Contents
- 1 Nothing Phone 3 leaks and rumours
- 1.1 Nothing Phone 3 Powerful Processor
- 1.2 Nothing Phone 3 Android और OS
- 1.3 Nothing Phone 3 Triple Camera Setup
- 1.4 Nothing Phone 3 डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
- 1.5 Nothing Phone 3 Display
- 1.6 Nothing Phone 3 RAM & Storage
- 1.7 Nothing Phone 3 Big Backup Battery
- 1.8 Nothing Phone 3 Other Future
- 1.9 Nothing Phone 3 Indian Price
Nothing Phone 3 leaks and rumours
अचानक कल से इंटरनेट के ऊपर Nothing Phone 3 के बारे में बहुत सारे लीक्स और रूमर्स बाहर निकल कर आने लगे और अभी के टाइम पर बताया जा रहा है कि Nothing Phone (3) ग्लोबली और इंडिया के अंदर आपको जुलाई के महीने में लॉन्च होता हुआ देखने को मिल सकता है लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि यहां पर अगर हम नथिंग की बात करें तो नथिंग जब पहले आया था नो डाउट वो बहुत ही तगड़ा हाइप क्रिएट किया था
और नथिंग का जो पहला स्मार्टफोन था Nothing Phone (1) वो एक बहुत ही अच्छा स्मार्टफोन था लेकिन उसके बाद आपको जो नथिंग के अंदर Nothing Phone 2 और नथिंग फ 2a देखने को मिला था लोगों ने उन दोनों ही स्मार्टफोन को ना पसंद कर दिया क्योंकि यहां पर अगर हम नथिंग फ 2a की बात करें तो हालांकि उस स्मार्टफोन के अंदर आपको बहुत ही अच्छे स्पेक्स देखने को मिले थे
और वो भी आपको बहुत ही एग्रेसिव प्राइस सेगमेंट में वो स्मार्टफोन आपको देखने को मिला था लेकिन वो स्मार्टफोन लॉन्च होते ही ई खत्म हो गया क्योंकि ठीक उसी प्राइस सेगमेंट के अंदर आपको नथिंग फन 2a से भी बेहतर स्मार्टफोन देखने को मिल रहा है जैसे कि आपको oneplusNord CE 4 Snapdragon 7 GEN 3 के साथ देखने को मिल रहा है तो उस हिसाब से Nothing Phone 2 की तरह Nothing Phone 2a भी डाउन हो गया
और यहां पर अगर हम Nothing Phone 2 की बात करें तो हालांकि वो भी एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन था उसके अंदर भी आपको सब कुछ अच्छा स्पेक्स देखने को मिला था लेकिन लोगों को उस स्मार्टफोन का प्राइस पसंद नहीं आया तो उस हिसाब से Nothing Phone (3) के जरिए एक बहुत ही तगड़ा कमबैक करने वाला है क्योंकि बताया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन होगा
जिसके अंदर आपको Qualcomm Snapdragon 8S GEN 3 चिपसेट दिया जाएगा इसके अंदर और भी बेहतरीन फ्यूचर देखने को मिलेगा यह स्मार्टफोन बहुत एग्रेसिव प्राइज पॉइंट पर देखने को मिलेगा तो आज की इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Nothing Phone (3) के बारे में
Nothing Phone 3 Powerful Processor
अभी तक Nothing Phone (3) के बारे में जो भी लीक्स और रूमर्स बाहर निकल कर आए हैं उसको देखकर लग रहा है कि Nothing Phone (3) आज तक का मोस्ट अफोर्डेबल फ्लक्स शिप स्मार्टफोन होगा जिसके अंदर आपको Qualcomm Snapdragon 8S GEN 3 चिपसेट देखने को मिलेगा
यह एक बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर है और यह जो प्रोसेसर है यह आपको 8 GEN 2 से बेहतर और 8 GEN 3 से स्लाइटली आपको थोड़ा सा कमजोर देखने को मिलेगा लेकिन ओवरली आपको परफॉर्मेंस पूरा का पूरा Snapdragon 8 GEN 3 की तरह निकल के दे देगा
Nothing Phone 3 Android और OS
उसी के साथ अगर हम Android और OS की बात करें तो डेफिनेटली ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स आपको Android14 के साथ Nothing OS के साथ देखने को मिलेगा स्टॉक Android के बाद और one UI के बाद नथिंग OS बहुत अच्छा UI है क्योंकि नथिंग OS के अंदर आपको कोई भी प्रीइंस्टॉल App और ब्लोटर देखने को नहीं मिलता है
ऊपर से नथिंग OS के अंदर आपको बहुत सारे कस्टमाइज फीचर्स देखने को मिलता है जिसके वजह से आपको सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर बहुत ही कमाल का देखने को मिलता है और ओवरऑल बात करें तो Nothing Phone (3) के अंदर आपको बहुत ही तगड़ा परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा
