Android 15 Beta First Look

Android 15 Beta: Android14 तो पुराना हो चुका है अब आने वाला है Android15 और Android15 के जो बीटा टेस्टिंग है डेवलपर प्रीव्यू जो है स्टार्ट हो चुके हैं हालांकि अभी ऑफिशियल लच नहीं किया गया यानी कि जो पूरी तरह से इसको रिलीज नहीं किया गया आने वाले कुछ महीनों में इसको रिलीज किया जाएगा लेकिन उससे पहले इसके कुछ फीचर्स सामने आ चुके हैं

और Android15 के अंदर आपको काफी कमाल के फीचर्स मिलने वाले हैं अब मैं यहां पे बात कर रहा हूं Android की तो अगर आप एक Android यूजर हैं तो डेफिनेटली ये फीचर आपको पसंद आने वाले हैं क्योंकि आपके Android में ये फीचर्स आपको मिलने वाले हैं काफी सारी सिक्योरिटी प्राइवेसी में इंप्रूव किया गया है और काफी सारे जो सेटिंग्स है या फीचर्स हैं उनको भी इंप्रूव किया गया है आज की आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि कौन-कौन से फीचर्स आपको देखने के लिए मिलने वाले हैं Android15 के अंदर

बात करते हैं Android15 के फीचर्स के बारे में तो मैं आपको एक-एक करके सभी फीचर्स के बारे में बताता हूं और कोशिश करूंगा बिल्कुल सिंपल लैंग्वेज में आसानी से समझा सकूं कि क्या फीचर है और कैसे ये फीचर वर्क करता है

Satellite connectivity

Android 15 Beta First Look
Android 15 Beta First Look

Android15 का सबसे पहला फीचर है सेटेलाइट कनेक्टिविटी इस फीचर के बारे में ये फीचर हालांकि Android14 में ही आने की बात हुई थी लेकिन उसके अंदर ये फीचर नहीं था लेकिन अब बात हो रही है कि Android15 में डेफिनेटली आपको ये फीचर देखने के लिए मिल जाएगा

सेटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पहले से iphone में दिया जा चुका है सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर काम कैसे करता है जिस जगह पर आपका फोन का टावर सिग्नल नहीं मिल रहा है उसे जगह में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर ऑन करके आप आराम से मैसेज या कॉल कर सकते हो

Record only specific window

Android 15 Beta First Look

Android15 का नेक्स्ट फीचर है Record only specific window और App इसका मतलब क्या है Android14 का स्क्रीन रिकॉर्डिंग जो था रिकॉर्डिंग करने के टाइम सभी ऐप्स नोटिफिकेशनसब कुछ रिकॉर्ड कर सकता था लेकिन इस अपडेट के बाद

अब उसको ऐसे कंट्रोल कर सकते हैंकोई भी एक पार्टिकुलर एप्स को ही रिकॉर्ड कर पाएंगे आपका जो नोटिफिकेशन वगैरा वह रिकॉर्डिंग में नहीं आएगा यह है नई अपडेट जो कि आपको दिखाने में मिलेगा

Android 15 Notification cooldown

Android 15 Beta First Look

Android15 का नेक्स्ट फीचर है नोटिफिकेशन कूलडाउन ये फीचर काफी कमाल का है और ये फ्यूचरसबको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है इसका नाम है नोटिफिकेशन कूलडाउन वैसे ये फीचर काम करता है इस फ्यूचर का काम है जैसे ही आपका बहुत सारा नोटिफिकेशन और मैसेज आपका फोन में आते रहते हैं

अगर बहुत ही ज्यादा अब डिस्टर्ब हो रहे हैंबहुत ज्यादा मैसेज आपको आ रहे हैं तोइसका काम है उसे नोटिफिकेशन साउंड या उसे नोटिफिकेशन पॉप को कम कर देगा और साउंड को बहुत ज्यादा को वॉल्यूम करके रखेगा ताकि आप डिस्टर्ब ना हो जाए इसलिए इसका नाम रखा गया है नोटिफिकेशन कूल डाउन

More control over Bluetooth

Android15 का नेक्स्ट फीचर है More control over Bluetooth ये काम क्या करता है यह ब्लूटूथ फीचर ऑलरेडी एंड्रॉयड 14 के अंदर कुछ कुछ कंपनी के यूआई के साथ ऑलरेडी आ चुके हैं और कुछ कंपनी के स्मार्टफोन के अंदर अभी भी यह फीचर अवेलेबल नहीं है पहले यह फ्यूचर UI के बेसिस पर आते थे

अभी Android15 डिवाइस के अंदर यह फ्यूचर ऐड करने वाला है जानते हैं फ्यूचर क्या है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टाइम जो स्मॉल पॉप अप शो करता था उसमें ही टाइप करके डायरेक्ट हम कनेक्टिविटी कर सकते थे डायरेक्ट सेटिंग के अंदर जाने का जरूरत नहीं पड़ता था वही सेटिंग एंड्रॉयड 15 सभी स्मार्टफोन में पॉप अप विंडोज के साथ देने वाला है

