Realme C65 5G KEY FEATURES

  • Chipset MediaTek Dimensity 6300
  • RAM 4GB+6GB
  • Storage 64GB+128GB
  • Display 6.67-inch, 1604 x 720 pixels
  • Front Camera 8MP
  • Primary Camera 50MP + AI sensor
  • Battery 5000mAh
  • Operating System Android 14

Realme स्माटफोन ब्रांड ने भारत में जल्दी ही अपने सी सीरीज के अंदर Realme C65 5G लॉन्च करने के लिए पुष्टि कर दी है Realme की आने वाले स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में सबसे तेज एंट्री लेबल 5G स्मार्टफोन होगा यह स्मार्टफोन को भारत में 10000 रुपए से कम दाम में लॉन्च कर जाएगा आज की इस आर्टिकल में बात करूंगा Realme C65 5G के बारे में कि आखिर इसके स्पेसिफिकेशन हमें क्या कुछ देखने को मिल जाएगी इंडिया मार्केट में स्मार्टफोन कब तक लच होगा लॉन्च होगा तो इसकी क्या कुछ प्राइसिंग होने वाली है

Realme C65 5G Display

Realme C65 5G
Realme C65 5G

हालांकि इसके लॉन्च से पहले ही Realme C65 5G के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन की जानकारी सामने आ गई है सबसे पहले बात करते हैं इसके डिस्प्ले के बारे में इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का एक एडी प्लस वाला आईपीएस एलसीडी पैनल देखने को मिल जाएगा जहां पे आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट लाकर दिया जाएगा साथ ही इस फोन में पंच होल कट आउट डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा डिस्प्ले में 625nits की पिक ब्राइटनेस दी गई है इस प्राइस रेंज मेंऐसा पहला फोन होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा

Realme C65 5G Camera Setup

कैमरा सेटअप की बात कर तो आपके यहां पर ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा इसके में सेंसर होगा 50 मेगापिक्सल का साथ में 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर देखने को मिलेगा फ्रंट कैमरा की बात कर तो आपके यहां पर 8 मेगापिक्सल का पंचल स्टाइलिंग के साथ कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा

Realme C65 5G Powerful Processor

प्रोसेसर की बात करें तो Realme C65 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट देखने को मिलेगा जो की 6nm पर बेस्ट होगा इस बजट में यह सबसे तगड़ा 5G फोन हो सकता है इस स्मार्टफोन में आपको 4GB / 6GB रैम और 64GB / 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ देखने को मिलेगा और इसमें 2TB तक की एक्सटर्नल स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है

Realme C65 5G Battery department

बैटरी डिपार्टमेंट के बात करूं तो इससे पावर देने के लिए 5000mAh एक बड़ी बैटरी दिया गया है जो सपोर्ट करेगी 15W फास्ट चार्जिंग को इस प्राइस रेंज पर बैटरी आपको बहुत ही खास देखने को मिलने वाला है इसमें कंटेंट कंज्यूम करने के लिए कोई भी दिक्कत नहीं आने वाला है

Realme C65 5G Other Feature

इस स्स्मार्टफोन के कुछ और फीचर के बारे में हम बात करेंगे जैसे की इसमें आपको ip54 का रेटिंग दिया गया है जो की धूल और पानी से बचाव करने के लिए इस स्मार्टफोन का वेट है 190 ग्राम सिक्योरिटी के लिए आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है यह स्मार्टफोन वर्क करेगा Android14 पे अपडेट के साथ आपको Android15 देखने को मिलेगा साथ में आपको 3.5mm हेडफोन जैक भी देखने को मिल जाएगा ड्यूल सिंक सपोर्ट देखने को मिल जाएगा आप इसमें एसडी कार्ड लगाकर भी एक्सपेंड कर सकते हैं हम जिस प्राइस प आरहा उस प्राइस प हम ड्यूल स्पीकर वगैरह की उम्मीद नहीं कर सकते हैं

Realme C65 5G India Launch Date And Price

इंडिया लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो मान के चलिए कि यह स्मार्टफोन जो आपको इस मंथ के एंड तक या फिर 2-3 मई के आसपास आपको इंडियन मार्केट में देखने को मिल जाएगा यह स्मार्टफोन जो है इंडियन मार्केट में लॉन्च डेट जो अभी ऑफिशियल कंफर्म नहीं करा गया है

प्राइसिंग के बारे में बात करूं तो स्मार्टफोन का प्राइस रखा जाएगा 9,999 रुपीस और बैंक ऑफर्स लगाने के बाद अगर 8999 में हमें देखने को मिल जाता है तो एक अच्छा ऑप्शन होगा

आप भी कम दाम में तगड़े फ्यूचर वाला स्मार्टफोन खरीदने के लिएप्लान कर रहे हैं, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए तगड़ा ऑप्शन हो सकता है

यह भी पढ़ें: Realme Narzo 70x 5G 120Hz अमोलेड डिस्पले 45 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ होने जा रहा है लॉन्च जाने फीचर्स

Realme C65 5G FAQ

1. Realme C65 5G का डिस्प्ले कितना इंच का है और क्या विशेषताएं हैं?
– Realme C65 5G में 6.67 इंच का एक IPS LCD पैनल है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें पंच होल कटआउट डिस्प्ले भी है और डिस्प्ले की ब्राइटनेस 625nits है।

2. Realme C65 5G का कैमरा सेटअप कैसा है?
– Realme C65 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का पंच स्टाइलिंग के साथ कैमरा है।

3. Realme C65 5G में कौनसा प्रोसेसर है?
– Realme C65 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट है जो 6nm पर बेस्ट है।

4. Realme C65 5G के कितने रैम और स्टोरेज वेरिएंट हैं?
– यह फोन 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।

5. Realme C65 5G की बैटरी की क्षमता क्या है और क्या फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है?
– Realme C65 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

6. Realme C65 5G की लॉन्च डेट और कीमत क्या हो सकती है?
– Realme C65 5G का भारतीय लॉन्च मई के अंत तक हो सकता है और कीमत 9,999 रुपये से शुरू होकर बैंक ऑफर्स के बाद 8,999 रुपये हो सकती है।

 

2 thoughts on “Realme C65 5G 50 मेगापिक्सल का धांसू बजट स्मार्टफोन, मात्र ₹10000 के अंदर, जाने क्या कुछ मिलेगा फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2024 मैं New Mahindra Thar का Earth Edition हुआ लंच PM Kisan Samman Nidhi 16 Installment 2000 Rupees OnePlus Watch 2 ड्यूल इंजन के साथ 100 घंटे तक चलेगा यह स्मार्ट वॉच Samsung S24 Ultra 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लंच हो चुका है, snapdragon 8 GEN 3 के साथ इतने रुपए में बिकेगा