Contents
Solar eclipse 2024
Surya Grahan 2024 Time: आज साल का पहला सूर्य ग्रहण होने जा रहा है 54 साल बाद पूर्ण सूर्य ग्रहण होने वाला है हालांकि भारत में इसका असर देखने को नहीं मिलेगा लेकिन ज्योतिष के मुताबिक राशियों पर इसका असर होगा
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम सभी जानेंगे Surya Grahan 2024 Date और समय के बारे में किन-किन देशों में सूर्य ग्रहण दिखने वाला है आईएस रिपोर्ट के जरिए आज हम सभी जानेंगे इस पोस्ट पर Surya Grahan 2024 Date In India के बारे में समय के साथ-साथ मेंतारीख की डिटेल्स भी जानेंगे
Surya Grahan 2024 Time ज्योतिष के मुताबिक पृथ्वी पर पड़ेगा चंद्रमा की पूर्ण छाया
इस दौरान सूर्य चंद्रमा पृथ्वी के बीच ऐसी स्थिति बन रही है चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर जाने से रोकेगी और चंद्रमा की पूर्ण छाया पृथ्वी पर पड़ेगा सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है ज्योतिष के हिसाब से हर शख्स के लिए प्रभावित करने वाला माना जाता है 54 साल बाद अद्भुत सूर्य ग्रहण दिखेगा
Surya Grahan 2024 Time और प्रभाव
यह ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9:12 मिनट पर शुरू हो जाएगा इसका समापन रात 2:22 मिनट पर होगा इस सूर्य ग्रहण का मध्य समय रात 11:47 मिनट पर होगा यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 10 मिनट की होगी
हालांकि सबसे बड़ी बात यह है कि सूर्य ग्रहण का असर भारत में देखने को नहीं मिलेगा और इसीलिए इस ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा भारत में दिनचर्या रोज की तरह ही होगी शास्त्रों के मुताबिक जहां सूर्य ग्रहण लगता है वहीं पर इसका प्रभाव भी पड़ता है
यह भी पढ़ें: How to Create Realistic AI Influencer for Free | AI Instagram Influencer बनाकर कमाई मंथली 7 से 8 लाख रुपए
Surya Grahan 2024: राशियों पर क्या होगा प्रभाव
जैसा कि आप सभी जानते की 8 तारीख को 54 साल बाद होने जा रहा है सूर्य ग्रहण और सूर्य ग्रहण जब होता है तो सभी को पता है कि जब राहु की संपूर्ण दृष्टि सूर्य पर होती है तो सूर्य ग्रहण होता है सूर्य ग्रहण अर अमावस आता है और सूर्य ग्रहण जब भी होता है तो उसके ठीक 12 घंटे पहले सूतक प्रारंभ हो जाता है सूतक शुरू हो जाता है
सूतक का मह य होता है कि सूतक में कोई ऐसा काम ना करें जो कि क कहीं से शास्त्रीय परंपरा से अलग हो और शस्त्र दूषित हो ध्यान रखें और कुछ राशियां है जिन राशियों पर भी इसका असर है सबसे पहले हम समय जान लेंगे कि भारतीय परंपरा के अनुसार जो ही यहां पर रात में 9:12 मिनट से लेकर के और 11:57 मिनट का समय इस समय रहेगा ग्रहण का लेकिन ये बाहर के देशों में रहेगा
फिलहाल भारत पर कोई सूतक का ऐसा कोई प्रभाव नहीं है लेकिन कुछ राशियां है अगर सूर्य ग्रहण है तो राशियों पर उसका असर जाता है जैसे कि वृश्चिक राशि है कर्कट राशि है और कुंभ राशि है इन तीन राशियों पर इसका विशेष असर रहेगा देखने को मिले
Surya Grahan 2024: जिन देशों में सूर्य ग्रहण दिखने वाला है
जिन देशों में सूर्य ग्रहण दिखने वाला है उनमें कनाडा अमेरिका मेक्सिको जैसे देश शामिल है अमेरिका में तो सूर्य ग्रहण को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है हवाई यातायात और एयरपोर्ट पर चेतावनी जारी की गई है अमेरिका में ग्रहण के दौरान स्कूल बंद रहेंगे जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं
इसकी वजह से पृथ्वी के एक भाग पर पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है तब पूर्ण सूर्य ग्रहण की स्थिति बन है सोमवार 8 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा 54 साल बाद लग रहा है पूर्ण सूर्य ग्रहण क्षेत्र नवरात्र से कुछ घंटे पहले लगेगा सूर्य ग्रहण मीन राशि रेवती नक्षत्र में सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है
Surya Grahan 2024 के टाइम नहीं करना चाहिए यह काम
अमूमन माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए और यात्रा करने से भी बचना चाहिए ग्रहण के दौरान सीधे सूर्य को देखने से बचना चाहिए शास्त्रों में सूर्य ग्रहण के बाद गंगा जल से कहा जाता है
1 thought on “Surya Grahan 2024 Time: सूर्य ग्रहण में रखें इन बातों का ध्यान, राशियों पर क्या होगा प्रभाव?”