Contents
- 1 UPI 5 Major Updates in 2024: आरबीआई का यूपीआई को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला, 2000 से ज्यादा ट्रांजैक्शन नहीं होगा
- 1.0.1 UPI 5 Major Updates in 2024:
- 1.0.2 UPI 5 Major Updates in 2024: 4-Hour Window
- 1.0.3 UPI 5 Major Updates in 2024: invest in shares using UPI
- 1.0.4 UPI 5 Major Updates in 2024: Change In UPI Transaction Limit
- 1.0.5 UPI 5 Major Updates in 2024: Cash Withdrawal Via QR Code
- 1.0.6 Launch Of UPI Pay Later
UPI 5 Major Updates in 2024: आरबीआई का यूपीआई को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला, 2000 से ज्यादा ट्रांजैक्शन नहीं होगा
UPI 5 Major Updates in 2024: आरबीआई का यूपीआई को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट आया जिससे आपकी और मेरी लाइफ में बहुत ज्यादा फर्क पड़ने वाला है पहले हम UPI को अपनी छोटी-मोटी पेमेंट्स के लिए यूज़ करते थे लेकिन आफ्टर दिस अपडेट यूपीआई हमारी लाइफ का बहुत इंपॉर्टेंट हिस्सा बनने वाला है आरबीआई UPI को लेकर पांच मेजर अपडेट्स लाया है
UPI 5 Major Updates in 2024:
- 4 Hour Window
- invest in shares using UPI
- Change In UPI Transaction Limit
- Cash Withdrawal Via QR Code
- Launch Of UPI Pay Later
UPI 5 Major Updates in 2024: 4-Hour Window
सबसे पहला अपडेट जो आया है अगर आप पहली बार किसी को यूपीआई पेमेंट कर रहे हो और वो अमाउंट 2000 से ज्यादा का है तो आपकी जो ट्रांजैक्शन है उसे पूरा होने में 4 घंटे लगेंगे लेकिन एक सेकंड पहले तो हम यूपीआई पेमेंट करते थे तो बड़ी फटाफट हो जाता था स्कैन करा नंबर डाला एंड डन देन व्हाई इज आरबीआई मेकिंग इट टफर ऐसा इसलिए क्योंकि यूपीआई ने हमारी जिंदगी को जितना आसान कर दिया है उतने ही ज्यादा जो पेमेंट फ्रॉड हैं वो बढ़ते जा रहे हैं
पेमेंट फ्रॉड को एड्रेस करने के लिए आरबीआई ने यूपीआई को लेकर ये 4 आवर विंडो का अ रूल निकाला है लेट मी एक्सप्लेन हाउ इट्स गोना वर्क अब जैसे ही आप किसी की यूपीआई आईडी पे 2000 से ज्यादा की ट्रांजैक्शन करोगे तो उस पूरी ट्रांजैक्शन को पूरा होने में लगेगा मिनिमम 4 घंटा अब इस 4 घंटे में आप क्या-क्या कर सकते हो इस 4 घंटे में आप अपना अमाउंट कम कर सकते हो अगर आपको लगता है कि आपने गलती से ज्यादा अमाउंट भेज दिया अगर आपको लगता है आपने गलत इंसान को पैसे दे दिए तो आप इस पूरी ट्रांजैक्शन को
कैंसिल भी कर सकते हो अब जो लोग ऑनलाइन फ्रॉड करते थे और जो लोग ऑनलाइन फ्रॉड के नाम पे आपसे पैसे निकलवा थे ऑनलाइन उनका तो मेजर करने वाला है क्योंकि यू हैव दी फुल पावर टू कैंसल योर ट्रांजैक्शन विदन फोर आवर्स जैसे ही आपको लगा कुछ गड़बड़ है आपने अपनी ट्रांजैक्शन को कैंसिल कर दिया लेकिन ये जो फोर आवर विंडो है ये अभी भी उन्हीं ट्रांजैक्शंस पे लिमिटेड है जिनका अमाउंट है 2000 एंड उनसे ज्यादा 2000 से कम वाली जो ट्रांजैक्शंस है अभी भी उनके फ्रॉड होने के उतने ही चांसेस है जितने प क रहे थे लेकिन हां अब ये जो नुकसान है वो मिनिमाइज हो जाएगा
सेकंड मेजर अपडेट जो यूपीआई का आया है RBI से अब आप UPI का उपयोग करके शेयरों में निवेश कर सकते हैं पहले जब आपको शेयर्स में इन्वेस्ट करना होता था तो आपको जो पैसे होते थे वो अपनी बैंक की ऐप से ब्रोकरेज ऐप जैसे कि रोडा ग्रो एटस में ट्रांसफर करने पड़ते थे पैसे ट्रांसफर करने के बाद आपको बाय ऑर्डर लगाना पड़ता था और अगर आपका ऑर्डर पूरी तरह एग्जीक्यूट नहीं होता था तो आपका जो पैसा था वो ब्रोकरेज ऐप में ही रह जाता था खास कर ये तब होता था
जब आप किसी आईपीओ वगैरह के लिए आपने अप्लाई किया होता था तो ऐसे में ना क्या होता था कि आपका एक तो पैसा ब्लॉक्ड हो जाता था आपका पैसा ब्रोकरेज ऐप में ही पड़ा हुआ है ऊपर से आपको उस पैसे पे कोई इंटरेस्ट भी नहीं मिल रहा सेविंग्स अकाउंट में अगर आपके पैसे होते तो आपको कुछ तो इंटरेस्ट मिलता लेकिन ब्रोकरेज में आपको क्या ही इंटरेस्ट मिलेगा ऑन आइडल मनी ऐसी सिचुएशन में आता है
UPI यूपीआई के इस पिक्चर में आने से दिस होल ट्रांजैक्शन विल चेंज अब आप अपनी बैंक की आप की UPI से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हो शेयर्स खरीद सकते हो अगर आपका ऑर्डर एग्जीक्यूट हो जाता है तो वेल एंड गुड अगर आपका ऑर्डर एग्जीक्यूट नहीं होता तो वो पैसा आपके सेविंग्स अकाउंट में नेक्स्ट डे रिफ्लेक्ट हो जाएगा ना आपका इंटरेस्ट मरेगा इंटरेस्ट आपको मिलता रहेगा आपके सेविंग्स अकाउंट में जितना आपको मिलता था एंड आपका पैसा ब्लॉकड भी नहीं रहेगा
UPI 5 Major Updates in 2024: Change In UPI Transaction Limit
3rd मेजर अपडेट इज द चेंज इन यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट पहले जो आपकी यूपीआई की ट्रांजैक्शन लिमिट थी 1 लाख अब वो रिवाइज होके 5 लाख हो गई है फॉर सर्टन कैटेगरी जैसे कि पेमेंट टू हॉस्पिटल्स और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स एडिशनल जो आपकी रिकरिंग पेमेंट्स होती है जैसे कि एसआईपी क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स इंश्योरेंस उसके लिए आपको एक ईमेट सेट करना पड़ता है नाउ दिस ईमेट कैन बी सेट बाय योर सेविंग्स अकाउंट यूपीआई और करंट अकाउंट आज से पहले अगर यूपीआई से सेट करें ईमेट में 15000 से ज्यादा की पेमेंट होती थी
आप आपको एक ओटीपी शेयर करना पड़ता था लेकिन नाउ गोइंग फॉरवर्ड दिस लिमिट हैज बीन रिवाइज्ड फ्रॉम 15000 टू 1 लाख For Credit Card Payments Mutual Funds and Insurance Payments यानी कि अगर आप यूपीआई से ईमेट सेट करते हैं फॉर म्यूचुअल फंड क्रेडिट कार्ड और इंश्योरेंस आपको 1 लाख तक की ट्रांजैक्शन के लिए कोई ओटीपी नहीं देना पड़ेगा अभी जो दो चेंजेज है उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि 2024 में बहुत सारे ऐसे चेंजेज आएंगे जिसमें आपकी जो यूपीआई की लिमिट है वो बढ़ जाएगी फॉर अदर कैटेगरी एज वेल बेसिकली व्हाट वी थंक इन केस दैट आरबीआई इज ट्राइट मेक यूपीआई योर डिफॉल्ट मोड ऑफ़ पेमेंट
UPI 5 Major Updates in 2024: Cash Withdrawal Via QR Code
फॉर मेजर यूज केसेस फोर्थ मेजर अपडेट इज़ कैश विथड्रावल वाया क्यूआर कोड इसका मतलब है कि अगर आपको गोइंग फॉरवर्ड अपने एटीएम से पैसे विड्रॉ करने हैं तो आपको अपने डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं है आप अपने पैसे पेमेंट Apps लाइक google pay, Phonepe QR स्कैन करकेपैसे निकाल सकते हो दोनों ने मिलके 2023 में बहुत सारी UPI एटीएम लॉन्च किए हैं यह एटीए अब जल्द ही पूरे देश में उपलब्ध होगा
अब आप सोचोगे यार google pay, Phonepe से पैसे कैसे निकालना है एटीएम से मैं आपको बता दूं अगर आपका एटीएम UPI एटीएम है और अगर आप वहां पे कैश विड्रॉ करने जाते हो तो आपके पास एक ऑप्शन आता है UPI कैश विड्रॉल आपको उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है अपना अमाउंट बढ़ना है अ जैसे ही आपना अमाउंट डालोगे आपके पास एक QR कोड आएगा आपको उस QR कोड को स्कैन करना है अपने ऐप से उस पेमेंट को ऑथराइज करना है आपको जो कैश है वो मशीन से निकल जाएगा
Launch Of UPI Pay Later
5वां बड़ा अपडेट है यूपीआई पे लेटर का लॉन्च। अगर यह अपडेट लॉन्च होता है तो क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री काफी खतरे में पड़ जाएगी। अगर इसे सही ढंग से लागू किया जाए तो इसमें क्रेडिट कार्ड की जगह लेने की क्षमता है। UPI पे लेटर क्या है? बैंक आपके UPI लेनदेन करके आपके लिए एक क्रेडिट लाइन स्थापित करेगा। यह क्रेडिट लाइन बिल्कुल क्रेडिट कार्ड की तरह व्यवहार करेगी. आपको 45 दिनों की ब्याज अवधि मिलेगी. आपको अपने भुगतान पर पुरस्कार मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
Guntur Kaaram Box Office Collection, Hanuman, Captain Miller,naa saami ranga 6 day Movie Collection
1 thought on “UPI 5 Major Updates in 2024: आरबीआई का यूपीआई को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला, 2000 से ज्यादा ट्रांजैक्शन नहीं होगा”