Ground Water

_______Ground Water

भारत में Ground Water ख़त्म हो जायेगा इन जगहों पर जाने क्यों और कैसे

Ground Water: भारत खतरे में इन राज्यों में जमीन के नीचे पानी खत्म हो रहा है भारत के नीचे जलस्तर अभी तक गिर रहा था लेकिन जिन राज्यों के नाम अब हम आपको बताने वा ले हैं उन राज्यों की जमीन के नीचे जल का स्तर नीचे नहीं गिर रहा है बल्कि गिर चुका है और बहुत जल्द डे जीरो देखेंगे यह राज्य यह वो स्टेट्स हैं जहां डे जीरो होगा डे

Ground Water
_______Ground Water

जीरो कहने का मतलब पानी पूरी तरीके से खत्म धरती पर जितना भी पानी मौजूद है उसमें से 97% समुद्रों में है खारा पानी जिसे हम कंज्यूम नहीं कर सकते 3% मीठा पानी बचता है फ्रेश वाटर बचता है और उसमें से भी 2.4% जो फ्रेश वाटर है पीने योग्य पानी है यह बर्फ के रूप में ग्लेशियर्स में जमा हुआ है जो बचा द 6% पानी है यह नदियों और तालाबों के माध्यम से झीलों के माध्यम से हम सबके लिए अवेलेबल है

पर जानते हैं भारत के अंदर 200 नदियां हैं जिन पर हम और आप कंपलीटली निर्भर हैं और उन नदियों में से 46% नदियों का पानी बुरी तरीके से कंटेम है पोल्यूटेड है जिस वजह से 80% जनता भारत की कंटेम वाटर पीने को मजबूर है भारत ही दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है जिसमें एग्रीकल्चर एग्रीकल्चर में जो इरिगेशन होता है सिंचाई जो की जाती है

उसमें 89% ग्राउंड वाटर का इस्तेमाल किया जा रहा है जमीन के अंदर एक्व फर्स में पानी के स्रोतों में जो पानी जमा है उसे बोर और ट्यूब वेल्स के माध्यम से खींच करके उसका इस्तेमाल किया जा रहा है और 48% पापुलेशन जो भारत की है वो कृषि पर पूरी डिपेंडेंट है सोचिए जरा दोस्तों 48% लोग जो हैं भारत के वो कृषि पर डिपेंडेंट है 

  • ग्राउंड वाटर खत्म हो जाएगा तो क्या होगा 
  • और ग्राउंड वाटर बहुत ज्यादा नीचे जा चु का है खत्म होने के कागार पर है
  • यह पानी खत्म हुआ तो ये 48% लोग जो कि पूरी तरीके से एग्रीकल्चर की आमदनी पर निर्भर थे इनके घर का चूल्हा कैसे जलेगा 
  • और जो बाकी बच जाते हैं 52 जो कि इन किसानों की उपजा फसलों से अपना पेड़ भरते हैं उनकी प्लेट तक अनाज कैसे पहुंचेगा 

Also read This: Paytm Payment Bank Update: 15 मार्च के बाद Paytm के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, जानिए कौन सी सर्विस रहेगी चालू!

देश में Ground Water संकट खड़ा होने वाला इन राज्यों में

देश में खाद्यान संकट खड़ा होने वाला है नीति आयोग ने जारी किया है सन 2018 तक जो बताया गया था कि सन 2018 तक महाराष्ट्र गुजरात कर्नाटका झारखंड आंध्र प्रदेश पंजाब और दिल्ली यह सारे जो प्रदेश हैं ये एकदम वाटर क्राइसिस में जा चुके हैं सन 2018 में ही 6 साल और बीत चुके हैं सोचिए इन स्टेट्स की क्या हालत होगी 

Ground Water

1.4 बिलियन 140 करोड़ की आबादी रहती है दुनिया की सबसे बड़ी आबादी भारत में रहती है दुनिया में टॉप 10 कंट्रीज जो कि ग्राउंड वाटर के इस्तेमाल से जीवित हैं अगर उनकी लिस्ट बनाई जाए तो आठ कंट्रीज एशिया की है और दो कंट्रीज नॉर्थ अमेरिका की है और उन आठ कंट्रीज में भारत टॉप की कंट्रीज में आता है तो समझ लीजिए जो देश कंप्लीट ग्राउंड वाटर पर डिपेंडेंट है ग्राउंड वाटर अगर खत्म हो गया तो हमारा क्या होगा कौन देगा हमें पानी 

Ground Water संकट, जानते हैं इसके पीछे सबसे बड़ा कारण 

सबसे बड़ा कारण है हमारे देश के अंदर वाटर मैनेजमेंट का सही नहीं होना हमारे देश के पास नदियों पोखर तालाबों और ग्राउंड वाटर के हिसाब से 2300 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी मौजूद है लेकिन हम सिर्फ 1132 बिलियन क्यूबिक पानी का इस्तेमाल कर पाते हैं हर साल 100 सेंटीमीटर की एनुअल एवरेज रेनफॉल भारत को मिलती है

