Fighter First Day Advance Booking

Fighter First Day Advance Booking

Fighter First Day Advance Booking
Fighter First Day Advance Booking:-

Fighter First Day Advance Booking: जिस फिल्म का बड़ी बेसरी से इंतजार कर रहे हैं रितिक रोशन दीपिका अनिल कपूर स्टार फिल्म फाइटर का यह फिल्म कल सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है ठीक 24 घंटों का टाइम बचा है लेकिन फिलहाल फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही है और एडवांस बुकिंग कई बड़े रिकॉर्ड हमें तोड़ती हुई नजर आ रही है और उम्मीद है कि कल 25 जनवरी को यह फिल्म जब सिनेमाघर में रिलीज होगी तो अपने पहले ही दिन यह फिल्म साल 2023 के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ेगी और साल 2024 के कुछ नए रिकॉर्ड अपने नाम करेगी

Theatrical release poster

directed by: Siddharth Anand
Story by: Ramon Chibb, Siddharth Anand
Screenplay by: Ramon Chibb
Dialogues by: Hussain Dalal, Abbas Dalal
Produced by: Siddharth Anand, Mamta Anand, Jyoti Deshpande, Ajit Andhare, Anku Pande, Ramon, Chibb, Kevin Vaz
Starring: Deepika Padukone, Hrithik Roshan, Anil Kapoor
Cinematography: Satchith Paulose
Edited by: Aarif Sheikh
Music by: Sanchit Balhara and Ankit Balhara
Songs: Vishal–Shekhar
Production: Companies
Distributed by: Viacom18 Studios
Release date: 25 January 2024
Running time: 166 minutes
Country  India
Language Hindi
Budget ₹250 crore

 Fighter First Day Advance Booking: Release Date

फाइटर फिल्म अभी तक कितनी एडवांस कर चुकी है और कल 25 जनवरी को जब यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होगी तो इंडिया के अंदर यह फिल्म कितनी ओपनिंग लेगी और फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड ओपनिंग होगी वह कितनी होगी अगर देखा जाए तो साल 2024 में अभी कुछ बड़ी फिल्में तो रिलीज नहीं हुई थी लेकिन छोटी-मोटी फिल्में हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर उतनी ज्यादा नहीं चल पाई

हालांकि तेलुगु लैंग्वेज की जो सुपर हीरो फिल्म थी हनुमान उस फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रखा है लेकिन अब देखना यह है कि बॉलीवुड की साल 2024 की पहली सबसे बड़ी फिल्म रिलीज होने जा रही है जो कि सिद्धार्थ रं के डायरेक्शन में बनी है फाइटर और सिद्धार्थ आनंद को आप जानते ही हैं सिद्धार्थ आनंद ने आज ही के दिन पिछले साल 2023 में इसी दिन इसी तारीख को शाहरुख खान के साथ पठान रिलीज की थी

लेकिन अब है फाइटर पठान फिल्म को आपको पता है कि पठान फिल्म ने कितना बिजनेस किया था शाहरुख खान थे पठान फिल्म में और फिल्म ने 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था लेकिन आप देखना है कि फाइटर कितना कलेक्शन करती है क्योंकि फाइटर फिल्म को भी रिस्पांस मिल रहा है लेकिन उतना ज्यादा तो नहीं जितना कि उम्मीदें थी लेकिन फिर भी फाइटर फिल्म अच्छी दिशा में जा रही है

फाइटर फिल्म की बात करूं तो सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में ये फिल्म बनी है जिसको प्रोड्यूस किया है सिद्धार्थ आनंद ममता आनंद ज्योति देशपांडे अजीत आंद्रे और अंकु पांडे ने फिल्म में हमें दीपिका पाडु कोण ऋतिक रोशन अनिल कपूर अहम किरदारों में नजर आएंगे और अगर मैं फिल्म के बजट की बात करूं तो दोस्तों फिल्म का बजट काफी ज्यादा है 250 करोड़ से भी ज्यादा के बजट में ये फिल्म बनी है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट और सुपर हिट होने के लिए काफी बड़ी कमाई करनी है

Fighter First Day Advance Booking: 24 घंटे मैं कितनी ओपनिंग लेगी

लेकिन क्या फिल्म वहां तक पहुंचेगी तो चलिए देखते हैं पहले कौन से शहर में फिल्म का क्या हाल चल रहा है और कल अपने ओपनिंग डे पर यह फिल्म क्या करने वाली है तो अगर मैं दिल्ली एनसीआर की बात करूं लेकिन सबसे पहले मैं आपको बताता चलूं कि फिल्म को रिलीज होने में अब 24 घंटों से भी कम का टाइम बचा है यानी कि फिल्म की एडवांस बुकिंग अपने फर्स्ट डे के लिए सिर्फ 24 घंटे तक और चलेगी

