Ram Navami | Ram Navami Kab Hai
Ram Navami 2024: रामनवमी (Ram Navami) को राम जयंती (Ram Jayanti) भी कहते हैं. जिसके पीछे की वजह ये है कि त्रेतायुग (Tretayug) में चैत्र शुक्ल नवमी (Chaitra Sukla Navami) को प्रभु श्रीराम (Prabhu Sriram) का जन्म हुआ था.धर्म ग्रंथों और विद्वानों के मुताबिक इस साल राम नवमी पर पूरे दिन रवि योग बन रहा है.
सूर्यवंशी राजा राम (Suryavanshi Raja Ram) के दिन पर ये योग बेहद शुभ माना जा रहा है. लेकिन लोगों के बीच एक बात को लेकर कन्फ्यूजन है कि रामनवमी आखिर है कब (Ram Navami Kab hai). कोई इसकी तारीख 16 अप्रैल को बता रहा है तो कोई 17 अप्रैल को. (16 or 17th April) तो चलिए जानते हैं हिंदू पंचांग (Hindi Panchang) के मुताबिक साल 2024 की रामनवमी कब है.
Chaitra Navratri 2024 Kab Se Hai | Chaitra Navratri 2024 Date Time | Kalash Sthapna Muhurat https://t.co/Og0jnc7hol
🌺JAI MATA DI🌺 #navratri #navratrispecial #navratri2024 #jaimatadi #matarani #jaimatadibolochallenge #durga #navarathri #navratrifestival
— Astro Devam (@AstroDevam) April 6, 2024
Ram Navami 2024 16 अप्रैल को मनाई जाएगी या फिर 17 अप्रैल को
क्योंकि हिंदू धर्म समूह के अनुसार भगवान का जन्म त्रेता युग में चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था इसी दिन राम नवमी का त्योहार बाराओ धूम से माना जाता है उसी दिन उनकी तिथि कि चैत्र निश्चित की जाती है। रामनवमी शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाई जाती है
लेकिन जहां तक दुनिया की बात है तो अंग्रेजी कैलेंडर को लेकर लोगों में कोई भ्रम नहीं है, यह अपरिहार्य था क्योंकि अयोध्या में ही भगवान राम का उनके तीनों भाइयों सहित पालन-पोषण हो रहा था और वह भी तब जब भगवान राम अयोध्या के राजा थे। वहाँ। अयोध्या में राम नवमी विशेष है लेकिन इस बार राम नवमी का उत्सव हर आशा और रामला के मंदिर में भगवान के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए इस साल धूमधाम से मनाया जाता है।
Ram Navami 2024 इस बार कब होगी?
आइए अब जानते हैं कि वैदिक पंचांग के अनुसार आखिरी राम नवमी इस बार कब होगी चैत्र शुक्ल नवमी तिथि 16 अप्रैल को दोपहर 1:23 बजे शुरू होगी फिर 17 अप्रैल को दोपहर 3:14 बजे होगी इसी तरह भक्स तिथि मनार रामनवमी का तौहार 17 तारीख है अप्रैल को मनाया जाबे सेहिन राम चैत्र नवरात्रि भी नवमी के दिन समाप्त हो रही है, हिंदू पंचांग में उसी दिन नवरात्रि को गो भारत को व्रत समाप्त होता है, इस वर्ष रामनवमी के दिन रवि योग लिखा गया है, इस बार भगवान राम का जन्मोत्सव रवि योग में ही मनाया जाएगा
Ram Navami 2024 शुभ मुहूर्त
जहां तक रामनवमी के शुभ मुहूर्त की बात है 17 अप्रैल को सुबह 11:03 मिनट से लेकर दोपहर 1:38 मिनट तक है यानी इसी मुहूर्त में भगवान राम की पूजा की जाएगी बताया यह भी जा रहा है कि 17 अप्रैल को ही 12:21 मिनट पर भगवान राम के जन्मोत्सव का समय भी है वहीं जहां तक इस रामनवमी के चौघड़िया मुहूर्त की बात है वह सुबह 7:34 मिनट से शुरू होकर परिवर्तित होते हुए शाम के 5:10 मिनट तक रहेगा
बता दें कि हिंदू पंचांग के मुताबिक चौघड़िया मुहूर्त में चार मुहूर्त होते हैं तो अब रामनवमी की तारीख को लेकर आपका कंफ्यूजन दूर हो गया होगा
बता दें कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी हिंदू पंचांग के जानकारों के जानकारी पर आधारित है ऐसे में किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले आप अपने जानकार की सलाह जरूर ले
निष्कर्ष: रामनवमी सिर्फ एक त्योहार नहीं है; यह धर्मपरायणता, साहस और भक्ति का उत्सव है। यह व्यक्तियों को नैतिक मूल्यों को बनाए रखने और भगवान राम की तरह सेवा और धर्मपरायणता के लिए समर्पित जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। जैसे ही हम भगवान राम की दिव्य महिमा का आनंद लेते हैं, आइए हम उनकी करुणा, ईमानदारी और विनम्रता की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाएं। यह राम नवमी हमारे दिलों और आत्माओं को दिव्य आशीर्वाद और शाश्वत आनंद से रोशन करे।
यह भी पड़े: Best All-in-One PC in 2024 | 30 से 40000 के कम बजट में मिलेगा यह कंप्यूटर जाने कैसा होगा मॉडल और फीचर