OnePlus Nord CE 4 5G – Exclusive India Launch with Full Specs Reveal
OnePlus Nord CE 4 5G: Oneplus Nord सीरीज के अंदर एक नया जबरदस्त स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है नाम है OnePlus Nord CE 4 5G जी हां नेक्स्ट मंथ फर्स्ट अप्रैल को यह इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा इसकी डिटेल सामने आ चुकी है
क्या खास होने वाली है कैमरा क्वालिटी कैसे होने वाली दिखने में कैसा होने वाला क्या प्राइस होगी सब कुछ बात करेंगे दिखने में कैसा होने वाला है क्या खास होगी क्या प्राइस होगी
OnePlus Nord CE 4 5G Spece Highlight
Category | Specification |
General | Android v14 |
In Display Fingerprint Sensor | |
Display | 6.78 inch, AMOLED Screen |
1080 x 2412 pixels | |
448 ppi | |
1300nit Peak Brightness, 500nits Brightness | |
120Hz Refresh Rate | |
Punch Hole Display | |
Camera | 50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OIS |
4K @ 30 fps UHD Video Recording | |
16 MP Front Camera | |
IMX890 | |
Technical | Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 Chipset |
Octa Core Processor | |
12 GB RAM | |
256 GB Inbuilt Memory | |
Memory Card Not Supported | |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC | |
USB-C v2.0 | |
IR Blaster | |
Battery | 5000 mAh Battery |
100W Fast Charging |
बिल्ड क्वालिटी: आपको प्लास्टिक बिल्ड ही देखने को मिलेगी ज्यादा कोई मतलब एडवांस नहीं किया गया ग्लास बिल्ड देखने को नहीं मिलने वाला लेकिन हां लुक थोड़ा सा बदला गया है प्लास्टिक बिल्ड मिलेगा प्लास्टिक बैक होगा प्लास्टिक फ्रेम ग्लास फ्रंट देखने को मिलने वाली है लेकिन फ्रंट में किस चीज प्रोटेक्शन है
अभी कुछ कंफर्म नहीं है लेकिन सोर्स बता रही है कि कोनिंग गोला ग्लास 5 का ही प्रोटेक्शन देखने को मिल सकती है लेकिन फोन का वेट बचा बताया जा रहा है सम वेयर अराउंड 170 ग्रा थिकनेस 7.9 mm साथ ही आपको ip54 की रेटिंग भी देखने को मिलने वाली है तो फोन तो हल्का है स्लिम भी है और आईपी रेटिंग भी अच्छी है
डिजाइन: कैसे होने वाली है बैक साइड देखेंगे टॉप में ड्यूल कैमरा की हाउसिंग मिलती है नीचे ही उसकी एलईडी फ्लैश देखने को मिलता है की ट्रिपल कैमरा हाउसिंग है लेकिन ड्यूल कैमरा ही है सेंटर पंच होल के साथ फ्लैट डिस्प्ले आपके यहां पर देखने को मिलती है बॉडी रेशियो 89% के आसपास बताई जा रही है यानी कि बजल सीन पतली सी होने वाली है यानी कलर्स केवल दो ही है कौन सा कलर होगा वही कलर्स पुराने ही है ग्रे होंगे और एक होगा ग्रीन कलर
डिस्प्ले: भी अच्छी खासी है वन हैंड यूज करने में प्रॉब्लम तो आएगी ही लेकिन यहां आपको देखने को मिलेगा 6.7 इंच की 1.5k का 10 बिट का OLD पैनल 2412 * 1080 पिक्सल की स्क्रीन रेजोल्यूशन 20:9 का स्पेक रेशियो 394 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी
1300 nits की पीक ब्राइटनेस 120 हज की रिफ्रेश रेट 380 हज की टच सैंपलिंग रेट HDR10+ Widvine L1 तो सपोर्ट शानदार है यहां पर और पहली बार 1.5k की डिस्प्ले मिलेगी 10 बिट्स का कलर्स आपको अच्छे मिलेंगे ब्राइटनेस भी अच्छी है इनडोर आउटडोर की विजिबिलिटी में कोई प्रॉब्लम नहीं आने वाली है रिफ्रेश रेट टच सैंपलिंग रेट कॉमिनेशन शानदार है