Nothing Phone 3 Triple Camera Setup
उसके बाद अगर हम कैमरा की बात करें तो आज तक आपको नथिंग की तरफ से जो भी स्मार्टफोन देखने को मिल रहा है आपको हर एक स्मार्टफोन के अंदर आपको एक ही तरह का कैमरा सेटअप दिया गया था लेकिन Nothing Phone (3) के अंदर आपको थोड़ा सा अलग कैमरा सेटअप देगा बताया जा रहा है कि इसके अंदर आपको ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगा
जिसके अंदर आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 32 मेगापिक्सल का टेली फोटो लेंस देखने को मिलेगा सेल्फी कैमरा की बात करें तो सामने की तरफ आपको Nothing Phone (3) के अंदर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो आपको 4k का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसी के साथ आपको प्राइमरी कैमरा के अंदर आपको OIS भी दिया जाएगा
Nothing Phone 3 डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
उसी के साथ अगर हम डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो भाई नथिंग अपने डिजाइन के मामले में बहुत ही तगड़ा काम करता है और नथिंग को अपने डिजाइन के लिए जाना जाता है क्योंकि इसके अंदर भी आपको मेटल फ्रेम के साथ ग्लिम इंटरफेस देखने को मिलेगा उसी के साथ ये स्मार्टफोन आपको ट्रांसपेरेंट बैक के साथ देखने को मिलेगा
Nothing Phone 3 Display
और डिस्प्ले की बात करें तो इसके अंदर आपको एक 6.7 इंचे का फुल एचडी प्लस फ्लैट AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसके अंदर आपको 120Hz का हाईयर रिफ्रेश रेट दिया जाएगा ऊपर से ये HDR10+ सर्टिफाइड डिस्प्ले होगा और डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के बारे में बात करें तो
इसके अंदर आपको कॉर्निंग गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा और पीछे की तरफ भी आपको ग्लास बैग देखने को मिलेगा और बायोमैट्रिक्स की बात करें तो डिस्प्ले के अंदर ही आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट देखने को मिलेगा
Nothing Phone 3 RAM & Storage
वेरिएंट्स की बात करें तो शायद ये स्मार्टफोन आपको दो वेरिएंट के साथ देखने को मिल सकता है जो कि है 8gb Ram 128gb स्टोरेज और 12gb Ram 256gb स्टोरेज यहां पर आपको LPDDR5X Ram और UFS 4.0 स्टोरेज टाइप देखने को मिलेगा
Nothing Phone 3 Big Backup Battery
बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो Nothing Phone (3) के अंदर आपको शायद 5000mAh का बहुत ही तगड़ा बैटरी दिया जा सकता है और ये जो बैटरी होगा ये आराम से आपको 1 डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप निकाल के दे देगा लेकिन उसी के बीच में ही अगर आपका बैटरी का भी डिस्चार्ज हो गया तो आपको नथिंग की तरफ से 100 वाट का सुपर फास्ट चार्जर दिया जाएगा ऊपर से ये जो स्मार्टफोन होगा ये 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा
Nothing Phone 3 Other Future
उसके बाद आपको कोई भी 3.5mm हेडफोन जैक देखने को नहीं मिलेगा ऑडियो आउटपुट की बात करें तो इसके अंदर आपको डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया जाएगा और ओवरऑल बात करें तो नो डाउट अभी तक जो लीक्स और रूमर्स बाहर निकल कर आए हैं अगर सचमुच उसी तरह ये स्मार्टफोन देखने को मिल गया तो Nothing Phone (3) के अंदर बहुत ही अच्छा स्पेक्स देगा
Nothing Phone 3 Indian Price
Nothing Phone (3) का प्राइस पॉइंट के अगर बात करें तो अभी तक स्मार्टफोन काप्रिंस पॉइंट के बारे में कोई लिख और रयूमर्स बाहर निकाल कर नहीं आया इसका अंदाज लगाया जा रहा है कि 45k से लेकर 50k तक इसकी प्राइस पॉइंट होने वाला है
हमने इस आर्टिकल में Nothing Phone 3 Launch Date in India और Specification सारी जानकारी बताये है, अगर आपको इस लीक्स और रूमर्स में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M15 5G Launch Date In India, India Price, Specifications, Camera, Processor, Display
1 thought on “Nothing Phone 3 All Specs, Launch Date & First Look Leak!”