Contents
Toyota Urban Cruiser Taisor launched a Full Price List, Specs, Features
Toyota Taisor: भारत में लॉन्च कर दिया गया है 773000 की एक्स शोरूम प्राइस पर यह टोयोटा और मारुति के कोलैबोरेशन में छठ प्रोडक्ट है भारत में इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी May 2024 से शुरू की जाएगी
आपको देखने में यह Fronx जैसी लग रही होगी क्योंकि यह दोनों ही से है यहां पर नई वाली ग्रिल एलइडी डीआरएल डिजाइन और एलॉय व्हील्स चेंज है बाकी जो इंजन स्पेसिफिकेशंस है फीचर्स है वो सेम है
Toyota Taisor एक्सटीरियर डिजाइन
बात करें टोयोटा अर्बन क्रूजर एक्सटीरियर में आपको नई फ्रंट ग्रिल देखने को मिल रही है क्रम गार्निश के साथ ट्विन एलईडी रल्स यहां पर मिलेंगी जो इंस्पायर्ड है हाई लाइटर से इसके अलावा कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स मिलेंगी ये चेंज है फंग से दोनों ही काफी अच्छी लग रही हैं
यहां पर आपको 16 इंच के मशीन अलॉयू देखने को मिल रहे हैं ये भी चेंज है Fronx से इंटीरियर की बात करें तो यहां पर ड्यूल टोन इंटीरियर दिया जा रहा है फैब्रिक सीट देखने को मिल जाएगी साथ ही साथ 360° कैमरा हेड अप डिस्प्ले वायरलेस चार्जर 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेकमेंट सिस्टम 6040 रियर स्प्लिट सीट 308 लीटर का बूट स्पेस और स्मार्ट वॉच की कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स यहां पर आपको मिल जाएंगे
Toyota Urban Cruiser Taisor SUV launched in India at ₹7.73 lakh ex-showroom.
It is based on the Maruti Suzuki Fronx.
Pricing goes up to ₹13.03 lakh ex-showroom. pic.twitter.com/BB7JBYcPBi
— Auto News India (ANI) (@TheANI_Official) April 3, 2024
Toyota Taisor सेफ्टी सिस्टम
सेफ्टी की बात करें टोयोटा की Taisor हार्टक प्लेटफार्म पर बेस्ड है इसमें आपको सिक्स एयर बैग्स मिलेंगे वह भी टॉप-2 वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड नहीं मिल रहे हैं 6 एयरबैग फिलहाल हिलहोल्ड एसिस्ट यहां पर आपको मिल जाएगा
Toyota Taisor इंजन स्पेसिफिकेशन
इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो से फ्रॉम वाले इंजन ऑप्शन यहां पर आपको मिल रहे हैं यहां पर 1.2 लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन मिल रहा है जो फोर सिलेंडर 1197 सीसी का है 90 PS की पावर और 113nm का ये टॉक जनरेट करेगा यह फाइव स्पीड मैनुअल और फाइव स्पीड एमडी ट्रांसमिशन में मिलेगा
मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए 21.7 KMPL की क्लेम फ्यूल एफिशिएंसी है और एमटी के लिए 22.8 KMPL इसके साथ आपको सीएनजी का ऑप्शन मिल जाएगा स्लाइटली कम पावर और कम टॉक आउटपुट मिलेगा 1.2 नॉर्मल पेट्रोल इंजन से और यह केबल फाइ स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में ही मिलेगा सीएनजी में लेकिन सीएनजी की क्लेम फ्यूल एफिशिएंसी काफी अच्छी है
28.5 किमी पर KG फ्रस के सिमिलर ही आपको यहां पर इंजन ऑप्शन मिल रहे हैं तो माइलेज भी सिमिलर ही मिल जाएगा वहीं इसमें 1 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा यह थ्री सिलेंडर 998 सीसी का इंजन है जो 100 PS की पावर और 148NM का टॉक जनरेट करेगा ये फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में मिलेगा जो 21.50 KMPL का माइलेज देगा और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक टॉक कन्वर्टर ट्रांसमिशन में मिलेगा जो 20.01 KMPL का माइलेज देगा
यह भी पढ़ें: Rolls Royce की एक ऐसी कार जिसका कीमत है 250 करोड़, जाने क्या खास है इसमें
Toyota Taisor डायमेंशन
डायमेंशन की बात की जाए तो अभी आप अपनी स्क्रीन पर इसकी लेंथ विद हाइट व्हील बेस ग्राउंड क्लेरेंस बूट स्पेस फ्यूल टैंक और टायर साइजेस देख रहे हैं कलर ऑप्शन की बात करें तो यहां पर चेंजेज है ये आपको फोर डुअल टोन कलर ऑप्शन और फोर सिंगल टोन कलर ऑप्शन मिल जा रहे हैं
Toyota Taisor स्पेशल प्राइज पॉइंट
प्राइसेस की बात करें तो प्राइस की अनाउंसमेंट कर दी गई है ऑफिशियल प्राइस यहां पर जो निकल कर सामने आए हैं पेट्रोल सीएनजी और टर्बो चार्ज पेट्रोल तीनों ही इंजन ऑप्शन के लिए साथ ही साथ मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में नॉर्मल पेट्रोल इंजन में 53000 का डिफरेंस है
और वहीं टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन में 140000 यानी कि 1,40000 का डिफरेंस है क्योंकि यहां पर टॉक कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल रहा है यानी प्रॉपर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन आपको यहां पर मिल जा रहा है टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ में वहीं आपको सीएनजी वेरिएंट केवल ई वेरिएंट के साथ ही मिलेगा जो कि इसका स्टार्टिंग वेरिएंट है
Toyota Taisor बेस वेरिएंट
बेस वेरिएंट की बात की जाए तो आपको बेस वेरिएंट से ही प्रीमियम फैब्रिक सीतापोल 3 ड्यूल टोन इंटीरियर फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग व्हील व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल हिल होल्ड असिस्ट ड्यूल एयर बैग्स थ्री सीट बेल्ट रिमाइंडर एबीएस विद ईबडी रियर डिफॉगर ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल कीलेस एंट्री ऑल पावर विंडोज और 6040 रियर स्प्लिट सीट देखने को मिल रही है ये इसके स्टैंडर्ड फीचर्स हैं जो आपको बेज वेरिएंट से ही मिल जाएंगे
यह भी पढ़ें: Taiwan Earthquake 2024: ताइवान में भूकंप के बाद हर तरफ तबाही का मंजर, Japan में जारी सुनामी का अलर्ट
2 thoughts on “Toyota Taisor Launched At Rs. 7.73 Lakh | टोयोटा मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित Taisor नाम से हुई लॉन्च”