CBSE 10th And 12th Result 2024

CBSE 10th And 12th Result 2024

CBSE 10th And 12th Result 2024: देश भर में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने का सिलसिला लगातार जारी है कई राज्यों के बोर्ड रिजल्ट की घोषणा की जा चुकी है ऐसे में अब सीबीएससी बोर्ड 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले करीब 39 लाख स्टूडेंट्स को भी अपने नतीजों का इंतजार है आपको बता दें कि जल्द ही ये इंतजार खत्म होने वाला है

क्या आपने सीबीएससी बोर्ड से क्लास 10थ या 12थ का एग्जामिनेशन दिया है यदि आपका जवाब हां है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट होगा हम बात करने वाले हैं क्लास 10थ एंड 12थ एग्जामिनेशन 2024 के रिजल्ट के बारे में आप पिछले कई दिनों से देख रहे हैं सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चीजें चल रही है रिजल्ट को लेकर

एक तो अभी हाल फिलहाल में ऐसा नोटिस आया जिसमें बोला गया था कि 1 मई को आपका रिजल्ट जारी किया जाएगा 1:00 बजे के आसपास लेकिन CBSE HQ के ऑफिसियल वेबसाइट पर इस नोटिस को फेक नोटिस बताया गया है और जो आपका फाइनली रिजल्ट है क्लास 10थ और 12थ का वो कब तक जारी किया जाएगा किस डेट को कितने बजे आएगा सब कुछ बात आज के इस आर्टिकल में करने वाले हैं 

CBSE 10th And 12th Result 2024 Confirm date

रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट मई 2024 के माह के प्रथम सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है स्टूडेंट्स को बता दें कि अभी तक सीबीएससी की ओर से रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है

लेकिन ऐसा अनुमान है कि बोर्ड की ओर से जल्द ही डेट संबंधी सूचना जारी कर दी जाएगी सीबीएससी बोर्ड से इस साल लगभग 39 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था इसलिए सीबीएससी रिजल्ट को कई वेबसाइट पर जारी किया जाएगा जिससे स्टूडेंट्स आसानी से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं 

CBSE 10th And 12th Result 2024
CBSE 10th And 12th Result 2024

How to check CBSE 10th And 12th Result 2024 online?

रिजल्ट को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप को फॉलो कर सकते हो 

  • Step 1. CBSE के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए ( cbseresult.nic.in )
  • Step 2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको CBSE 10th or 12th Board Exam Result 2024 लिंक देखने को मिलेगा उसे पर क्लिक करें
  • Step 3. वहां पर आपका CBSE बोर्ड एग्जाम के रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ फील करें
  • Step 4. आपका डीटेल्स वेरीफाई करके सबमिट पर क्लिक करें
  • Step 5. उसके बाद 10th 0r 12th रिजल्ट आपके स्क्रीन में दिखेगा डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिए 

CBSE Result 2024 Class 10 via SMS

अगर CBSE का ऑफिशियल वेबसाइट हैवी ट्रैफिक के वजह से क्रश या डाउन हो जाता है तो आप SMS करके भी आप चेक कर सकते हैं अगर आप 10th और 12th के CBSE Result 2024 को SMS पे चेक करना चाहते हो तो इस स्टेप को फॉलो करके देख पाएंगे

  • Step 1. सबसे पहले आपका फोन में मैसेज ओपन कर लीजिए
  • Step 2. और वहां पर SMS टाइप करें CBSE10, Roll No., DOB, school number, centre number और भेज दीजिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से
  • Step 3. SMS भेजने के बाद बहुत जल्दी आपको आपका रिजल्ट दिखे जाएगा

आपको बता दें कि रिजल्ट cbse.gov.in, cbse.nic.in, digilocker.gov.in और results.gov.in पर स्टूडेंट्स चेक कर सकते हैं सीबीएससी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए आपको इन वेबसाइट्स पर जाना होगा

  1. अपनी कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उस लिंक पर क्लिक करना होगा
  2. उसके बाद आपको अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा
  3. और सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा
  4. जहां से आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं इसके साथ ही इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं 

CBSE Board Exam Details

इस साल 10वीं और 12वीं में लगभग 3883710 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिसमें से 2186940 स्टूडेंट्स ने 10थ क्लास के एग्जाम्स दिए हैं और 1696770 स्टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट यानी कि 12वी कक्षा के एग्जाम्स दिए हैं रजिस्ट्रेशन करवाया भी था और सीबीएससी 10वीं की बोर्ड परीक्षा 7240 केंद्रों पर और इंटरमीडिएट की परीक्षा 6759 केंद्रों पर आयोजित की गई थी

यह भी पढ़ें: Telangana SSC Result 2024 | How to check Telangana 10th result 2024

 

5 thoughts on “CBSE Board 10th और 12th Result 2024 की घोषणा से जुड़ी बड़ी खबर, इस दिन हो सकता है जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2024 मैं New Mahindra Thar का Earth Edition हुआ लंच PM Kisan Samman Nidhi 16 Installment 2000 Rupees OnePlus Watch 2 ड्यूल इंजन के साथ 100 घंटे तक चलेगा यह स्मार्ट वॉच Samsung S24 Ultra 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लंच हो चुका है, snapdragon 8 GEN 3 के साथ इतने रुपए में बिकेगा