LSG won by 28 runs
RCB vs LSG: RCB के फैंस बीते 16 सालों से इस उम्मीद से आते हैं कि इस साला हम जरूर जीतेंगे लेकिन जिस तरह के लक्षण IPL 2024 में RCB के नजर आ रहे हैं उसको देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि RCB तुमसे ना हो पाएगा RCB आईएल 2024 में चार में से तीन मैचेस हार चुकी है पंजाब के सामने तो वो उड़ गए थे लेकिन जब मुकाबला तगड़ी टीमों से आया तो CSK के सामने घुटने टेक दिए KKR ने उन्हें जलील कर दिया
और लखनऊ ने उन्हें घर में आकर बेइज्जत कर दिया लखनऊ के सामने एक नया लड़का मयंक यादव उन्हें घुटने पर ला रहा था और ऐसा लग रहा था कि विराट की टीम जो है वह जीतने के लिए खेल ही नहीं रही है खुद विराट भी हर बार कोई नया लड़का आता है ना जाने उन्हें क्या मोहब्बत है कि उसे गिफ्ट कर देते हैं वह सिद्धार्थ बॉलर आया कोई नया स्पिनर आता है पहली बार खेलता है तो आदमी थोड़ा टिकता है कि थोड़ा रुक जाते हैं
जीतना है इतना बड़ा स्कोर भी नहीं है RCB के गेंदबाजों ने 15 ओवर के बाद अच्छी गेंदबाजी की थी अगर आखिरी दो ओवर में थोड़ा सा वो पूरन का हटा दें तो जो स्कोर 200 जा रहा था उसे 180 पर रोक दिया था लेकिन विराट कोहली और फाफ साथ ही बाकी बल्लेबाजों के लक्षण जो थे वो बिल्कुल अच्छे नहीं थे एक नए नौ सखी गेंदबाज को विराट कोहली ने विकेट दिया
यह भी पढ़ें: PM Modi पर 1st April Fool Cartoon Video, April Fools के दिन उड़ा मजाक?
RCB vs LSG: RCB केवल पंजाब के सामने जीती
उसके बाद तो फिर मयंक यादव की रफ्तार कहर दिखा और इस कहर का असर यह था कि RCB अपने ही घर में एक बार फिर हार गई RCB के फैंस की आंखों में आंसू आ गए RCB केवल पंजाब के सामने जीती बाकी हर जगह हार रही है और हराने वाले जो लोग हैं
Respect can’t be bought#RCBvsLSG pic.twitter.com/HLwVRTY71j
— ` (@cheeku_nation) April 2, 2024
उसके अगर टीम पर आप देखेंगे तो कौन-कौन है 21 साल के मयंक यादव 23 साल के रवि विश्नोई 24 साल के नवीनल हक 25 साल का वो ठाकुर इसके अलावा 25 साल का लड़का सिद्धार्थ नए-नए लौंडो की टीम है जिसको लेकर LSG ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी और इन सारे लड़कों ने RCB को कल आउट करके चिन्ना स्वामी में बेइज्जत कर दिया
यह बेइज्जती इसलिए और बड़ी हो जाती क्योंकि यह चिन्ना स्वामी में हार है और यह LSG के लिए एक तमगे जैसी हो जाती है कि 16 मैचेस लगातार वो डिफेंड करते जीत जाते हैं यह अपने आप में उनके लिए काबिले तारीफ है ग्लेन मैक्सवेल आते हैं लगता है खाली मारना है अरे यार दो तीन विकेट गिर गया 10 मिनट ठहर जा नहीं ठहरना है
विराट कोहली नया स्पिनर आया थोड़ा सा टेस्ट कर लो एक दो ओवर देख लो नहीं हमको मारना है एक से एक प्लेयर जो हैं उनके ऊपर सवाल खड़े होते हैं कि हो क्या रहा है और सबसे बड़ी बात गेंदबाजों में बहुत कमाल नहीं है RCB के लिए मैक्सवेल हाईएस्ट विकेट टेकर है ऐसे में आप आरसीवी की गेंदबाजी का भी अंदाजा लगा सकते हैं
