Water Purifier ka ab baar-baar nahin badalavaana hoga Filter Candle

_____Water Purifier ka ab baar-baar nahin badalavaana hoga Filter Candle

 

अब Water Purifier पर होने वाला खर्च कम!

Water Purifier: अगर आपके घर में भी वाटर प्यूरीफायर है या आप लगवाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है अब वाटर प्यूरीफायर पर होने वाला खर्च कम होने वाला है दरअसल हेल्दी लाइफ के लिए सिर्फ हेल्दी खाना ही नहीं बल्कि हेल्दी यानी कि साफ पानी भी जरूरी है आजकल अंडरग्राउंड वाटर की शुद्धता खत्म होती जा रही है

Water Purifier ka ab baar-baar nahin badalavaana hoga Filter Candle
_____Water Purifier ka ab baar-baar nahin badalavaana hoga Filter Candle

ऐसे में पानी को साफ रखने के लिए Water Purifier हर घर की जरूरत के साथ ही मजबूरी बन चुका है आज आपके और हमारे सभी के घर में किसी ना किसी तरह का वाटर प्यूरिफाई जरूर नजर आ जाएगा और इस वाटर प्यूरीफायर को लेकर एक ऐसी समस्या है जिससे सभी दो चार होते हैं वह है

इसका कैंडल या फिल्टर जो हर कुछ महीनों में बदलवा पड़ता है इसके मेंटेनेंस के लिए जब कोई आता है तो किसी ना किसी बहाने इसका कैंडल जरूर बदलने की सलाह देता है और इसकी समझ नहीं होने के कारण पानी की प्योरिटी को कॉम्प्रोमाइज करने की स्थिति में हम नहीं रहते हैं और इसे बदलवा लेते हैं लेकिन अब सरकार आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आई है 

एक नियम अब आपके पॉकेट पर पड़ने वाले बेकार के बोझ को कम कर देगा देश के कई इलाकों में पीने के पानी की समस्या गंभीर स्थिति में है यहां तक कि दिल्ली और बेंगलुरु जैसे महानगर भी पानी के संकट से दो चार हो रहे हैं

ऐसे में लोग मजबूरी में वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल तो करते हैं पर इसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ता है लेकिन अब वॉटर प्यूरीफायर पर होने वाला खर्च कम होने वाला है 

Water Purifier पर अब होगा खर्च कम!

सरकार ने इस संबंध में वटर प्यूरीफायर कंपनियों को साफ निर्देश दिया है कि उन्हें बताना होगा कि जिस इलाके में वह वटर प्यूरीफाइड लगा रहे हैं वहां कैंडल कितने दिनों तक चलेगा दरअसल मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन ने इस संबंध में 8 मार्च को एक आधिकारिक बयान जारी किया 

मंत्रालय ने चार कंपनियों के साथ किया बैठक!

बयान में बताया गया कि मंत्रालय ने चार सेक्टर्स ऑटोमोबाइल टिकाऊ भोक्ता उत्पाद यानी कि कंज्यूमर ड्यूरेबल मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मिंग इक्विपमेंट्स की कंपनियों के के साथ बैठक की बैठक में चारों सेक्टरों की कंपनियों को हिदायत दी गई कि वे उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रोडक्ट्स सर्विस सेंटर

और वारंटी की शर्तों के बारे में अच्छे से जानकारी मुहैया कराए इसमें मंत्रालय ने वटर प्यूरीफायर कंपनियों को खास तौर पर निर्देश दिया दरअसल Water Purifier के मामले में एक बार लगवाने के बाद जो कंज्यूमर्स होते हैं उन्हें कुछ-कुछ महीनों के गैप यानी कि अंतराल पर लगातार खर्च करते रहना पड़ता है

यह खर्च Water Purifier के कैंडल यानी कि फिल्टर को लगातार बदलने के कारण होता है कई बार देखा जाता है कि पुराना फिल्टर अभी भी अच्छे से काम करने की स्थिति में है लेकिन कंपनियां उसे बदलने पर जोर देती है सरकार ने इसी बात पर ध्यान दिया है 

वॉटर प्यूरीफायर कंपनियों को सख्त निर्देश जारी की 

सरकार ने वाटर प्यूरीफायर कंपनियों को कहा है कि वे कैंडल या फिल्टर के बारे में ग्राहकों को पहले ही सारी जानकारियां दे कंपनियों को बताना होगा कि वास्तव में उनके फिल्टर कितने समय तक अच्छे से काम कर सकते हैं फिल्टर की उम्र अलग-अलग इलाके में अलग-अलग स्थितियों पर निर्भर करती है

किसी इलाके में पानी की गुणवत्ता ज्यादा खराब होने पर वहां फिल्टर की उम्र कम होगी जबकि गुणवत्ता में मामूली खराबी होने पर फिल्टर ज्यादा समय तक काम कर सकते हैं ऐसे में कंपनियों को इलाके के हिसाब से फिल्टर की उम्र बताने के लिए कहा गया है वहीं राइट टू रिपेयर के तहत कुछ और बातों को ख्याल में रखने के लिए कहा गया है 

कंपनियों को रखना होगा इन बातों का ख्याल!

जैसे कि प्रोडक्ट मैनुअल और रिपेयर वीडियो का एक्सेस उन्हें मिल सके स्पेयर पार्ट्स के प्राइस और वारंटी से जुड़ी समस्याओं को कंपनियां सुने और उसका समाधान करें वारंटी गारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी के बीच के अंतर को साफ तौर से बताया जाए भारत में कंपनी के सर्विस सेंटर से जुड़ी जानकारी उन्हें मिले थर्ड पार्टी रिपेयर की भी उन्हें पूरी जानकारी मुहैया कराई जाए

साथ ही प्रोडक्ट किस देश में बना है उसको भी साफ तौर पर मेंशन किया जाए इस नियम के अमल में आने से ग्राहकों को काफी फायदा होगा वे जागरूक हो सकेंगे और वाटर प्यूरीफायर के मामले में उन्हें कब फिल्टर बदलवा है उसकी उन्हें समझ हो सकेगी

साथ ही इससे उनके खर्चे भी कम होंगे वाटर प्यूरीफायर कंपनियों की मनमानी को ऐसे में ब्रेक लग सकेगा अगर आप भी कैंडल बार-बार बदलने की समस्या का कर चुके हैं सामना और अब सरकार के इस निर्देश से क्या इस पर लग सकेगा लगाव

यह भी पढ़ें: AI Influencer Kaise Banaye | 2024 फेसस्वैप के साथ अल्ट्रा रियलिस्टिक भारतीय एआई इन्फ्लुएंसर फ्री कैसे बनाएं

1 thought on “Water Purifier ka ab baar-baar nahin badalavaana hoga Filter Candle, 2024 में सरकार ने किया बड़ा ऐलान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *