Contents
Kinetic E-LUNA Launch at 69,999/- Electric Scooter
Kinetic E-Luna: ये एक EV मैन्युफैक्चरर कंपनी है जो टू व्हीलर थ्री व्हीलर एंड फोर व्हीलर बनाती है टू व्हीलर्स में इनके पास स्कूटर कैटेगरी है जिसमें तीन गाड़ी वो ऑलरेडी सेल कर रहे हैं रिसेंटली इन्होंने एक और गाड़ी को ऐड किया है वह है E-LUNA और ये वही लूना है जो ट्रेडिशनल लूना है उसी पे बेस्ड है ये
इलेक्ट्रिक लूना वैसे मैं बता दूं इलेक्ट्रिक लूना दिखने में एक्चुअल में जो 50CC की मोपेड थी 80 के समय में आती थी सेम वैसे ही लुक बनाया गया बट हां इसमें पूरा मटेरियल जो यूज किया गया है जो मोटर यूज़ किया गया वो नहीं है सारी चीजें नई टेक्नोलॉजी यूज की गई है जिससे ये इलेक्ट्रिक व्हीकल बन पाए
E-Luna X2 Specifications
Overview
- Charging Time 4 hours*
- Charger Spec 10 Ampere
- Switches 12V
- Wheel Base 1335mm
- Length 1985mm
- Width 735mm
- Height 1036mm
- Ground Clearance 170mm
- Brakes CBS
- Brake Front Drum
- Brake Rear Drum
- Front Suspension Hydraulic Telescoping
- Rear Suspension Dual, Hydraulic damper with spring
- Kerb weight without Battery 96kg
- Battery Weight 18.2kg
- Kerb weight with Battery 96kg
- Tyre Size 2.50 -16″(front/rear)
- Motor Type BLDC
- Battery Type Li-Ion NMC
- Battery Capacity (kWH) 2 kWh
E-Luna X1
Overview
- Charging Time 3 hours*
- Charger Spec 10 Ampere
- Switches 12V
- Wheel Base 1335mm
- Length 1985mm
- Width 735mm
- Height 1036mm
- Ground Clearance 170mm
- Brakes CBS
- Brake Front Drum
- Brake Rear Drum
- Front Suspension Hydraulic Telescoping
- Rear Suspension Dual, Hydraulic damper with spring
- Kerb weight without Battery 96kg
- Battery Weight 18.2kg
- Kerb weight with Battery 96kg
- Tyre Size 2.50 -16″(front/rear)
- Motor Type BLDC
- Battery Type Li-Ion LFP
- Battery Capacity (kWH) 1.7 kWh
Kinetic E-Luna प्राइस डिफरेंस
7 फरवरी 2024 में नितिन गडकरी जी आए थे इस गाड़ी की लॉन्चिंग इवेंट में E-LUNA और काफी सारे मीडियाज को भी बुलाया गया कुछ टाइम पहले इन्होंने लॉन्च किया था और बुकिंग ले रहे थे बट प्राइस रिवील नहीं किया था कि किस प्राइस में यह सेल करने वाले हैं फ्लिपकार्ट और अमेजॉन में लिस्टेड है
यह गाड़ी ऑलरेडी पहले से ही और यह कल फाइनली लॉन्च हो चुकी है और यह लांचिंग इवेंट में इन्होंने काफी कुछ बताया है जैसे की गाड़ी दो मॉडल में आएगी X1 और X2 और X1 की प्राइस है 69990 और वही X2 की प्राइस 74990 प्राइस डिफरेंस क्यों है यहां पर बैटरी कंफीग्रेशन दो है
Kinetic E-Luna Full Specifications Details
आपको बता दूं अगर आपको वो ट्रेडिशनल 50cc की काइनेटिक मोपेड पसंद थी तो सेम वही लुक को पूरा का पूरा इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट किया गया काफी कुछ सेम देखने को मिलती है लाइक फ्रंट का हेडलाइट देखोगे एक स्क्वारिश टाइप की हेडलाइट देखने को मिलती है और कंपनी ने इसको चेंज ना करते हुए भी अंदर जो बल्ब है वो एलईडी लगाया है
