Fighter 8th Day Box Office Collection, Fighter 7th Day Collection worldwide
Fighter 8th Day Box Office Collection
Fighter 8th Day Box Office Collection: सुपरस्टार रितिक रोशन की फाइटर फिल्म इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से चौकाने वाली कमाई कर रही है मतलब कि फाइटर का जो इंडिया कलेक्शन है वो तो एक तरह से डिसेंट है लेकिन आपको बता दें कि फिल्म विदेशों में दिन पे दिन डेली करती जा रही है जबरदस्त कमाई तो आज के इस वीडियो में बात करेंगे फाइटर के आठ दिनों के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के बारे में और जानेंगे फिल्म ने हिंदुस्तान से कितनी कमाई की और विदेशों से फिल्म का टोटल कलेक्शन कितने का हो चुका है
25 जनवरी को रिलीज हुई बॉलीवुड की एरियल एक्शन ड्रामा फिल्म फाइटर जिसे डायरेक्ट किया है वार और पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने और इस फिल्म में हमें पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोन की फ्रेश जोड़ी देखने को मिल रही है जब से फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था तब से इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच में अच्छी खासी हाइप बनी हुई थी लेकिन कहीं ना कहीं फिल्म के मेकर्स ने इसका प्रमोशन सही से नहीं किया जिसके चलते ही फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जो ओपनिंग मिली वह ऋतिक रोशन के स्टारडम के हिसाब से थोड़ी कम रही
आपको बता दें कि यहां पर फाइटर फिल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर डिसेंट कमाई की थी लेकिन उस के बाद फिल्म के तीसरे चौथे दिन के कलेक्शन काफी बढ़िया आए थे लेकिन जैसे ही मंडे आया यानी कि सोमवार उसके बाद इस फिल्म के कलेक्शन दिन पे दिन नीचे गिरते चले गए हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता हो चुका है
और एक हफ्ते के अंदर फिल्म ने हिंदुस्तान में तो एक तरह से ठीक-ठाक कमाई की है पर चौकाने वाली बात यह है कि फिल्म के जो विदेशों के कलेक्शन है वो पूरी तरह से बवाल है मतलब कि इस साल जितनी भी बॉलीवुड और साउथ की फिल्में अभी तक रिलीज हुई है उन सभी फिल्मों से कहीं ज्यादा कलेक्शन विदेशों में फाइटर फिल्म सिर्फ आठ दिनों के अंदर कर चुकी है
Fighter 7 Days Box Office Collection
Day | India Net Collection |
Day 1 -1st Thursday | ₹ 28.5 Cr |
Day 2 -1st Friday | ₹ 44.5 Cr |
Day 3 -1st Saturday | ₹ 33.5 Cr |
Day 4 -1st Sunday | ₹ 35 Cr |
Day 5 -1st Monday | ₹ 14 Cr |
Day 6 -1st Tuesday | ₹ 13.5 Cr |
Day 7 -1st Wednesday | ₹ 12.5 Cr |
Total | ₹ 181.5 Cr |
Fighter Movie India Box Office Collection
अगर बात करें फाइटर के डिटेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि ऋतिक रोशन के फाइटर फिल्म ने शुरुआती सात दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन 146 करोड़ 71 लाख का किया था वही इस फिल्म को जो आज ओ की पन से मिली है वो मॉर्निंग वाले शोज में तो डिसेंट है लेकिन आफ्टरनून इवनिंग और नाइट शोज की बुकिंग उतनी ज्यादा बेहतर नहीं है
तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक फाइटर फिल्म अपने आठवें दिन इंडिया से नेट कलेक्शन कर रही है लगभग 5 करोड़ 80 लाख और इसी के साथ फाइटर फिल्म का शुरुआती आठ दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन हो रहा है 152 करोड़ 51 लाख का फिल्म इंडिया नेट कलेक्शन के मामले में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है
फाइटर फिल्म का इंडिया ग्रोस कलेक्शन 182 करोड़ का हो चुका है
Fighter Movie Worldwide Box Office Collection
अब बात करें विदेशों के कलेक्शन की तो जैसे कि मैंने आपको बताया कि फिल्म विदेशों में रॉकिंग कमाई करती जा रही है और फाइटर फिल्म ने अभी तक ओसस मार्केट यानी कि विदेशों से 73 करोड़ कमा लिए हैं और इसी के साथ फाइटर फिल्म का जो आठ दिनों का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो हो चुका है 255 करोड़ का जी हां यहां पर फाइटर फिल्म का बजट 250 करोड़ और फिल्म 8 दिनों में दुनिया भर में लगभग 255 करोड़ की कमाई कर चुकी है
फिल्म ने आठ दिनों में तो अच्छी खासी कमाई कर ली है अब आने वाले ती दिनों में भी फिल्म के कलेक्शन एक तरह से बढ़िया आएंगे पर नजर ट की है इस फिल्म के लाइफ टाइम कलेक्शन पे कि यह फिल्म लाइफ टाइम कलेक्शन आखिर कहां तक करती है मतलब कि इंडिया में तो ज्यादा कमाई नहीं हो रही लेकिन जिस तरह फिल्म को विदेशों में लोग पसंद कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि फिल्म का वर्ल्ड वाइड लाइफ टाइम कलेक्शन पूरी तरह से एक सुपरहिट होने वाला है
Fighter First Day Box Office Collection: Fighter Box Office Collection, Fighter First Day Advance Booking
🎬💰 “Fighter” is soaring at the box office! Despite a somewhat modest opening in India, the film is making waves internationally, outperforming other Bollywood and South Indian releases. Stay tuned for more updates on its remarkable journey! #Fighter #BoxOfficeSuccess 🌟🎥