और इसका 47% पानी नदियों में चला जाता है हमारे पास में 18690 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी रहता है लेकिन हम इस्तेमाल कर पाते हैं केवल और केवल 1132 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी क्योंकि हमारे पास ना पाइपलाइन का सही सिस्टम है ना वाटर मैनेजमेंट का सिस्टम है जिसके चलते पानी हम निकाल ही नहीं पाते जो हमें जरूरी है

और ग्राउंड वाटर पे चले जाते हैं ग्राउंड वाटर खींचने के लिए चले जाते हैं नदियों में इतना पानी आता है कि हम उसको यूज करना शुरू करें तो हम आराम से अपना सर्वाइवल कर सकते हैं और ग्राउंड वाटर को अनटच छोड़ सकते हैं जो भी बारिश होगी 100 सेंटीमीटर की वो नदियों को पानी देगी वहां से हम पानी लेंगे एक्स्ट्रा पानी जो रहेगा वो जमीन के अंदर रीसायकल होगा और मिट्टी चट्टानों से होता हुआ अंडरग्राउंड जो सोर्सेस है पानी के उन्हें रिचार्ज करेगा 

बात करें भारत के एग्रीकल्चर सेक्टर की तो हमने आपको बताया 89 पर हम ग्राउंड वाटर खींच रहे हैं वहां पर खेती किसानी करने के लिए इजराइल में जाके देखिए वहां 80 प्र एग्रीकल्चर के लिए जो इरिगेशन सिंचाई के लिए जो पानी इस्तेमाल होता है वो रिसाइकल वाटर होता है यानी कि आम लोग जो पानी इस्तेमाल करते हैं अपने शरीर के लिए जो जो भी अपने के लिए इस्तेमाल करते हैं वो पानी रिसाइकल हो होता है और उस पानी का इस्तेमाल किया जाता है 

भारत सरकार ने 135 लीटर डेली अर्बन यानी कि जो लोग शहरी इलाकों में रहते हैं उनके लिए तय की है और 55 लीटर जो है पानी पर डे ये रूरल इलाके में जो रहते हैं ग्रामीण इलाकों में जो लोग रहते हैं पर पर्सन उनके लिए तय की है लेकिन WHO का मानना है कि 25 लीटर सफिशिएंट है 25 लीटर में सारे काम हो जाते हैं 

सरकार ने Ground Water के इसे नियामक बनाए हैं

इसके लिए सरकार ने काफी सारे नियामक बनाए हैं लेकिन शुरू में होता है फिर बंद हो जाता है कोई नहीं करता इसको वाटर हार्वेस्टिंग टैंक हर घर में होना चाहिए हर घर जल प्रोजेक्ट भी सरकार लेकर आई है और 2024 तक इसको पूरा करने की जरूरत थी रूरल रूरल यानी कि ग्रामीण इलाकों में इसे कंप्लीट करने की बात चल रही थी

लेकिन अभी प्रोजेक्ट जो है 56.4 प्र पूरा हुआ है जनवरी 2023 तक के आंकड़े बता रहे हैं हम आपको अटल भूजल योजना लेकर आई है जिसमें ग्राउंड वाटर के कंजर्वेशन का प्रोग्राम है 8220 ग्राम पंचायतों को इसमें इवॉल्व किया गया है अमृत सरोवर प्रोजेक्ट लाया गया जिसमें बड़े-बड़े तालाब खोदे जाएंगे जहां पर पानी गिरेगा और वो पानी स्टोर हो जाएगा 

Ground Water

एक ग्राउंड वाटर रिचार्ज होता रहेगा उसमें 50 हज ऐसी वाटर बॉडीज को बनाने के लिए काम किया गया हर एक वाटर बॉडी में 10000 क्यूबिक मीटर पानी को स्टोर करने की कैपेबिलिटी होनी चाहिए अमृत सरोवर प्रोजेक्ट इसे कहा जाता है फिर जल शक्ति अभियान इसमें कैच द रेन वेयर इट फॉल्स यानी पानी जहां गिरे वहीं उसे रोक लो यह 2019 से चल रहा है जल शक्ति अभियान

इस पर भी जो है अर्बन और रूरल दोनों जगह रेन वाटर कंजर्वेशन के लिए जो है मुहिम चलाई जा रही है ज्यादा जरूरी है पाइपलाइंस का सही तरीके से बिछाव नदियों में कंटेम रोक करके उस पानी को अर्बन पॉपुलेशन को देना और अंडर वाटर जो बोर खोद रहे हैं उसको कम करना ये बहुत जरूरी है

यह भी पढ़ें: Watermelon Juice Recipes: इन 5 तरबूज कॉकटेल रेसिपी राहत दिलाएगा इस गर्मी में

2 thoughts on “Ground Water भारत के इन राज्यों में जमीन के नीचे पानी खत्म ? 2030 तक Day Zero करीब पूरा Ground Water ख़त्म हो जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *