Dhruv Rathee’s new video viral
Dhruv Rathee New Video: ध्रुव राठी का नया धमाका नई वीडियो में मोदी की नकल उतारते हुए क्या बोले ध्रुव राठी आखिर यह लड़का चाहता क्या है यहां हमारे मोदी जी दिन-रात एक करते हुए चुनाव प्रचार कर रहे हैं चुनाव की तैयारी कर रहे हैं देश में माहौल बना रहे हैं और यह ताबड़ तोड़ वीडियो पर वीडियो बना रहा है
अभी पिछली वीडियो से आईटी सेल उभरा नहीं था कि कुछ घंटे पहले ध्रुव राठी की इस वीडियो ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है हालत ये है कि वीडियो अपलोड की गई की ही चर्चा है ध्रुव राठी एक बार फिर से ट्रेंड करने लगे हैं
Dhruv Rathee New Video में ऐसा क्या बोला है आईटी सेल वालों के
तो सवाल ये कि इस वीडियो में ध्रुव राठी ने ऐसा क्या बोला है कि आईटी सेल वालों के होश फाख्ता होने वाले हैं और क्या वाकई में मोदी की मिमिक्री करते हुए ध्रुव राठी ने मोदी जी को आईना दिखाया है
सबसे पहले मैं आपको बताती हूं कि इस वीडियो ने कैसा तहलका मचाया है मात्र कुछ घंटे हुए हैं इस वीडियो को अपलोड किए 13 घंटे हुए हैं ध्रुव राठी को इस वीडियो को अपलोड किए और 39 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं हो सकता है कि जब मेरी ये वीडियो आप तक पहुंचे तो यह आंकड़ा 40 लाख तक हो जाए
My new video on MSP and #Farmers Protest
Understand in detail about the economic viability of farming nowadays
👇https://t.co/1U3WIe4kUT— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) March 13, 2024
तो आखिर ऐसा क्या है इस वीडियो में कि मात्र 13 घंटे के अंदर करीब-करीब 40 लाख लोग इस वीडियो को लगातार ना केवल देख रहे हैं बल्कि इसके छोटे-छोटे क्लिप्स शेयर कर रहे हैं सोशल मीडिया में इस वीडियो में ध्रुव राठी ने उस मुद्दे को उठाया है जिस मुद्दे को लेकर लगातार मीडिया पर चर्चा होती रही मीडिया पर बात हो रही
लेकिन उस वीडियो की गहराई तक उस मुद्दे की गहराई तक कोई भी नहीं गया इतनी गहराई तक ध्रुव राठी इस वीडियो में उस मुद्दे पर गए हैं कि वरिष्ठ पत्रकार
और देश के जानेमाने अजीत अंजुम ने भी ध्रुव राठी की इस वीडियो की तारीफ करते हुए लिखा है
किसानों के आंदोलन और एमएसपी की मांग पर ध्रुव राठी का शानदार और असरदार वीडियो देखिए और लोगों को दिखाइए बधाई ध्रुव तो जैसा कि आप समझ ही गए होंगे ध्रुव राठी के इस वीडियो पर खास फोकस है किसानों के उस मुद्दे को लेकर जिसको लेकर लगातार ये कहा जाता है कि किसानों की मांग बेमानी है एमएसपी की लीगल गारंटी इस वीडियो का नाम रखा गया है ब्लैकमेल
लेकिन इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे किसानों को जाने-अनजाने ब्लैकमेल किया जाता है और जब वोह अपने हक की आवाज उठाते हैं तो उनसे कहा जाता है कि बाप रे अगर इनको एमएसपी की गारंटी दे दी तो देश की लुटिया डूब जाएगी देश का खजाना खाली हो जाएगा 10 लाख करोड़ का भार देश पर पड़ जाएगा ध्रुव राठी ने इस झूठ का पर्दाफाश किया है
इस वीडियो में और बताया कि ये 10 लाख करोड़ का जो आडंबर फहराया जाता है वो एकदम प्रोपेगेंडा है बल्कि ये भी बताया है कि कैसे कॉर्पोरेट के साथ मिलकर किसानों को तबाह करने की साजिश की जा रही है बार-बार ध्रुव राठी ने इसमें अडानी ग्रुप का जिक्र किया है जी हां इस वीडियो में अडानी ग्रुप का जिक्र करते हुए बताया गया है कि
कैसे कॉर्पोरेट की साट घट में किसान को कॉर्पोरेट के हाथ एक तरह से मजबूर कर किया जा रहा है कि वह या तो उनको अपना माल बेचे या फिर बर्बाद हो जाए यही नहीं 17 मिनट के आसपास अगर इस वीडियो में आप आते हैं तो मोदी जी की मिमिक्री करते हुए भी ऐसा लग रहा है कि ध्रुव राठी नजर आ रहे हैं
क्योंकि मोदी जी ने 2014 से पहले एमएसपी की लीगल गारंटी की बात कही थी और एमएसपी पर तमाम तरह बड़ी-बड़ी बातें कही थी और वो वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है वही वीडियो दिखाते हुए जैसे मोदी जी भाइयों और बहनों बोलते हैं उसके अंदाज में राठी ने भी भाइयों और बहनों बोलते हुए बताया कि वो मोदी जी जो 2014 से से पहले एमएसपी की वकालत किया करते थे
बताया करते थे कि एमएसपी कितना जरूरी है देश के लिए वही भूल गए कि एमएसपी की लीगल गारंटी का वादा तो उन्हीं का था वही वादा किसान दोहरा रहे हैं तो किसानों के आगे एक तरह से देश के अंदर एक नया बॉर्डर खड़ा कर दिया गया है तो सवाल ये कि आईटी सेल क्या ध्रुव राठी की इस वीडियो से उभर पाएगा
आईटी सेल बेचारा क्या-क्या करें अभी तो बीजेपी के लिए माहौल बनाना है मोदी जी के लिए वैसे भी whatsapp मैं तमाम तरह के वीडियो शेयर करने हैं ऊपर से बैक-बैक ध्रुव ध्राठी की वीडियोस हे भगवान कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है और ध्रुव राठी है कि मानने को राजी नहीं
यह भी पढ़ें:
1 thought on “Dhruv Rathee New Video सुपरहिट, Modi की नकल उतारते क्या बोले?”