Android 15 Beta Private space

Android15 के अंदर नेक्स्ट फीचर है प्राइवेट स्पेस का ये फीचर उन लोगों के लिए काफी ज्यादा यूज़फुल है जो लोग अपने फोन में अलग से App Lock इंस्टॉल करते हैं कोई भी एप्लीकेशन को छुपाने के लिए अभी से इसकी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी ये प्राइवेट स्पेस काफी कमाल का है अपने फोन की जब आप सेटिंग में जाएंगे प्राइवेसी इन सेटिंग में जाएंगे

तो वहां पे आपको ये फीचर android15 में देखने के लिए मिल जाएगा जिसका नाम है प्राइवेट स्पेस ये काम कैसे करेगा यहां पे आप लोग अपने पसंदीदा एप्लीकेशंस को अपने डाटा को सेव करके रख सकते हैं कोई भी उसको एक्सेस नहीं कर पाएगा और कमाल की बात यह है कि google मैं जो ईमेल आईडी आप लोगों करके रखे हो उसे ईमेल आईडी से लॉगिन करने का जरूरत भी नहीं होगा इसके लिए आप अलग से ईमेल आईडी सेट कर सकते हो और उसे ईमेल आईडी फोन में और कहीं पर भी ऐड करने का जरूरत नहीं पड़ेगा

Enhancing video calling

Android15 का नेक्स्ट फीचर है एनहांसिंग वीडियो कॉलिंग ये फीचर भी काफी कमाल है इस बार तो काफी कमाल के फीचर आ रहे हैं android15 के अंदर ये फीचर काम कैसे करता है ये आपके जो हाई क्वालिटी वेब कम मोड है उसपे काम करता है अभी के टाइम के अगर मैं बात करूं तो आप वीडियो कॉलिंग करते हैं तो बैटरी ऑप्टिमाइजेशन एक फीचर होता है जब भी आपका बैटरी थोड़ा फोन में काम होता है तो यह फ्यूचर ऑटोमेटेकली ओं हो जाता है

ताकि आपका बैटरी ज्यादा ड्रेन ना हो और वीडियो क्वालिटी बहुत ही ज्यादा खराब हो जाता है लेकिन जब ये वाला फीचर आ जाएगा उसके बाद क्या होगा कि जब आप वीडियो कॉलिंग करेंगे किसी भी एप्लीकेशन के थ्रू तो आपके जो वीडियो कॉलिंग है वो एचडी में होगी क्योंकि जो ये पावर सेविंग मोड को ऑटोमेटिक डिसेबल कर दिया जाएगा और जैसे ही डिसेबल होता है तो आपकी जो वीडियो क्वालिटी है काफी ज्यादा बेहतरीन होगी काफी शार्प आपको वीडियो कूलिंग देखने के लिए मिल जाएगी

Edge to Edge by default

Android15 का नेक्स्ट फीचर है Edge to Edge by default ये फीचर काम कैसे करता है अभी तक जो स्मार्टफोन आते थे मार्केट के अंदर कोई कोई ऐसा स्मार्टफोन होता था जिसमें एप्लीकेशन फुल स्क्रीन में नहीं आता है कोई कोई एप्स ऊपर नोटिफिकेशन बार छोड़ के छोटा होकर आता था अभी इस फ्यूचर के बाद कोई भी एप्लीकेशन फुल स्क्रीन मोड में देखने को मिलने वाला है

Quarantine mode

Android15 का नेक्स्ट फीचर है Quarantine mode इस फ्यूचर का काम है आपके स्मार्टफोन में कोई भी एप्लीकेशन मैं किसी भी तरह से वाइरस या मालवेयर आ चुका है तो ऑटोमेटेकली वह एप्लीकेशन क्वॉरेंटाइन मोड में चला जाएगा और फोन के सभी एप्लीकेशन से डिस्कनेक्ट हो जाएगा और उसे एप्लीकेशन को फोन के सभी फ्यूचर से अलग कर दिया जाएगा उसे एप्लीकेशन को जब तक आप ठीक नहीं कर रहे हो तब तक उसमें क्वॉरेंटाइन मोड लगा रहेगा और उसे एप्स को आप इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे

यह था Android15 का कुछ नए फ्यूचर और स्पेसिफिकेशन अगर आपको Android15 फ्यूचर पसंद आया इसे जरूर शेयर कर दीजिएगा और ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए brekingnews24.com के साथ जुड़े रहिएगा

यह भी पढ़ें: Infinix GT 20 Pro 5G First Look and specifications, Dimensity 8200 under Rs.25000 और मिलेगी 5000mAh की बैटरी

1 thought on “Android 15 Beta First Look & Features Revealed जाने क्या-क्या नए फ्यूचर के साथ आएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2024 मैं New Mahindra Thar का Earth Edition हुआ लंच PM Kisan Samman Nidhi 16 Installment 2000 Rupees OnePlus Watch 2 ड्यूल इंजन के साथ 100 घंटे तक चलेगा यह स्मार्ट वॉच Samsung S24 Ultra 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लंच हो चुका है, snapdragon 8 GEN 3 के साथ इतने रुपए में बिकेगा