NEET Exam timetable
NEET 2024 Exam Centre Entry Begins | 11.30 AM |
nnouncement of Important Instructions by Invigilators | 1.15 PM to 1.30 PM |
Sitting on the Exam Hall | 1.15 PM |
NEET 2024 Exam Centre Last Entry | 1.30 PM |
Distribution of NEET 2024 Test Booklet | 1.45 PM |
Writing of particulars on the NEET Test Booklet | 1.50 PM |
NEET 2024 Exam Timing | 2 PM to 5.20 PM |
NEET UG 2024 Exam Update: रविवार, 5 मई, 2024, दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक, NEET 2024 परीक्षा होगी। 2 मई 2024 को, NTA ने परीक्षा के दिन की सिफारिशों और सलाह के साथ NEET 2024 एडमिट कार्ड जारी किया। परीक्षा में सफल होने के लिए आवश्यक सभी जानकारी प्राप्त करें, जिसमें परीक्षा के दिन, परीक्षा संरचना और पैटर्न, और समय के लिए सलाह शामिल है।
More Informetion:- Click Here
key features and highlights of NEET Exam 2024
Exam Name | National Eligibility Cum Entrance Test |
Conducting Body | National Testing Agency |
Exam Level | Undergraduate Exam at National Level |
Exam Frequency | Once a year |
Total Registrations | 20,87,000 |
Exam Mode | Offline or Paper Pencil Based Test |
Courses Offered Through NEET UG | MBBS, BDS, BSc Nursing, BAMS, BVSC & AH |
Exam Fees | INR 1,700 General, 1,600 OBC, 1,000 Reserved category candidates, 9,500 Foreign nationals |
Exam Duration and Timing | 3 hours and 20 minutes
2 PM to 5.20 PM |
Number of Subjects and Total Marks | Physics 180 marks, Chemistry 180 marks, Biology 360 marks: Total Marks – 720 |
Total Questions | 200 |
Marking Scheme | +4 for each correct answer
-1 for each incorrect answer |
Number of Exam Cities | 557 (India)
14 (Abroad) |
Language/Medium of Paper | 13 Languages – English, Hindi, Bengali, Urdu, Assamese, Gujarati, Marathi, Odia, Kannada, Tamil, Malayalam, Punjabi and Telugu |
Accepting Colleges | 1,613 colleges |
Total Number of Seats | MBBS – 1,09,145 BDS – 27,868 BAMS – 52,720 BVSc & AH – 603 |
NEET Helpline Numbers | 011-69227700, 011-40759000
Email: neet@nta.ac.in, neet1@nta.ac.in |
NEET UG 2024 Exam Update और सभी जानकारी
देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं पेन पेपर मोड पर रविवार को होने जा र इस परीक्षा के लिए लाखों रजिस्ट्रेशन मिले हैं इसी प्रवेश परीक्षा के आधार पर एमबीबीएस बीटीएस और आयुष पाठ्यक्रमों समेत विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के पाठ्यक्रमों में दाखिले होंगे
देश की मेडिकल कोचिंग के लिए बहुत बड़ी खबर भारत को एक बार फिर से मिलने वाले हैं हजारों नए डॉक्टर और तैयारी हो गई है देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 को कराने की आज यह पेपर ठीक 2 बजे शुरू होगा और इस बार इस परीक्षा का आयोजन भारत के 557 शहरों के हजारों परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है इस बार हाड़ोती के भी दो शहरों कोटा और बारा में इस परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं
और अगर रजिस्ट्रेशन की बात करें तो इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन मिले हैं जिनकी तादाद 24 लाख है जो अपने आप में कीर्तिमान भी है 2100 सीटों के लिए यह परीक्षा हो रही है यानी एक टफ कंपटीशन है जहां हर स्टूडेंट को अपने आसपास के 20-22 स्टूडेंट को पछड़ होगा मेडिकल नीट यूजी को पास करने के लिए
कुल मिलाकर के 13 भाषाओं में यह परीक्षा हो रही है और ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेश के भी 14 शहरों में परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं 2:00 बजे शुरू होने वाली परीक्षा में करीब-करीब 200 मिनट कैंडिडेट को मिलने वाले हैं और इस दौरान फिजिक्स केमिस्ट्री बॉटनी और बायोलॉजी के कुल मिलाकर के 720 अंकों के प्रश्न हल करने होंगे
नेगेटिव मार्किंग 20 इस परीक्षा में होगी ड्रेस कोड की बात करें तो एक ड्रेस कोड भी तय किया गया है जिसको फॉलो करते हुए स्टूडेंट को 11:30 बजे से ही अपने तय किए गए परीक्षा केंद्र पर एंट्री लेना शुरू करना होगा 1:30 बजे तक एंट्री होगी और ठीक 2 बजे परीक्षा शुरू हो जाएगी और करीब-करीब 200 मिनट तक यह पूरा पेपर चलने वाला है
तैयारी की गई है कि इस पूरी परीक्षा में किसी प्रकार के नकल जैसा कोई मामला नहीं होने पाए जमर परीक्षा केंद्रों में लगाए गए हैं और साथ में जो एग्जाम सेंटर्स होंगे वो सीसीटीवी कैमरों से भी पूरी तरह से लेस होंगे तो देश की मेडिकल की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के साथ ही अब ये पूर्व संध्या है
परीक्षा के दिन की जिसको लेकर के कोचिंग सिटी कोटा में और देश के सभी प्रमुख शहरों में लगातार स्टूडेंट्स के बीच में एग्जाम फीवर है तो इंतजार रहेगा आज 2 बजे का जब सालों की मेहनत प्रतिभागियों की साकार होगी और उनके सामने वो पेपर होगा जिसे पास करके वो देश के बड़े मेडिकल कॉलेजों में दाखिला
इससे भी पढ़े: CBSE Board 10th और 12th Result 2024 की घोषणा से जुड़ी बड़ी खबर, इस दिन हो सकता है जारी