Nothing Phone 3 Launch Date in India: Nothing की तरफ से एक नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3 काफी जल्दी इंडिया में लॉन्च होने वाला है और इस स्मार्टफोन की लगभग सारी डिटेल सामने आ चुकी है तो आज के इस वीडियो में हम फुल डिटेल में बात करेंगे कि नथिंग फो 3 में हमें क्या कुछ कब तक और किस प्राइस प देखने को मिलने वाला है
स्टार्ट करते हैं स्मार्टफोन के डिस्प्ले पार्ट से तो आपको इसमें 6.8 इंचे की 1.5k लेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो कि आपको 120Hz के हाईयर रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलने वाली है 360Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने को मिले 12bit के कलर देखने को मिलने वाले हैं 2000nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी HDR10+ सपोर्ट देखने को मिलेगा एंड गोला ग्लास विक्टर्स का प्रोटेक्शन देखने को मिलने वाला है तो ओवरऑल डिस्प्ले स्पेक्स हमें अच्छे देखने को मिलते हैं
बात करते हैं परफॉर्मेंस की तो जब नथिंग ने मार्केट में एंट्री मारी थी फोन 1 के साथ उसमें एक मिड रेंज वाला प्रोसेसर यूज किया था जिस जिसको लोगों ने काफी क्रिटिसाइज भी किया पर फोन 2 में उन्होंने एक फ्लैगशिप प्रोसेसर को यूज किया जो कि था Snapdragon 8+ Gen 1 और इसी तरह फोन 3 के अंदर भी एक फ्लैगशिप प्रोसेसर यूज किया जाएगा और वो होगा Snapdragon 8+ Gen 2 के मामले में कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली आपको फोन 3 के अंदर
8GB रम 256GB स्टोरेज एंड 12GB रम 512GB स्टोरेज और साथ ही 16GB रम 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट भी देखने को मिलेंगे एंड इसमें आपको LPDDR5X रम एंड UFS4.0 स्टोरेज आपको इसमें देखने को मिलने वाली है तो ओवरऑल दोस्तों परफॉर्मेंस पार्ट में भी आपको कोई भी कमी रहने वाली नहीं है
और नेक्स्ट हम स्मार्टफोन के कैमरा पार्ट की बात करें तो आपको इसमें 200 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें कि 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंड 200 मेगापिक्सल का टेली फोटो सेंसर देखने को मिलने वाला है और साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा ओवरऑल दोस्तों कैमरा एक्सपीरियंस भी आपका काफी ज्यादा बेस्ट रहने वाला है
और नेक्स्ट हम स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप की बात करें तो आपको इसमें 5000mAh की एक पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी और साथ ही 80 वाट का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट रहने वाला है तो 5000mAh की एक बड़ी बैटरी साथ ही 4mm एक एनर्जी एफिशिएंट चिपसेट लेट डिस्प्ले है तो ओवरऑल दोस्तों कॉमिनेशन काफी अच्छा है तो बैटरी बैकअप में भी आपको कोई भी कमी रहने वाली नहीं है
अगर प्राइस इंक्रीज नहीं होती तो बाकी नथिंग का जो सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस रहता है पर्सनली मुझे बहुत पसंद आता है बिल्कुल क्लीन और अच्छी खासी कस्टमाइजेशन नथिंग OS2 में तो बहुत ही मजेदार मजेदार कस्टमाइजेशन डाल द है नथिंग नहीं पर इस फोन के अंदर नथिंग OS3 मिलेगा और साथ में android14 होगा आउट ऑफ द बॉक्स और जैसा कि आपको पता है नथिंग अपने फस को जुलाई के महीने में लॉन्च करता है
ये फोन भी जुलाई में ही लॉन्च होगा तो अभी इसको काफी टाइम है और बहुत सारी लीक्स आना बाकी है स्मार्टफोंस की अभी तो ये इनिशियल कुछ लीक्स आई है जो मैं आपको बता रहा हूं तो मेरे हिसाब से अगर आप फोन 1 यूज कर रहे हो नथिंग का तो आपको फोन 3 के लिए वेट कर लेना चाहिए फोन के मुकाबले में ये अच्छे खासे अपग्रेड के साथ आएगा और फोन 2 के मुकाबले में उतने ज्यादा अपग्रेड्स आपको नहीं देखने को मिलेंगे इसके अंदर
एक और अच्छी चीज इस फोन के अंदर मिलेगी ip68 की रेटिंग पिछली बार ip54 की रेटिंग दी थी नथिंग ने फोन 1 के अंदर हम स्मार्टफोन के प्राइसिंग की बात करें तो जो इसके रूमर आ रहे हैं उसके अकॉर्डिंग स्मार्टफोन की स्टार्टिंग प्राइस आपको 42999 के अराउंड हमें देखने को मिलेगी जो कि स्पेक्स के अकॉर्डिंग प्राइसिंग तो अच्छी ही है
नथिंग जो है उसका सभी फोन साल के जुलाई महीने में लांच करता है तो नथिंग थ्री फोन 3 भी जुलाई महीने में लांच होने वाली है