प्रोसेसर: कौन सा यूज़ किया गया है चलिए बात करते हैं परफॉर्मेंस की इस स्मार्टफोन को प्रोसेसर होगा Qualcomm की तरफ से Snapdragon 7+GEN 3 प्रोसेसर प्रोसेसर अच्छी है कोई खराब नहीं है 4 नैनोमीटर के फैब्रिकेशन में बनाया गया है एनर्जी एफिशिएंसी अच्छी रहती है हीटिंग उसको काफी कम देखने को मिलता है
थर्मल मैनेजमेंट का सपोर्ट भी आपको यहां पर अच्छी खासी देखने को मिलने वाली है कितना पावरफुल है यहां आपको मिलेगा 4 Cotex a715 जो कि 2.63GHz क्लॉक किया गया है वहीं 4Cortex A510 जो कि 1.8GHz क्लॉककिया गया है परफॉर्मेंस डेफिनेटली शानदार है कोई दिक्कत यहां है नहीं गेमिंग आप 60fps तक आराम से कर सकते हैं
OnePlus Nord CE 4 5G is launching on April 1, 2024. pic.twitter.com/bOwBQ94r76
— Adey (@AdeyVerse) March 11, 2024
क्योंकि यहां मिलता है Adreno 720 GPU साथ ही एप 4x ufs3.1 वाला स्टोरेज देखने को मिलती है और रही बात 5g बैंड की तो OnePlus कंजूसी नहीं करती है अच्छी खासी 5g बैंड देखने को मिल जाएगी बात आती है Antutu स्कोर की तो ये 8,73,000 के आसपास देखने को मिल जाता है देखा जाए गेमिंग के लिए शानदार परफॉर्मेंस में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी
कैमरा: दो ही कैमरा है ठीक है पहला है 50 मेगापिक्सल मेन सेंसरOIS सपोर्ट के साथ sony IMX890 और दूसरा है 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट IMX355 कैमरा दोनों ही 60f पर रिकॉर्ड कर सकते हैं
बैटरी: बात करते हैं बैटरी की इस स्मार्टफोन को अच्छा पावर देने के लिए मिलेगा 5000mAh की बैटरी 100 वाट की चार्जिंग सपोर्ट चार्जर बॉक्स में डेफिनेटली मिलेगा कोई दिक्कत नहीं है बैकअप शानदार निकाल के देगा लेकिन डिपेंड करता है आपके ऊपर कैसे आप यूज करते हैं
सेंसर सिक्योरिटी प्राइवेसी: बात करेंगे सेंसर सिक्योरिटी प्राइवेसी की नो डाउट अंडर डिस्प फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा फेस का ऑप्शन डेफिनेटली मिलेगा कोई कमी नहीं है आयर ब्लास्टर भी देखने को मिलेगा टाइप सी पोर्ट है ड्यूल स्टरिज स्पीकर देखने को मिल जाएगा लेकिन 3.5mm ऑडियो जैक ना ही कोई कार्ड स्लॉट देखने को मिलने वाली है
यहां आपको मिलेगा लेटेस्ट android14 के ऊपर आउट ऑफ़ द बॉक्स साथ ही OxygenOS 14 देखने को मिलेगा जो कि नीट एंड क्लीन है कोई दिक्कत नहीं है अपडेट आपको 4 साल तक मिल जाएंगे फिलहाल अभी अपडेट यही है
वेरिएंट्स: अभी फिलहाल बताए जा रहे हैं कि दो ही वेरिएंट्स देखने को मिल सकती है अभी ऑफिशियल कंफर्म नहीं है सोर्स बता रही है पहला होगा 8+ 128 12 + 256 ये दो वेरनेस बताया जा रहा है देखने को मिल सकता है हो सकता है ईवी अपडेट चेंज भी हो सकती है लेकिन अभी यही बताया जा रहा है
प्राइसिंग: सोर्स बता रही है प्रेडिक्शन किया जा रहा है कि अराउंड 27000 के अंदर देखने को मिलने वाली है ऑनलाइन ऑफर मिलेगा 25,999 और 26,499 में देखने को मिल सकता है लेकिन ऑफीशियली 27,000 के अंदर ही देखने को मिलेगा अब लॉन्च होगा तो पता चल जाएगा
यह भी पढ़ें: POCO X6 Neo मंत्र 15 हजार में आ सकता है यह फोन, 108MP Camera के साथ इसी हफ्ते होगा लॉन्च,
2 thoughts on “OnePlus Nord CE 4 5G जल्दी हीभारत में होगी लॉन्च, Snapdragon 7+GEN3 के साथ ला रही है नया स्मार्टफोन”