Motorola G64 5G-Official Launch | Specs | Price in india

फाइनली Moto G64 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट निकलकर सामने आ चुकी है और यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट के अंदर 16 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है स्मार्टफोन के रिगार्डिंग एक प्रोमो पेज भी टीच किया गया है

जिससे स्मार्टफोन के काफी सारे स्पेक्स और डिजाइन वगैरह की इंफॉर्मेशन हमें मिली है आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में इसकी डिज़ाइन के बारे में इसके अलावा हम बात करेंगे कि यह स्मार्टफोन आपको इंडियन मार्केट के अंदर किस प्राइसिंग पर देखने को मिल सकता है

Moto G64 5G
___Moto G64 5G

Moto G64 5G Highlight Spec…

  • IP52 Water-repellent design
  • IPS LCD| 120Hz refresh rate
  • 6.5″ display Full HD+ (2400 x 1080)
  • Battery Size 6000mAh
  • RAM: 12GB and 8GB Storage:128GB/256GB* built-in* | up to 1TB microSD card* expandable
  • MediaTek Dimensity 7025 processor with 2.5GHz octa-core CPU

जैसा कि आप सबको मालूम है कि अभी हाल ही में motorola के तरफ से motorola edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट के अंदर लॉन्च किया गया था और अब motorola के G सीरीज मार्केट के अंदर आने वाला है आप बात कर लेते हैं moto G64 5G स्मार्टफोन की सभी फीचर्स के बारे में और देखते हैं की कैसा स्मार्टफोन आप सबके लिए रहने वाला है

Moto G64 5G Official Specifications

Category Specification
Display 6.5-inch IPS LCD Screen
1080 x 2400 pixels
450 ppi
1300 nits brightness
120Hz Refresh Rate
240Hz Touch Sampling Rate
Punch Hole Display
Camera 50MP + 8MP Dual Rear Camera with OIS
1080p@ 60fps FHD Video Recording
16MP Front Camera
Technical Mediatek Dimensity 7025 Processor
2.8 GHz Octa-Core Processor
8GB RAM
256GB Inbuilt Memory
Connectivity 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
USB-C v2.0
IR Blaster
Battery 6000mAh Battery
33W Fast Charging
10W Reverse Charging

 

Moto G64 5G पॉलीकार्बोनेट डिजाइन

इस फोन की जो डिजाइन है वो निकल कर सामने आ चुकी है इसके बैक साइड में गाइस आपको पॉलीकार्बोनेट की बॉडी देखने को मिलती है साथ ही ड्यूल कैमरा सेटअप फ्लैश लाइट के सपोर्ट के साथ में यहां पर दिया गया है वहीं फ्रंट साइड की बात करते हैं तो फ्रंट साइड में आपको एक बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है जो कि पंचल के कटआउट के साथ में आएगी तो ओवरऑल स्मार्टफोन का डिजाइन काफी बढ़िया रहने वाला है काफी कमाल की हैंड फीलिंग यहां पर आपको मिल जाएगी

Moto G64 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले

बात करते हैं स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में तो यहां पे आपको 6.5 इंचे की एक आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो कि 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ में आएगी साथ ही फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट यहां पर आपको मिल जाएगा तो ब्राइटनेस और कलर्स वगैरह डिस्प्ले में काफी बढ़िया रहने वाले हैं अगर आपको वीडियो कंटेंट वगैरह देखने का ज्यादा शौक है तो डेफिनेटली यहां पर आप काफी कमाल का भी एक्सपेंस एक्सपेक्ट कर सकते हैं

Moto G64 5G स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस

बात करते हैं स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस के बारे में तो ये वर्ल्ड का पहला स्मार्टफोन होने वाला है जिसमें moto की तरफ से Dimensity 7025 चिपसेट देखने को मिलेगा इस चिपसेट का Antutu स्कोर लग 45 लाख से भी ज्यादा आता है तो गेमिंग वगैरह यहां पर आप काफी अच्छी कर सकते हैं इसके अलावा यहां पर आपको 12gb तक की रैम देखने को मिलेगी जो कि 256gb तक की स्टोरेज के साथ में आएगी तो ओवरऑल आपका कोई भी टास्क हो आप इजली यहां पर कंप्लीट कर सकते हैं

Moto G64 5G स्मार्टफोन के कैमरा 

बात करते हैं स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप के बारे में तो यहां पे गाइस आपको रियर साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका मेन सेंसर रहेगा 50 मेगापिक्सल का जो कि OIS के सपोर्ट के साथ में आएगा साथ ही 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी यहां पर आपको मिल जाएगा

वहीं स्मार्टफोन के अगर फ्रंट कैमरे के बारे में बात करें तो फ्रंट में आपको एक पंचुल का कटआउट दिया गया है जिसमें 16 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा आपको देखने को मिल जाएगा जिससे काफी कमाल की सेल्फीज और वीडियो कॉलिंग वगैरह आप कर सकते हैं

Moto G64 5G स्मार्टफोन के बैटरी और चार्जर

बात करते हैं स्मार्टफोन के बैटरी डिपार्टमेंट के बारे में तो यहां पे आपको 6000mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो कि 33 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आएगी तो बैटरी काफी बड़ी है तो बैटरी बैकअप काफी बढ़िया मिलने वाला है इसके साथ ही 33 वाट की फास्ट चार्जिंग है तो जल्दी स्मार्टफोन को चार्ज भी यहां पर आप कर सकते हैं

Moto G64 5G स्मार्टफोन के कुछ और फीचर्स

स्मार्टफोन के कुछ और फीचर्स के बारे में बात करते हैं तो यहां पर आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट साइड माउंटेन दिया गया है साथ ही ड्यूल स्पीकर्स और ip52 की रेटिंग भी यहां पर आपको मिलती है इसके अलावा यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स android14 पर वर्क करेगा जिसमें 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी आपको दिया जाएगा

Moto G64 5G स्मार्टफोन की प्राइसिंग और लॉन्च डेट

बात करते हैं स्मार्टफोन की प्राइसिंग के बारे में तो फोन की प्राइसिंग होने वाली है अप्रॉक्स 15000 के आसपास इसके साथ ही ये स्मार्टफोन 16 अप्रैल को इंडियन मार्केट के अंदर लॉन्च किया जाएगा यह थी सारी इंफॉर्मेशन moto G69 स्मार्टफोन की

Note: अगर आप लोग को यह आर्टिकल पसंद आए तो जरूर इसे शेयर कर दीजिए और Breking News24 के साथ जुड़े रहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *