26 January speech in Hindi 2024
Republic day speech: 26th जनवरी को चाहे स्कूल हो या कॉलेज या ऑफिस सभी जगह लोग 26 जनवरी यानि कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भाषण देते हैं यहां पर 26th जनवरी को भाषण देना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके बहुत काम आएगा इसलिए इसे पूरा जरूर पढ़ें इस आर्टिकल में एक शानदार भाषण के साथ-साथ कई कविताएं भी शामिल की गई हैं
आप सभी को मेरी तरफ से सुप्रभात उसके बाद आपको अपना नाम बोलना है और इसके साथ-साथ अपना क्लास अगर आप एक स्टूडेंट है हम सब जानते हैं कि हम सब आज यहां एक विशेष अवसर पर एकत्र हुए हैं आज के दिन को हम भारत के गणतंत्र दिवस के रूप में जानते हैं मैं आज के महान दिन पर आप सभी को भारत के गणतंत्र दिवस के बारे में कुछ विचार प्रस्तुत कर रहा हूं सबसे पहले मैं आप सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं कि मुझे आप लोगों ने आपके सामने खड़े होकर बोलने का अवसर दिया है
- तीन रंग का वक्त नहीं कि देश की शान है हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है
- यही है गंगा यही है हिमालय यही हिंदी की जान है और तीन रंगों में रंगा हुआ यह अपना हिंदुस्तान है
- देशभक्तों के त्याग तपस्या और बलिदान की अमर कहानी छब्बीस जनवरी का यहां पर व समेटे हुए हैं उत्सर्ग और सर्वे का इतिहास भारत की भूमि पर पल-पल में अंकित है
- सच ही कहा गया है लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है उस अल्लाह है जमाने में ना में आजादी
Republic day speech
26 जनवरी हमारे देश के लिए बहुत खास दिन है गणतंत्र गणतंत्र का अर्थ है जनता के द्वारा जनता के लिए शासन हमारे देश का संविधान 26जनवरी 1950 को लागू हुआ था 26 जनवरी 1950 को हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया था इस दिन की सबसे अच्छी बात यह है कि सभी जाति एवं वर्ग के लोग इसको एक साथ मिलकर मनाते हैं आप सभी को पता होगा कि रिपब्लिक या घर इसका मतलब क्या होता है
अपने राजनीतिक नेता को चुनने का अधिकार देश में लोगों के ऊपर होता है भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी ने कड़ी मेहनत और संघर्ष करके भारत को पूर्ण स्वराज दिलाया है उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया है उसका ही नतीजा है आज हम अपने देश भारत में आराम से रह रहे हैं
भारत देश के कुछ महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी नेताओं में महान नेताओं का नाम आता है जैसे महात्मा गांधी भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद लाला लाजपतराय सरदार वल्लभभाई पटेल लाल बहादुर शास्त्री इन स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे भारत देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान भी न्योछावर कर दी थी और उनके महान कार्यों के लिए आज उनका नाम भारत देश के इतिहास में दर्ज़ है ना सिर्फ लिखा बल्कि आज भी देश का बच्चा-बच्चा उनको याद करता है और उनकी तरह बनना चाहता है
लगातार कई वर्षो तक इन महान लोगों ने ब्रिटिश सरकार का सामना गया और हमारे वतन को गुलामी से आजाद कराया कि भारतवासी उनके इस बलिदान को कभी नहीं भुला सकते हैं उन्हीं के कारण आज हम अपने देश में आजादी से सांस ले रहे हैं हमारे प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा था कि हमने एक ही संविधान और संघ में हमारे पूर्ण महान और विशाल देश के अधिकार को पाया है तो देश में रह रहे सभी पुरुषों और महिलाओं के कल्याण की जिम्मेदारी लेता है
यह बहुत ही शर्म की बात है कि आजादी के इतने वर्षो के बाद भी हम अपराध भ्रष्टाचार और हिंसा जैसी समस्याओं से लड़ रहे हैं अब समय आ गया है कि हमें दोबारा एक साथ मिलकर अपने देश से इन बुराइयों को बाहर निकाल फेंकना है जैसे कि स्वतंत्रता सेनानी नेताओं ने अंग्रेजों को हमारे देश से निकाल दिया था हमें अपने भारत इसको एक सफल विकसित और स्वच्छ देश बनाना होगा हमें अपने देश की गरीबी बेरोजगारी अशिक्षा ग्लोबल वार्मिंग असमानता आदि जैसी चीजों को अच्छी तरह समझना होगा और इनका हल निकालना होगा
अंत में मैं दुष्यंत कुमार जी की इन पंक्तियों से अपनी बात समाप्त करता हूं कि
- हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए
- हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए
- इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए
- सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं
- मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए
- मेरी कोशिश है कि यह सूरत बदलनी चाहिए
कनेक्ट विद जय हिंद जय भारत तो जब आप यह भाषण देंगे तो सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इसमें कई जगह पर ऐसी पंक्तियां हैं जो आपके भाषण को अच्छा बनाएंगी साथ इस साल पूरा कॉन्फिडेंस रखिए आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं धन्यवाद है
यह भी पढ़ें: 23 January Netaji Subhas Chandra Bose 127th Birth anniversary | Mystery of Subhash Chandra Bose’s Death
1 thought on “Republic day speech in Hindi 2024, 26 January speech in Hindi 2024, 26 जनवरी क्यों मनाया जाता है”