Bajaj Pulsar Ns 400: फाइनली Bajaj उनके Pulser सीरीज के अंदरएक बड़ी बाइक लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम है Pulsar Ns400 इसकी ऑफिशियल टीजर लच हो चुका है और साथ में इस बाइक के लॉन्च डेट भी रिवील हो चुकी है तो आज के इस आर्टिकल पर हम बात करेंगे इस बाइक पर और क्या-क्या एक्स्ट्रा नया फ्यूचर देखने को मिलने वाला है सबसे पहले यह अभी तक की सबसे बड़ी बाइक होने वाली है Pulser NS की
View this post on Instagram
Bajaj Pulsar Ns 400 डिजाइन
सबसे पहले हम बात करेंगे बाइक के डिजाइन के बारे में डिजाइन जो आने वाला है बाइक का वो डेफिनेटली थोड़ा सा ज्यादा बड़ा होगा ज्यादा बल्की होगा मेन आपको बाइक के मिडल पार्ट में यानी कि टैंक वाले एरिया में सीट वाले एरिया में चेंजेज देखने को मिलेंगे बाकी बाइक फ्रंट और रियर पार्ट से डेफिनेटली बेस्ड होगी Pulser NS सीरीज में और बाइक के जो हेडलाइट होने वाला है NS160 थोड़ा सा ही डिफरेंट आपको मिलने वाला है
Bajaj Pulsar Ns 400 इंजन
इस बाइक का जो इंजन होने वाला है वह सेम होगा Dominer 400 वाला 373.3cc का आपको इसमें सिंगल सलेंडर लिक्विड कूल इंजन मिलेगा जो मैक्सिमम पावर प्रोड्यूस करेगा 40BHP की और मैक्सिमम टॉक होगा बाइक में 30 से 35 न्यूट मीटर का
Bajaj Pulsar Ns 400 फीचर्स
फीचर्स में बाइक में आपको ड्यूल ABS मिलेगा सिक्स स्पीड गियर बॉक्स होंगे और बाइक में फुल्ली डिजिटल कंसोल होगा जिसमें आपको सारे फंक्शन शो हो जाएंगे सस्पेंशन में बाइक के फ्रंट में रहेगा रियर पार्ट में मोनोशॉक अब्जॉर्बर और टायर साइज में बाइक के फ्रंट बर्क का टायर होगा 110/70 mm का और यह पका टायर होगा 150/60 mm का और लाइट्स बाइक के सभी पार्ट्स में एलईडी होगी
आपको बाइक के फ्रंट पार्ट में एलईडी प्रोजेक्टर लैंप भी मिलेंगे और डायमेंशन में बाइक का वेट होगा 160 से 180 Kg का और सीट होगी बाइक की वही नॉर्मल सी 800mm की जो बाकी पलसर सीरीज में आती है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी आपको इसमें 12 से 14 लीटर की मिलेगी और बाइक आपको 25 से 30Kmpl का माइलेज देगी सिटी राइडिंग में और हाईवे राइडिंग पर
और फीचर्स में बाइक में नेविगेशन आपको मिलेगा बाइक में और और भी कई सारे फीचर्स आएंगे क्योंकि अगर bajaj इस बाइक में फीचर्स नहीं डालेगी तो वो डेफिनेटली मिड कैपेसिटी में अपनी जगह नहीं बना पाएगी क्योंकि इस सेगमेंट में सभी बाइक के पास अच्छे फीचर्स है अच्छी पावर है टीएफटी डिस्प्ले ऑफर कर रही है और कई सारे राइडिंग मोड्स आपको मिल रहे हैं सस्पेंशन में आपको फ्रंट पार्ट में USD मिलेगा पीछे की तरफ Mono सोकर रहेगा
Bajaj Pulsar Ns 400 India Launch Date And Price
अब बात करते हैं बाइक के लॉन्च डेट के बारे में अभी जो ऑफिशल लॉन्च डेट है वह 3rd May को इंडिया में लॉन्च हो जाएगा तो आने वाले कुछ ही दिनों में लॉन्च होते हुए देखने को मिलने वाली है और अगर आप में से कोई भी इस बाइक को पहले ही बुक करवाना चाहता है तो वह बुक करवा सकता है बुकिंग जो है बाइक की वो स्टार्ट हो चुकी है और लॉन्च होने पर इस बाइक का प्राइस रखा जाएगा 2 लाख से 230000 रुपीस के एक्स शोरूम प्राइस पर
यह भी पढ़ें: Indian G-WAGON | Force Gurkha 5 door teaser out शानदार लुक और फीचर के साथ थार को टक्कर देगी फोर्स की यह कर
Bajaj Pulsar NS400 (FAQ)
1.Bajaj Pulsar NS400 में कौन-कौन से इंजन ऑप्शन्स होंगे?
- Bajaj Pulsar NS400 में Dominar 400 के इंजन का इस्तेमाल होगा, जिसमें 373.3cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन होगा। इस इंजन से लगभग 40BHP की शक्ति और 30 से 35 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्राप्त होगा।
2.Bajaj Pulsar NS400 के फीचर्स में क्या-क्या होगा?
- Bajaj Pulsar NS400 में ड्यूल ABS, सिक्स स्पीड गियर बॉक्स, फुल्ली डिजिटल कंसोल, एलईडी लाइटिंग, और फ्रंट में USD सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक अब्जॉर्बर जैसे फीचर्स होंगे।
3.Bajaj Pulsar NS400 की लॉन्च डेट क्या है?
- Bajaj Pulsar NS400 का लॉन्च 3 मई को भारत में होगा।
4.Bajaj Pulsar NS400 की कीमत क्या होगी?
- Bajaj Pulsar NS400 की कीमत 2 लाख से 2.3 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
यदि आपके पास और प्रश्न हों तो कृपया पूछें!
1 thought on “Bajaj Pulsar Ns 400 टीज़र हुई रिवील, 3 मई को भारत में होगी लॉन्च, जाने फ्यूचर और कीमत”