यह भी पढ़ें: Nissan Kicks 2025, 2.0 लीटर इंजन के साथ अब नए अवतार में आ रही Nissan Kicks
हालांकि आज यश दयाल ने अच्छी गेंदबाजी की सिराज ने थोड़ी-थोड़ी अच्छी की और टॉपली जो है वो तो लास्ट में पूर के हाथों चूर बन गए लेकिन ग्लेन मैक्सवेल अगर आपके हाईएस्ट विकेट टेकर है तो फिर आपकी टीम को सीरियसली सोचना चाहिए कि आपने ऑक्शन टेबल पर क्या-क्या प्लेयर बाय किए थे वो 11 करोड़ का जो आपने बॉलर खरीदा था उसको आपने दो मैच के बाद हटा दिया आपकी टीम में क्लेरिटी नहीं है
LSG Scorebord
RCB Scorebord
आपने अच्छे खिलाड़ियों पर दावन लगाया ही नहीं है आप चाहते हैं कि आप जीत जाएं फैंस हर साल बैकअप देते हैं गौतम गंभीर की बार-बार बात आती है कि आपने सोशल मीडिया पर भोकाल बना रखा है कि मैच हार गए मयंक यादव के साथ एक फोटो विराट कोहली की आ जाएगी हैंड शेक करते हुए वो कह देगा आई लव विराट कोहली और RCB खुश हमें सोशल मीडिया पर हम जीत गए अरे नया लड़का है
आते ही धुआ धुआ कर दिया आपकी टीम को क्या उस लड़के को आप नहीं ढूंढ सकते थे हर साल लखनऊ की टीम हो राजस्थान की टीम हो या बाकी जितनी टीमें हैं वो दो चार लड़के डेवलप करती हैं KKR ने रिंकू सिंह को डेवलप कर दिया लखनऊ ने मयंक यादव को डेवलप कर दिया आप मुंबई इंडियंस में देखिए निहाल वडेरा हार्दिक पांड्या कुनाल पांड्या उसके बाद अभी आकाश मधवाल 50 खिलाड़ी निकलते हैं
इंडिया से लेकिन RCB में आपको यह जानकर हैरानी होगी कि RCB में विराट कोहली के बाद सेकंड हाईएस्ट रन गेटर जो इंडिया से हैं वह है राहुल द्रवण बीच में कोई नहीं आता है क्योंकि आपको नए खिलाड़ियों को डेवलप ही नहीं करना होता आकाश दीप को टीम इंडिया में मौका मिला पहले मैच में उसने शानदार गेंदबाजी की दो-तीन विकेट निकाला दुनिया ने कहा इंप्रेसिव है
लेकिन आपको उसे डगा आउट में बैठाना है आप उसे नहीं खिलाएंगे आरसीबी जो है ना आधा मैच ऑक्शन टेबल पर ही हार जाती है राजस्थान की टीम में जाकर मैच पर मैच जिता रहा है विराट कोहली 22 रन 16 बॉल पर टी20 क्रिकेट में डफले 19 रन 13 बॉल पर आई मीन ट सम सीरियस क्वेश्चन हाईएस्ट विकेट टेकर ग्लेन मैक्सवेल
लास्ट टाइम आरसीबी ने जब 180 चेज किया था वो 2016 था आप सोचिए 180 प्लस 2016 में चेज किया था शिन्ना स्वामी में जिससे आप मानते हो कि यह छोटू सा ग्राउंड है यहां पर हो जाओ सबसे ज्यादा ऑल आउट होने वाली टीम आरसीबी सेकंड नंबर पर दिल्ली कैपिटल 25 बार आरसीबी 24 बार
अब तुम्हें जिता सकता है या हो सकता है कि यह बातें तुम्हारे दिल पर चुप जाए यह जलालत यह बेइज्जती यह अपमान शायद तुम पर थोड़ा सा असर कर जाए और तुम परफॉर्मेंस कर लो क्योंकि 16 साल से किसी के इमोशन के साथ खेलना अच्छी बात नहीं है
यह भी पढ़ें: Realme GT Neo 6 SE Snapdrago 7+ GEN 3 के साथ डिजाइन और स्पेसिफिकेशन हुए लीक