बट उसका जो स्ट्रक्चर है जो उसमें फोकल पॉइंट है वो एक्चुअल में जैसी मोपेड की थी वैसी ही रखा गया और सबसे एक चीज बता दूं इसका फोकल पॉइंट बहुत अच्छा है इस कारण से इसकी रात में जो लाइट होगी काफी अच्छी होगी दूसरे कंपनियों में क्या होता है छोटी सी एलईडी या प्रोजेक्टर कर देते हैं उससे ज्यादा विजिबिलिटी नहीं होती इस टाइप की गाड़ियों में इस टाइप की लाइट्स होती है
उसमें फोकल एरिया ज्यादा अच्छा होता है तो लाइट की विजिबिलिटी भी काफी अच्छी होती है ऑल एलईडी सेटअप है यहां पे इस गाड़ी में देखने को मिलता है तगड़ा सा मोटर हालांकि इनकी वेबसाइट में काफी जगह लिखा है कि हब मोटर है बट जब एक्चुअल में इसकी वीडियो देखा तो यहां पे पीछे चेन लगा हुआ है चेन ड्राइव सिस्टम है तो यहां पे हब मोटर कैसा हुआ यहां तो मिड ड्राइव मोटर हुआ पीछे कोई मोटर नहीं है
चेन सिस्टम है एंड ड्रम ब्रेक दिख रहा है पीछे और कुछ भी नहीं है और कुछ भी नहीं है गाड़ी की जो टॉप स्पीड है दैट इज 50 किमी पर आवर 110 किमी की आईडीसी रेंज और यहां पे इस गाड़ी में आपको मिलता है पांच कलर कॉम्बिन फ्रंट में ड्यूल सस्पेंशन रियर में डुअल सस्पेंशन कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिया गया लेकिन यहां पर डिस ब्रेक नहीं दिया गया क्योंकि जिस प्राइस पॉइंट में इस गाड़ी को लाया गया है
उसमें कोई भी डिस ब्रेक वाला सिस्टम नहीं है और एक और चीज बता दूं इसकी जो बैटरी प्लेस की गई है वो सीट के नीचे है तो यहां पे अंडर सीट स्टोरेज बिल्कुल जीरो है जो स्पेस है वो फ्रंट वाले एरिया में आपको देखने को मिलता है जैसे फुट रेस्ट है उसका जस्ट बीच में जरा सा एरिया देखते उतना सा ही एरिया है हालांकि पूरी बॉडी आपको अच्छी खासी स्टील देखने को मिलती है अच्छी खासी मेटल देखने को मिलती है
यस थोड़ी सी रगेट तो है ये गाड़ी इस कारण से गाड़ी बिल्ड क्वालिटी में तो बढ़िया रहेगी टायर्स भी बड़े हैं तो यस आप अगर नॉर्मल रोड्स प चलते और उबड़ खाबड़ रोड पे भी चलते तो यह गाड़ी सही चलेगी कंपनी ने ये भी कहा है कि हमारा जो टारगेट है वो टियर वन टियर टू टियर थी तीनों जगहो को कैप्चर के हिसाब से इस गाड़ी को बनाया गया है
लेकिन टियर वन की सिटीज के लोग इसको लेना शायद प्रेफर ना करें बट हां कमर्शियल हिसाब से देखा जाए तो इस गाड़ी की यूज़ काफी ज्यादा है और काफी ज्यादा पोटेंशियल है इस गाड़ी में 150 केज का ये वेट कैरी कर सकती है
Kinetic E-Luna Battery Spec Details
और अगर मैं बात करूं बैटरी कॉन्फिन की तो दो बैटरी कॉन्फिन जैसे प्राइस मैंने पहले ही बता दिया है तो 1.7 किलोवाट बैटरी पैक एंड 3 किलोवाट बैटरी पैक ये दो ऑप्शन है और ये एए स केमिस्ट्री के साथ आती है ये चीज मैं पहले क्लियर कर देता हूं
और इसका जो मोटर है दैट इज 2 किलोवाट का का है एंड 22 न्यूट मीट का टॉर्क जनरेट करता है वेल ओवरऑल देखोगे तो गाड़ी सही है बट जिस प्राइस पॉइंट में इस गाड़ी को कंसीडर किया जाता है वो भी सही है
हालांकि इसमें थोड़े से पैसे ऐड करोगे तो यस प्रीमियम कैटेगरी की कंपनियों की गाड़ी आपको मिल जाती है लेकिन जिस हिसाब से गाड़ी बनाई गई है वो कुछ लोगों को ही यह गाड़ी सही लगेगी हर किसी को नहीं लगेगी तो वो जस्टिफाइड लोग ही E-LUNA को लेंगे हर कोई लूना नहीं लेगा
पर्टिकुलर वही लोग लेंगे जिनकी दिलचस्पी लूना के ऊपर है या फिर उनको ऐसी गाड़ी चाहिए ई-कॉमर्स के हिसाब से कैरिंग के हिसाब से देन वो लोग लूना जरूर लेंगे
यह भी पढ़ें: Tata Nexon iCNG with 25km Mileage + Bootspace + Power + Features + Spare Tyre | Turbo CNG