WhatsApp Ban in India

WhatsApp Ban in India

WhatsApp Ban in India: पॉपुलर मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने कोर्ट के सामने धमकी दी है कि अगर उसके एन्क्रिप्शन में सेंधमारी की कोशिश की गई तो वो भारत को छोड़ देगा. भारत में अपनी सर्विस को बंद कर देगा. व्हाट्सऐप ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा है कि अगर उसे अपना मेसेज एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो वो अपनी सेवाओं को भारत में बंद कर देगा. भले ही व्हाट्सऐप ने ये धमकी दे दी हो, लेकिन ऐसा करना उसके लिए भी आसान नहीं है. 

मेटा प्लेटफार्म व्हाट्सएप ने कोर्ट के सामने दी धमकी

व्हाट्सएप आजकल हम सभी के जिंदगी में एक इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है किसी से दिल की बात करनी हो खुशी का इजहार करना हो किसी से नाराजगी हो या फिर दोस्त की बात पर गुस्सा आ रहा हो व्हाट्सएप पर एक इमोजी भेज कर अपने फिलिंग्स को बता सकते हैं ऐसे में अब आप यह इमेजिन कीजिए कि अगर आपकी लाइफ में व्हाट्सएप ना हो व्हाट्सएप अगर यह कह दे कि वह भारत छोड़कर जा रहा है तो आपका क्या रिएक्शन होगा 

पॉप्युलर मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप ने कोर्ट के सामने यह धमकी दी है कि अगर उसके इंक्रिप्शन में सेंडमारी की तो वह भारत को छोड़ देगा भारत में अपने सर्विसेज को बंद कर देगा व्हाट्सएप ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा है कि अगर उसे अपना मैसेज इंक्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया

तो वह अपने सर्विसेज को भारत में बंद कर देगा वह भले ही व्हाट्सएप में धमकी दे दी हो लेकिन ऐसा करना उसके लिए भी आसान नहीं है चलिए इस आर्टिकल में जाने की कोशिश करते हैं कि व्हाट्सएप का भारत में कारोबार कितना है और कहीं ऐसा तो नहीं कि भारत को यह धमकी देकर व्हाट्सएप अपने ही पेर पर कुल्हाड़ी मार ले 

भारत में व्हाट्सएप का बड़ा कारोबार 

तो देखिए स्टैटिसटिकल रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 मेंदुनिया भर में व्हाट्सएप के 2.78 बिलियन यूजर्स है और माना यह जा रहा है कि 2025 मैं यह संख्या 3.14 बिलियन पहुंचने की उम्मीद है दुनिया में सबसे ज्यादा व्हाट्सएप यूजर्स भारत में ही है साल 2024 में भारत में अब तक व्हाट्सप्प यूजर्स की संख्या 535.8 मिलों तक पहुंच चुकी है यूजर्स के मामले में भारत नंबर वन है

इसके बाद ब्राजील 148 मिलियन इंडोनेशिया 112 मिलियन अमेरिका 98 मिलियन है स्टेट का मोबाइल 2021 के रिपोर्ट के मुताबिक भारत में व्हाट्सएप यूजर्स एवरेज 21.3 घंटे पर मंथ से ज्यादा वक्त इस प्लेटफार्म पर बताते हैं भारत में हर दिन 100 करोड़ से ज्यादा व्हाट्सएप चैट होते हैं

भारत में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या में साल दर साल 16.6% का ग्रोथ रहा मेटा के लिए भारत सबसे बड़ा मार्केट है साल 2024 में इंडियन व्हाट्सएप बिजनेस को डाउनलोड करने वालों में भारत सबसे आगे रहा साल 2023 में भारत में 316 मिलियन यूजर्स ने व्हाट्सएप बिजनेस एप को डाउनलोड किया भारत में अलग-अलग तरीके से व्हाट्सएप अपना कारोबार कर रहा है

भारत में कंपनी को व्हाट्सएप से पैसे ट्रांसफर करने की परमिशन भी मिल चुकी है और व्हाट्सएप के जरिए आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ऐसे में अंदाजा लगाना आसान है कि भारत जो की सबसे बड़ा मार्केट है उसे छोड़कर जाना मेटा के लिए भी आसान नहीं होगा 

भारत में व्हाट्सएप का सफर और कमाई

WhatsApp Ban in India
WhatsApp Ban in India

साल 2009 में अमेरिका के ब्ब्रायन एक्टन और जैन कुम ने इसे तैयार किया साल 2010 में आया तो भारत में छा गया साल 2014 में फेसबुक ने व्हाट्सएप को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा भारत में इसका बड़ा यूजर बेस है फ्री होने के बावजूद कंपनी से मोटी कमाई करती है

व्हाट्सएप से मेटा की कमाई के तीन तरीके हैं पहले एडवरटाइजमेंट दूसरा लोगों का डाटा बेच के और तीसरा एप परचेज के जरिए यूजर डाटा के आधार पर एडवर्टाइजमेंट के जरिए भी व्हाट्सएप के कमाई करते हैं 2018 में व्हाट्सएप पर बिजनेस लॉन्च किया उसके जरिए कंपनी पैसा कमाती है इस बिजनेस में कंपनी बड़े-बड़े कंपनियों को मैसेज भेजना और एडवर्टाइजमेंट के लिए चार्ज करती है

इतना ही नहीं व्हाट्सएप पर बिजनेस को वेरीफाइड करने के लिए भी कंपनी पैसा चार्ज करती है इसके अलावा कंपनी की कमाई माइक्रो एडवरटाइजिंग के जरिए होती है और भारत में यूजर्स के इतने बड़े नंबर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी यहां से कितनी कमाई करती होगी और कितना बड़ा रेवेन्यू शेयर कंपनी कासिर्फ भारत से ही आता होगा अब आप अंदाजा लगाएं की क्या व्हाट्सएप के लिए भारत छोड़ना आसान है

यह भी पढ़ें:

1 thought on “WhatsApp Ban in India व्हाट्सएप ने कोर्ट में दी धमकी इंडिया में बंद करेगा उनके सर्विस, जानिए कितना कमाते हैं इंडिया से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2024 मैं New Mahindra Thar का Earth Edition हुआ लंच PM Kisan Samman Nidhi 16 Installment 2000 Rupees OnePlus Watch 2 ड्यूल इंजन के साथ 100 घंटे तक चलेगा यह स्मार्ट वॉच Samsung S24 Ultra 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लंच हो चुका है, snapdragon 8 GEN 3 के साथ इतने रुपए में बिकेगा