यहां पे दिल्ली एनसीआर की अगर हम बात करें तो 7 पर की ऑक्युपेंसी यहां पे हो चुकी है फिल्म के पास 500 शोज हो चुके हैं जिसमें से 22 शोज ऑलमोस्ट फुल है और 30 यहां पे फास्ट फिलिंग है मुंबई के अंदर भी 7% की ऑक्युपेंसी है यानी कि मैं कहूंगा कि ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा है 370 शोज हो चुके हैं मुंबई के अंदर और यहां पे 15 शोज है 15 शोज जिसमें से फास्ट फीलिंग है पुणे के अंदर 3% की ऑक्युपेंसी है

फिल्म के पास एक 140 शोज है बेंगलुरु के अंदर 102 शोज है यहां पे 5% की ऑक्युपेंसी है हैदराबाद में बहुत अच्छा रिस्पांस मिलता हुआ नजर आ रहा है यहां पे 20% की ऑक्युपेंसी हो चुकी है फिल्म के पास 110 शोज है कोलकाता के अंदर 7% की ऑक्युपेंसी है फिल्म के पास 165 शोज है अहमदाबाद में 4% की ऑक्युपेंसी है फिल्म के पास 285 शोज है चेन्नई के अंदर 10% की ऑक्युपेंसी है फिल्म के पास 12 शोज है सूरत के अंदर 2% की ऑक्युपेंसी है फिल्म के पास 190 शोज है

जयपुर की अगर बात करें तो यहां पे भी 12% की ऑक्युपेंसी है और फिल्म के पास 60 शोज है चंडीगढ़ में 6% की ऑक्युपेंसी है 70 शोज है भोपाल में 11% की ऑक्युपेंसी है फिल्म के पास 55 शोज है तो कुल मिला के सभी शहरों में फिलहाल मिलाजुला रिस्पांस मिल रहा है उतना ज्यादा रिस्पांस तो नहीं मिल रहा है जितना की उम्मीदें थी लेकिन फिर भी ठीक है फिलहाल अगर मैं अभी तक की एडवांस बुकिंग की बात करूं तो दोस्तों अभी 24 घंटे और है फिल्म को रिलीज होने में यानी कि कल 25 जनवरी को यह फिल्म सिनेमा ग में रिलीज होगी

 Fighter First Day Advance Booking: Movie Screen Resolution

और फिल्म की अभी तक जो एडवांस है व अगर मैं आपको बताऊं तो हिंदी 2d हिंदी 3d हिंदी ईक्स 3d और हिंदी 4dx 3d ऑल इंडिया सभी वर्जंस में फिल्म ने जो टोटल एडवांस कर ली है वह 5.5 करोड़ की कर ली है इंडिया के अंदर बात कर रहा हूं मैं इंडिया के अंदर 5.5 करोड़ की यह फिल्म एडवांस कर चुकी है ओवरसीज की अगर मैं बात करूं तो 6 करोड़ की एडवांस बुकिंग ओवरसीज से भी फिल्म ने कर लिए

तो अब कहने का मतलब यह है कि कल जब 25 जनवरी को यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होगी क्योंकि मुझे तो उम्मीद थी कि फिल्म 17 से 18 करोड़ की एडवांस करेगी और 45 से 50 करोड़ की ओपनिंग लेगी लेकिन अब यह पॉसिबल होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग ने उतना धमाल नहीं मचाया है तो मैं आपको बताऊं कि फिल्म की जो ओपनिंग होने वाली है और फिल्म की जो कल तक एडवांस होने वाली है वो होने वाली है लगभग 8 से 9 करोड़

और फिल्म की जो ओपनिंग रहेगी वो 35 करोड़ रहेगी अभी मैं फिलहाल आपको 90% बता रहा हूं क्योंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग का आज मेन दिन है अगर देखा जाए क्योंकि आज ज्यादा से ज्यादा फिल्म की एडवांस होगी तो शाम को अपडेट दूंगा मैं फाइनली कि फिल्म कितनी एडवांस कर लेगी और फिल्म की जो फर्स्ट डे ओपनिंग रहेगी वो कितनी रहेगी

यह भी पढ़ें: Guntur Kaaram 7 Day Total Worldwide Box Office Collection

 

1 thought on “Fighter Box Office Collection, Fighter First Day Advance Booking, क्या फाइटर मूवी 1000 करोड़ कमाने वाला पाटन मूवी को टक्कर दे पाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *