Jamtara Train Accident 12 लोगों की मौत
Jamtara Train Accident: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दर्दनाक हादसा हो गया यहां पर जामताड़ा में ट्रेन से कटकर 12 लोगों की मौत की खबर है आंग एक्सप्रेस में आ की खबर के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई ट्रेन से कूदने के बाद दूसरी ट्रेन से लोगों को कुचल दिया झाझा आसनसोल ट्रेन की चपेट में यात्री आ गए हैं
जहां पर अचानक पहले एक ट्रेन में आग लगती है जिसके बाद यात्रियों में भगदड़ मच जाती है और उसी वक्त दूसरी ट्रेन वहां से गुजरती है और उसी के नीचे कटकर 12 लोगों की मौत हो गई
झारखंड |
जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन ने 12 यात्रियों को कुचल दिया।
अमृत काल में एक के बाद एक हो रहे रेल हादसे
ये रेल मंत्रालय है या फिर हादसा मंत्रालय है भाई हर तीसरे दिन खबर आ जाती है।
किसी में ड्राइवर नही तो किसी में इंजन ही गायब है। #Jharkhand… pic.twitter.com/aKoal04Ifi
— Vipin Patel (@ImVipinPa29) February 28, 2024
Jamtara Train Accident: ट्रेन में आग लगने का अफवाह से भगदड़, दूसरी गाड़ी की चपेट में आए
देश में इन दिनों भले ही बुलेट ट्रेन का इंतजार किया जा रहा हो लेकिन जो हमारी पारंपरिक जो ट्रेनें हैं एक्सप्रेस और मेल ट्रेन उनकी हालत बेहद खराब है और एक बार फिर से एक बड़ी दुर्घटना सामने आई यह झारखंड से बड़ी घटना आई है जहां जामताड़ा के काला झरिया रेलवे स्टेशन के पास एक घटना हुई है
जिसमें 12 ट्रेन यात्रियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है दरअसल बीते कई दिनों से लगातार कभी ट्रेन ट्रेनों में एक्सीडेंट कभी ट्रेनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं और एक बार फिर से आग लगने की अफवाह ट्रेन में उड़ी और उसके बाद कुछ लोग नीचे कूद गए
नीचे कूदने के बाद दूसरी लाइन से आने वाली ट्रेन की चपेट में आ गए और यह दुखद हादसा हो गया है दरअसल इस पूरी घटना में यानी जामताड़ा की जो घटना है उसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई मौत की सही संख्या की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन बता बताया जा रहा है कि 12 लोगों की जान जा चुकी है
दो लोगों के शव को अस्पताल भेजा जा चुका है मौके पर मेडिकल टीम एंबुलेंस की टीम पहुंच चुकी है राहत बचाव कार्य शुरू हो चुका है दरअसल ये पूरी घटना झारखंड के जामताड़ा शहर के पास हुई जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच कई यात्रियों के ऊपर ट्रेन चढ़ गई और ट्रेन ने उन्हें काट दिया इस हादसे में 12 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए
कहा जा रहा है कि सभी की मौत हो गई है लेकिन फिलहाल दो लोगों के शौ बरामद हुए हैं दरअसल अंधेरा होने की वजह से अभी भी जान गवाने वालों की संख्या क्लियर नहीं हो पा रही है और राहत बचाव कार्य के अलावा शवों को तलाशने का भी काम जारी है दरअसल अंधेरी की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी देरी हो रही है
यह पूरी घटना तब हुई जब डाउन लाइन में बेंगलुरु यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी इसी बीच लाइन के किनारे गिट्टी डाली जा रही थी डस्ट ड़ रहा था डस्ट को देखकर चालक को अंदेशा हो गया कि शायद ट्रेन में आग लगी है और धुआ निकल रहा है इस वजह से ट्रेन को रोकते ही यात्री भी उतर गए
इसी बीच अप में आ रही एक ट्रेन की चपेट में कई यात्री आ गए जिनकी हादसे में मौत हो गई दरअसल एक बात और कही जा रही है कि ट्रेन में आग लगने की आशंका भी जताई गई जिसके चलते यात्रियों में भगदड़ हुई और वह लोग जिस ट्रेन में सवार थे उससे उतर कर के नीचे आ गए और उसके बाद दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए हालांकि मौके पर एंबुलेंस और तमाम जो सहयात्री हैं उन लोगों ने राहत बचाव कार्य करना शुरू कर दिया है
तमाम लोगों को उठा कर के अस्पताल भेजने का काम किया जा रहा है लेकिन अभी भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है वहीं घटना को लेकर के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और मेडिकल टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है जिला अस्पताल में भी डॉक्टरों को बुला लिया गया है
और जिले में इमरजेंसी घोषित करते हुए रूट को भी क्लियर करा लिया गया है और सही आंकड़े और सही जानकारी का अधिकारियों को भी इंतजार है वन इंडिया ने कुछ अधिकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन किसी ने भी अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है फिलहाल प्रशासन की सही पुष्टि और सही जानकारी का इंतजार किया जा रहा है लेकिन यह बड़ी घटना सामने आ रही है
Also Read: PM Kisan Samman Nidhi16 Installment: इन किसानों के खाते में नहीं मिलेगा किसान निधि की 16वीं किस्त