि आपका जब वीडियो चलेगा तो उसके डिस्क्रिप्शन में और वीडियो के अंदर भी दिखाई देगा जो आपका फुल वीडियो होगा उसकी डिस्क्रिप्शन और जो शॉर्ट वीडियो होगा उसे वीडियो के अंदर लिखा हुआ आएगा यह अल्टर्ड कंटेंट है सिंथेटिकली अल्टर्ड कंटेंट है

और ये लॉन्ग वीडियो में भी ऐसा ही बैज लगाएगा सिंथेटिकली अल्टर्ड कंटेंट अब यहां पे ध्यान में ये रखना है कि कुछ जगह इसमें एक्सेप्शन भी है कि कुछ जगह ऐसा है कि आप एआई का इस्तेमाल भी कर रहे हैं बट वहां पे इसको डिस्क्लोज करने की जरूरत नहीं है कुछ में ये ऑटोमेटिक लगेगा 

YouTube New AI Policy 2024 वीडियो बनाने के लिए क्या-क्या एग्जांपल है 

  • अगर आप कोई वीडियो बना रहे हैं और आप कोई ब्यूटी फिल्टर इस्तेमाल कर रहे हो ऐसी कंडीशन में आपको डिस्क्लोज करने की जरूरत नहीं है आप यस मत कीजिए कोई प्रॉब्लम नहीं है 
  • लेकिन अगर आप कोई भी कंटेंट बना रहे हो और किसी का फेस डिजिटली रिप्लेस कर रहे हो कोई इंडिविजुअल का या कोई किसी का तो वहां पे आपको अल्टर्ड कंटेंट पर ये जो लेबल है इसको यस करना पड़ेगा 
  • अगर आप मान लो अपना जो बैक ड्रॉप है बैकग्राउंड है उसको अगर कोई चेंज कर रहे हो मतलब उसको चेंज कर रहे हो बैकग्राउंड को एआई वगैरह से बना रहे हो तो कोई डिस्क्लोज करने की जरूरत नहीं है
  • लेकिन अगर मान लो जैसे एग्जांपल के लिए उन्होने लिखा है कि कोई फेमस कार है उसकी कार चेजिंग सीन बना रहे हो आप उसमें कोई सेलिब्रिटी इंक्लूड कर रहे हो जो कि कोई ओरिजिनल मूवी है ही नहीं ऐसी ओरिजिनल मूवी में ऐसा कोई सीन नहीं था आपने ही क्रिएट किया है तो वहां पे आपको अल्टर कंटेंट जो है आपको यस करना पड़ेगा 
  • अगर मान लो कोई प्रीवियसली आपकी कोई रिकॉर्डेड ऑडियो है उस ऑडियो को आपने एआई के थ्रू एनहांस कर दिया है और व इस्तेमाल किया वीडियो में तो वहां पे आपको कोई कोई भी ऐसा यस करने की जरूरत नहीं है 
  • अगर मान लीजिए इन्होंने लिखा है कि अगर कोई ऐसी ऑडियो है जिसको आप एज ए मेडिकल प्रोफेशनल कोई एडवाइस दे रहे हो बट कोई भी जो एक्चुअल बंदा है एक्चुअल जो एडवाइस है वो ऐसी है ही नहीं बस आप मेडिकल प्रोफेशन की तरह दिखा रहे हो उसको एआई के थ्रू और एडवाइस दे रहे हो तो उस कंडीशन में आपको अल्टर कंटेंट लगाना ही पड़ेगा 
  • मान लो कोई एनिमेशन वीडियो बना रहा है उसमें सपोज किसी वेपन या एग्जांपल के लिए मिसाइल ले लीजिए मिसाइल को आप दिखा रहे हो एनिमेशन से तो वहां तो लगाने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर मान लो कोई आप रियलिस्टिक का जैसा कोई एक्चुअल प्लेस या सिटी दिखा रहे हो वहां पे कोई मिसाइल फायर करते दिखा रहे हो एआई के थ्रू बना रहे हो इस सीन को तो ऐसी कंडीशंस में आपको जो है लगाना पड़ेगा 
  • ये कुछ एग्जांपल है इसके अलावा बहुत सारे एग्जांपल हो सकते हैं कुल मिला के अगर आप एआई का इस्तेमाल कर रहे हो अपनी लॉन्ग वीडियो में एआई टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको इसमें यस करना पड़ेगा 

YouTube New AI Policy 2024 शॉर्ट्स बनाने के लिए 

और अब बात करते हैं शॉर्ट्स की तो देखिए शॉर्ट्स के अगर बात करें तो इसके अंदर दो एआई टूल ऑलरेडी ड्रीम ट्रैक और एक है ड्रीम स्क्रीन तो अगर आप ड्रीम ट्रैक और ड्रीम स्क्रीन का यूज करके कोई भी शॉर्ट्स क्रिएट करते हो तो आपको लगाने की जरूरत नहीं है ऑटोमेटिक ही लग जाएगा ऑटोमेटिक ही लगा हुआ आ जाएगा तो ये इस तरीके से काम करेगा 

YouTube New AI Policy 2024

YouTube New AI Policy 2024 पेनल्टी क्या होगी

मान लीजिए आपने कोई ऐसा एआई का कंटेंट बनाया जिस पे आपको ये डिस्क्लोज करना जरूरी था कि ये एक सिंथेटिकली अल्टर्ड कंटेंट है लेकिन आपने यस ही नहीं किया इस पार्ट को अपलोड करेंगे  तब ये ऑप्शन आएगा आपने यस नहीं किया तो youtube आपके लिए तीन पेनल्टी रखी है

पहली पेनल्टी तो यह है कि कई बार तो क्या होगा कि आपकी पहली दूसरी या तीसरी गलती कुछ गलतियां माफ हो जाएगी और youtube खुद से उसे पर एक लेवल लगा देगा यानी इस लेवल को यूट्यूब खुद से सेलेक्ट कर देगा लेकिन युटुब ने कहा कि अगर आप खुद सेवह लेवल नहीं लगते हो

कंटीन्यूअस इस चीज को करते हो तो यहां पर और दो पेनल्टी लग सकते हैं या तो आपका जो वीडियो कंटेंट है वो रिमूव किया जा सकता है चैनल से या फिर आपका जो पार्टनर प्रोग्राम है यानी कि जो मोनेटाइजेशन है उसको भी आपके चैनल से रिमूव किया जा सकता है 

यह भी पढ़ें: Keylogger: एक ऐसा Software जो आपकी जिंदगी तबाह कर सकता है, भूल से भी ना करें ये गलती!

3 thoughts on “YouTube New AI Policy 2024 Ai Video बनाने से पहले करें यह काम नहीं तो Monetization होगा खत्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *