Indian Army Day 2024: भारतीय सेना मना रही है 76 वां सेना दिवस, जानें इस साल क्या है खास?

Indian Army Day 2024:-
Indian Army Day 2024:-

Indian Army Day 2024: भारतीय सेना आज लाकाउ में 76वां सेना दिवस मना रही है, यह दूसरी बार है जब सेना दिवस राष्ट्रीय राजधानी के बाहर मनाया जा रहा है, पिछली बार सेना दिवस का आयोजन बेंगलुरु में किया गया था, सेना दिवस समारोह की शुरुआत वहां के सेना प्रमुख जनरल ने की थी मनोज पॉन्ड उह के साथ आप जानते हैं

उह सेना के कर्मचारी जनरल मनोज पॉन्ड एल युद्ध स्मारक पर हैं, हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है। वह अवसर जब जनरल के.एम. कप्पा ने 1949 में भारतीय सेना की कमान संभाली और इसके लंबे समृद्ध इतिहास में सेना की कमान संभालने वाले पहले भारतीय बने,

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मौके पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे आपको बता दें सुखोई और किरण विमान फ्लाई पास इस दरमियान करेंगे सेना के जवानों का शौर्य और साहस देखने को मिलेगा दूसरी बार दिल्ली से बाहर आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम सेना दिवस पर पिछले साल बेंगलुरु में परेड को आयोजित किया गया था सेना दिवस पर लखनऊ में जां बाजों का शौर देखने को मिलेगा जहां पर सेना दिवस के मौके पर विशेष आयोजन किया जा रहा है 76 वां सेना दिवस मना रही है

भारतीय सेना इस मौके पर लखनऊ में विशेष आयोजन होगा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसमें शिरकत करेंगे यह दूसरा मौका है जब सेना दिवस से जुड़ा हुआ कार्यक्रम दिल्ली के बाहर हो रहा है पिछले साल अगर बात की जाए तो बंगलुरू में सेना का शौर्य देखने को मिला था इस बार यह आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है जहां पर फ्लाई पास्ट का कार्यक्रम भी होगा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे

सुखोई और किरण विमान फ्लाई पास्ट करते दिखाई देंगे सेना के जवानों का शौर्य और साहस देखने को इस कार्यक्रम के दरमियान मिलेगा सेना दिवस 15 जनवरी को हर साल मनाया जाता है

फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने 1949 में कमान संभाली थी भारतीय सेना की जनरल सर रॉय बूचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी सेना दिवस 15 जनवरी को हर साल मनाया जाता है भारतीय सेना अपना 76 वां सेना दिवस आज मना रही है इस मौके पर लखनऊ में कार्यक्रम होगा जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे परेड की सलामी लेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

 

Happy Indian Army Day Status: 

भारतीय जवानों के लिए समर्पित मेरी यह कविता जरा ध्यान से पढ़ना 

 

के निकले हैं जब से घर से तो मां की आंख में आंसू है है

पापा का दिल डरता है

कुछ अनचाही सी बातों से बहने भाई सबको छोड़ा और आगे पड़ा बढ़ना है

हां हमने भी तो देश के लिए कुछ तो कर गुजरना है

नए-नए से लोग मिले अब उनसे सारी बातें हैं

दिन गुजरे तो मौत हथेली आखिरी मानो रात हैं

कभी सर्द पहाड़ जंजाल है पर्वत नदी मैदान है

हम डरे नहीं है प्राण से और भिड़ने चले हैं

काल से जो साथ थे उन्हें खोया भी दिल बांधा भी और रोया भी जिम्मेदारियों का बोझ भारी था उठाया भी और ढोया भी घर की भी याद आई है

हमारी भी तो माई है हमने कहां उड़ाई है

जो भी दौलत कमाई है गोलियों की अब चादर है

और बंदूकों की रजाई है घड़ी-घड़ी का पहरा देते कितनी नींदे गवाई है

हर त्यौहार ही ड्यूटी है फोन जप्त हो जाते हैं

घर में सब ठीक तो होंगे सोचते ही रह जाते हैं

अरसे बाद जब लौटते हैं सारा नक्शा ही बदला है

हम गांव से निकले हैं पर गांव दिल से नहीं छूटा है

Indian Army Day 2024

फिक्र सताए बच्चों की कभी पत्नी की कभी अपनों की फिर भी देश को पहले रखा परवाह ना करें हम सपनों की हमने उठाई अरथिया और गलती देखी अस्थियां फिर भी हीरो के नाम से मशहूर हो गई हस्तियां हर रात गुजरी पहरे में कभी गर्मी में कभी कोहरे में गम के काले अंधेरे में और सिमटे हुए से कोने में हमने किया संघर्ष कठिन परिवार नहीं देश चुना

फिर भी छुट्टियों के नाम पर बस पल दो पल का वक्त मिला मृत्यु निहारे घड़ी-घड़ी फिर भी शिकायत ना एक करी जिए आजीवन देश खातिर और मरेंगे भी इस देश पर ही खुद की मृत्यु का भय नहीं जो राग जीत के गाते हैं जिनके बुलंद हौसले देख पर्वत भी झुक जाते हैं जिनके होने से महफूज समूचा हिंदुस्तान है वो हमारा अभिमान है हम वही भारतीय जवान है आप सभी को भारतीय सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें:

Makar Sankranti wishes 2024, मकर संक्रांति विश करने का नए तरीके

SWAMI VIVEKANANDA, शिकागो में स्वामी विवेकानंद क्या कहा था लिए जानते हैं,स्वामी विवेकानन्द जी के बोला हुआ 10 बेहतरीन बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *