Paytm Payments Bank: Paytm news
Paytm news: आप में से बहुत सारे लोगों के फोन में paytm होगा आपके इस पेटीएम को बड़ा सा झटका लगा है RBI की तरफ से आरबीआई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने paytm रोक लगा दी है आप सभी लोग 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ट्रांजैक्शन डिपॉजिट कार्ड ट्रांजैक्शननहीं कर पाएंगे RBI ने कहा बैंक के नियम न करने की वजह से पेटीएम पेमेंट बैंक पर एक्शन लिया गया है
Action against Paytm Payments Bank Ltd under Section 35A of the Banking Regulation Act, 1949
Paytm Payments Bank एक्शन क्यों?
Paytm Payments Bank 11 मार्च 2022 को आर बी आई ने पेटीएम को एक नोटिस इशू किया था आरबीआई ने कहा आपका पेमेंट्स बैंक नए ग्राहक नहीं ऐड कर सकता इसी के साथ आरबीआई ने यह भी कहा है आपका पेमेंट बैंक एक आईटी टीम से अपने सारे सिस्टम ऑडिट करने का
पेटीएम एक पेमेंट गेटवे के साथ-साथ बैंकिंगप्लेटफॉर्म भी है तोउसे आरबीआई के सारे नोटिस और सारे आदेशों को मानना पड़ेगा आरबीआई के 2022 के आदेश के बाद पेटीएम के सिस्टम कीऑडिट हुईऔर रिपोर्ट आरबीआई के पास गई थी और आरबीआई ने जो 31st जनवरी को नोटिस जारी की थी उसमें दवा किया किऑडिट रिपोर्ट में पेटीएम के सिस्टम में कोईकमियां दिखाई दी और पता चला कि पेमेंट बैंक ने आरबीआई के नियमों की अबहिला की
Paytm Payment Bank नियम क्यों नहीं माना गया?
paytm के KYC के रूल्स जो है वो फॉलो नहीं किए जा रहे हैं मेरे तरफ से एक पॉइंट है फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने बोला हुआ है कि आप जो भी बैंकिंग रिलेटेड इंफॉर्मेशन हैं किसी बंदे की एफडी हो रही है या सेविंग बैंक का इंटरेस्ट अगर किसी बंदे को दिया जा रहा है तो वो उनके पैन कार्ड पर रिपोर्ट करना होता है
पॉसिबल रीजन ये मेरी कैलकुलेशंस है आई हैव नो रिटर्न डॉक्यूमेंट ऑन दैट मेरे पास कोई रिटर्न नहीं है इस चीज के ऊपर क्योंकि आप अगर अपना एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट खोलेंगे ना जब इनकम टैक्स की रिटर्न भरते हैं तो वहां पे आपको हर बैंक का ₹10 20 50 तक का भी इंटरेस्ट रिपोर्ट होता है लेकिन मैंने इतनी आईटीआर फिल करी हैं उसके बावजूद मुझे कोई आईटीआर में एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट में Paytm Bank का इंटरेस्ट नहीं मिला
आरबीआई ने Paytm पेमेंट्स बैंक को किया निम्न आदेश जारी
29 फरवरी 2024 के बादपेटीएम पेमेंट्स बैंक में किसी भी तरीके की राशि नहीं जमा की जा सकेगीसाथ ही इस बैंक के जरिए वॉलेट, प्रीपेड सेवाओं बैंक खाता, फास्टैग, और दूसरी सेवाओं में पैसा नहीं डाला जा सकेगा
अगर कैशबैक, ब्याज और कुछ पैसे वापस आने वाले हैंतो वह पैसे 29 फरवरी के बाद भी वापस आ सकेंगे और उन्हें ग्राहक निकाल सकेंगे और 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक से पैसे नहीं भेजे जा सकेंगे UPI में भी नहीं लेकिनअगर खाते में पैसा है तो उसे निकाला जा सकेगा
29 फरवरी के बाद पेटीएम चलाने वाले कंपनियां One 97 Communications Ltd और Paytm Payments Services Ltd के नोडल अकाउंट बंद कर दिया जाएंगे और सारे नोडल अकाउंट को सेटल करने का काम 15 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा
Paytm का बयान:
Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड आरबीआई द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करने के लिए तेजी से कार्रवाई कर रहा है हम चिंता के तुरंत दूर करने के लिए रेगुलेटर के साथ सहयोग कर रहे हैं और यूजर्स को सेविंग अकाउंट, वॉलेट, फास्ट टैग और NCMC खातों में अपने जमा राशि के बारे में चिंता करने का कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह अब भी बिना किसी प्रभाव के अपने रुपए को उपयोग कर सकते हो
यह भी पढ़ें:
1 thought on “Paytm Payments Bank: Paytm news, 2024 Paytm App को लेकर आपके भी मन में है कोई दुविधा तो यहां दूर कर लें, RBI ने paytm payments bank पर लिया एक्शन”